क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍यूबा जहां की अर्थव्‍यवस्‍था और शौक का जरिया है सिगार

Google Oneindia News

हवाना। पूरी दुनिया में जहां स्‍मोकिंग के खिलाफ एक मुहिम चल रही है तो वहीं दुनिया का एक देश ऐसा भी है जहां न सिर्फ अर्थव्‍यवस्‍था बल्कि यहां लोगों के उत्‍सव का जरिया यही स्‍मोकिंग यानी ध्रूमपान है।

क्‍यूबा में पिछले 18 वर्षों से सिगार फेस्टिवल का आयोजन होता आ रहा है। इस बार भी क्‍यूबा ने बड़ी शान से मशहूर सिगार फेस्टिवल आयोजन किया था। सिगार क्‍यूबा की अर्थव्‍यवस्‍था में बड़ा योगदान करता है।

क्‍यूबा के क्रांतिकार नेता, पूर्व प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति फिदेल कास्‍त्रो के निधन के साथ यह देश और यहां की कुछ खास बातें फिर से लोगों की जुबान पर हैं। आप भी जानिए क्‍यूबा की ऐसी ही एक खासियत सिगार फेस्टिवल के बारे में।

आगे की स्‍लाइड्स में इस फेस्टिवल से जुड़े कुछ खास तथ्‍यों के बारे में जानिए।

18वां क्‍यूबा सिगार फेस्टिवल

18वां क्‍यूबा सिगार फेस्टिवल

दुनियाभर के सिगार के शौकीन इस सप्ताह हबनोस सिगार फेस्टिवल के 18वें वर्जन में शामिल होने के लिए क्‍यूबा पहुंच रहे हैं। क्‍यूबा में पिछले 18 वर्षों से इस फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है।

अमेरिका से आए हैं ग्राहक

अमेरिका से आए हैं ग्राहक

मीडिया रिपेार्ट्स के मुताबिक अभी फेस्टिवल शुरू होने में समय है लेकिन इससे पहले ही बड़ी तादाद में अमेरिकी कस्‍टमर्स और सिगार के शौकीनों के शामिल होने की उम्मीद है।

अमेरिका से संबंध बहाली से फायदा

अमेरिका से संबंध बहाली से फायदा

क्‍यूबा और अमेरिका के संबंध 50 वर्षों के बाद फिर से बहाल हुए हैं। फेस्टिवल से पहले ही अमेरिका ने रिश्‍तों को सामान्य करने के लिए ट्रैवलिंग और बिजनेस पर लागू प्रतिबंधों में छूट दी है।

कितने देशों के कितने लोग

कितने देशों के कितने लोग

दुनियाभर से इस फेस्टिवल में 50 देशों के करीब 1,500 ट्रैवलर्स शामिल होते हैं।

कई तरह के कॉम्‍पटीशन

कई तरह के कॉम्‍पटीशन

पांच दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में कई तरह के कॉम्‍पटीशन रखे गए हैं। इन कॉम्‍पटीशन में कॉम्‍पटीटर को तंबाकू के बगीचों की यात्रा तो कराई ही जाएगी। साथ ही साथ सिगार की फैक्‍ट्रीज की भी सैर पर ले जाया जाएगा।

पुराने विजेताओं से होगा मुकाबला

पुराने विजेताओं से होगा मुकाबला

इस वर्ष के फेस्टिवल में जो विनर होगा उसे पिछले वर्ष के विनर्स के साथ 'मास्टर्स ऑफ मास्टर्स' के टाइटल के लिए मुकाबला करना होगा।

लगा था सिगार पर बैन

लगा था सिगार पर बैन

बिजनेस पर बैन होने की वजह से वर्ष 1962 में क्यूबन सिगार के इंपोर्ट को बैन कर दिया गया था। फेस्टिवल के समय अमेरिका में मशहूर सिगार के ब्रांड कोहिबा की 50वीं सालगिरह भी मनाई जाएगी।

सामने आएगा सिगार का नया ब्रांड

सामने आएगा सिगार का नया ब्रांड

फेस्टिवल में दुनियाभर में ला कासा डेल हबानो के 140 स्थानों पर खास तौर पर बेचे जाने वाले ब्रांड क्यूआबा को भी पेश किया जाएगा।

Comments
English summary
Cuba has a grand cigar festival which is going to start from this week.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X