क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वर्ल्‍ड कैंसर डे: करिए चंदन की मदद, ताकि देश को मिल सके एक और जाबांज आईएएफ ऑफिसर

By Dr Anantha Krishnan M
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आज वर्ल्‍ड कैंसर डे है और एक ऐसा दिन जब आपको उन लोगों की मदद के लिए आगे आने की कोशिश करनी चाहिए जो इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। इस मौके पर वनइंडिया आपसे 14 वर्ष के 'फाइटरमैन' चंदन की मदद की अपील करता है। इंडियन एयरफोर्स और फाइटर जेट्स को जुनून की हद तक प्‍यार करने वाला चंदन जो कैंसर से जूझ रहा है, अगर आप उसकी मदद कर सकेंगे तो शायद इस देश को एक और जाबांज फाइटर पायलट मिल सके।

पैसे की कमी परिवार के लिए चिंता का विषय

बिहार के समस्‍तीपुर का रहने वाला चंदन का परिवार एम्‍स में उदय फाउंडेशन की मदद से उसका इलाज करा रहा है। आर्थिक तंगी से जूझता चंदन के परिवार की उम्‍मीदें आपसे जुड़ गई हैं क्‍योंकि पिछले कुछ दिनों में वनइंडिया पर चंदन के बारे में पढ़कर आपने उसके साथ खड़े होने का वादा किया था।

बुधवार को चंदन के पिता गिरीश मंडल ने वनइंडिया को बताया है कि इन हालातों में किसी भी तरह की आर्थिक मदद का स्‍वागत है। गिरीश बताते हैं कि उनके जीवन की सारी बचत अब खत्‍म हो चुकी है और उनके पास इलाज के लिए कुछ भी नहीं बचा है।

दिल्‍ली आने की वजह से अब वह अपना व्‍यवसाय भी नहीं चला पा रहे हैं। वह कहते हैं कि उदय फाउंडेशन ने ने उनकी काफी मदद की है और अभी तक कर रहे हैं। लेकिन अब पैसे की कमी उनकी एक बड़ी चिंता बन गई है।

एम्‍स के डॉक्‍टरों ने अब अपनी सारी उम्‍मीदें छोड़ दी हैं। कैंसर चंदन के पूरे शरीर में फैल चुका है और वह दर्द से बेहाल हो चुका है। हर चार घंटे में उसे मार्फिन की हैवी डोज दी जाती है।

डॉक्‍टर कलाम ने महसूस किया चंदन का दर्द

पूर्व राष्‍ट्रपति और देश के मिसाइल मैन डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम भी चंदन की कहानी और उसके दर्द को जानकर हिल गए हैं। चंदन के लिए प्रार्थना करते हुए डॉक्‍टर कलाम ने कहा, 'देश के सबसे कम उम्र के पायलट चंदन की कहानी सुनकर काफी दुख हुआ। चंदन की अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए।'

आपको बता दें कि चंदन का फाइटर जेट को करीब से देखने और जी-सूट पहनने का सपना जहां इंडियन एयरफोर्स ने पूरा किया तो वहीं एडीए ने भी उसकी एक और ड्रीम विश को पूरा किया है। एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक पीएस सु्ब्रहमण्‍यम ने चंदन के लिए लाइट कॉम्‍बेट एयरक्राफ्ट तेजस का एक मॉडल उसे गिफ्ट किया है। चंदन के लिए पूरा देश दुआएं कर रहा है।

कैसे करें चंदन की मदद

मास्‍टर चंदन कुमार
अकाउंट नंबर-600510110003936 (Savings Account)
बैंक ऑफ इंडिया
हौज खास
ब्रांच-ए-21, ग्रीन पार्क मेन
नई दिल्‍ली
110016
आईएफएससी कोड-BKID0006005

English summary
Chandan, the 14-year-old ‘young fighter’ and die-hard devotee of Indian Air Force (IAF) who is waging a valiant battle against an acute stage of cancer is in need of your help.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X