क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Positive India: अब हर सफर होगा यादगार क्योंकि डिब्बे होंगे शानदार..

Google Oneindia News

अंकुर शर्मा

सीनियर सब-एडिटर, वनइंडिया
सीनियर सब-एडिटर, वनइंडिया वनइंडिया वनइंडिया लेखक परिचय- मैं वनइंडिया में सीनियर सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। मैं बेहद सकारात्मक यानी पॉजिटिव सोच रखती हूं ओर उसी सोच से मैं अपने भारत को देखती हूं। इस कॉलम Positive India में मेरा लक्ष्य है अपने पाठकों के सामने एक सकारात्मक भारत की तस्वीर पेश करना। यह एक छोटा सा कदम है लोगों में सकारात्मक ऊर्जा को प्रवाहित करने का।

आज Positive India कॉलम के तहत हम बात करेंगे भारतीय रेल की। जिसके बारे में भारत सरकार ने काफी गंभीर फैसले किये हैं। हालांकि फैसले और वादों की बातें इतनी बार हो चुकी हैं जिसकी वजह से लोग अब इन बातों पर भरोसा करते हुए थोड़ा हिचकिचाते हैं या फिर यूं कह सकते हैं कि इन वादों पर से लोगों का एतबार उठ चुका है।

Positive India: इंडिया को तरक्की के लिए चाहिए High-way भी I-way भी

लेकिन लोगों को इन बातों पर से भरोसा ना उठे इसके लिए रेल मिनिस्ट्री 9 और 10 अक्टूबर को दिल्ली में एक प्रेस वार्ता करने जा रही है जिसमें कि फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, चीन समेत कई देशों के डिजाइनर्स और एक्सपर्ट्स शामिल होंगे। इस वार्ता का टॉपिक है इनोवेशन, कम्फर्ट और सेफ्टी, जिसके तहत देश के देश के 62 हजार कोचों को कैसे विश्व स्तरीय सुविधा से लैस किया जाए पर विचार होगा।

सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारत का

विश्व का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारत का है लेकिन आज भी कई जगह यह बदहाली का शिकार है। देश का हर वर्ग ट्रेन में सफर करता है इसलिए इस व्यवस्था को सबसे चुस्त-दुरूस्त होना चाहिए लेकिन अफसोस यह व्यवस्था देश में उपेक्षा और संसाधनों की कमी का शिकार है? इसलिए अब इसे हाईटेक बनाने का प्लान किया जा रहा है क्योंकि अगर रेल के जरिये आवागमन में सरलता होती है तो लोगों को अपने जीवनयापन में दिक्कत नहीं होगी।

क्या है इनोवेशन, कम्फर्ट और सेफ्टी?

इनोवेशन, कम्फर्ट और सेफ्टी का मतलब ट्रेन और रेलवे को कोचों को हाई-टेक करना है। इसके मुताबिक अब आपको ट्रेन में अगले दो सालों के अंदर निम्नलिखित सुविधाएं मिलेंगी।

  • पारंपरिक डिजाइन वाले टॉयलेट्स की जगह वैक्युम टॉयलेट्स ताकी पानी वेस्ट ना हों।
  • पुराने और पारंपरिक डिजाइन वाले टॉयलेट्स को बायो-टॉयलेट्स से बदला जाएगा।
  • रेल कोच में पीने का ठंडा साफ पानी
  • चाय और कॉफी वेंडिंग मशीनों से मिला करेगी
  • पैंट्री कार में बुफे सिस्टम वाला डाइनिंग लाउंज होगा
  • कोच की नई डिजाइन, सीटें नयी और आरामदायक होंगी।
  • रेल के डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
  • अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों को पहले से बेहतर बनाया जायेगा।
  • ट्रेन के डिब्बों का कलर और सजावट साइकोलॉजिक्ल प्वाइंट से तैयार किये जायेंगे।

प्रगति का पहला उदाहरण पीआईएस

  • दिल्ली आगरा के बीच जल्दी ही शुरू होने वाली देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम लगाया गया है।
  • इसमें ट्रेन अगले स्टेशन पर कब पहुंचेगी, उसका वक्त डिस्प्ले होगा।
  • इस ट्रेन के 17 कोच नॉर्दन रेलवे को सौंप दिए गए हैं।
  • नवंबर-दिसंबर में ट्रायल के बाद ये ट्रेन शुरू हो जाएगी।
  • इसका किराया शताब्दी से भी ज्यादा होगा।

कुछ महंगी और लांग रूट वाली गाड़ियों से शुरूआत

हालांकि अभी यह सारे नियम महंगी और चुनिंदा ट्रेनों के लिए है लेकिन रेलवे मंत्रालय आम जनता के लिए भी काफी सजग है और वो सीसीटीवी, इंटरनेट जैसी सुविधायें हर डिब्बे पर लागू करेगी। अगर मंत्रालय का प्लान पूरी तरह से क्रियान्वित होता है तो भारतीय रेल के लग्जरी डिब्बों की सूरत कुछ इस तरह से होगी।

पॉजीटिव इंडिया

हर नये आइडिया को यथार्थ में बदलने में शुरूआत में काफी दिक्कतें आती हैं, हालांकि सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाएं काफी महंगी और लंबी-चौड़ी हैं लेकिन अगर इन्हें नियमबद्ध तरीके से गंतव्य तक पहुंचाया जाये तो कि हर किसी का सफर काफी सुहाना हो जायेगा लेकिन सुहाने सफर को यादगार बनाने के लिए आपको और हमको भी सजग होना होगा और यह समझना होगा कि जिस तरह से आपका घर आपके लिए अनमोल है उसी तरह से भारतीय रेलवे भी आपकी धरोहर है जिसको साफ रखने की, संवारने की और संभालने की जिम्मेदारी आप पर भी है।

Comments
English summary
Indian Railways will soon be giving its trains a makeover and one that isn’t just skin deep. For the first time, colour schemes and designs are being selected based on the psychological and emotional impact they would have on passengers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X