क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वर्ष 2100 तक पानी में डूब जाएंगे अमेरिका के 20 लाख घर!

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वर्ष 2100 तक आते-आते अमेरिका के लाखों घर समंदर में डूब जाएंगे। समंदर का जल स्तर बढ़ने से आने वाली बाढ़ में अगले 85 सालों में 20 लाख घरों के डूबने की बात अमेरिका की रियल स्टेट डाटा फर्म जिलो ने अपनी हालिया रिसर्च रिपोर्ट में कही है।

READ ALSO: ​उत्तर कोरिया का तानाशाह ओलंपिक में पदक न जीतने वालों से कोयले की खदान में कराएगा काम

us flood

अमेरिका में लाखों लोग होंगे बेघर

जिलो की रिपोर्ट में यह है कि वर्ष 2100 तक समंदर का जल स्तर इतना बढ़ जाएगा कि बाढ़ में अमेरिका के लगभग 20 घरों के पानी में डूबने की आशंका है। इससे लाखों लोग बेघर होंगे और अरबों डॉलर की संपत्ति का नुकसान होगा।

READ ALSO: किम जोंग उन के बयान से भड़क सकते हैं अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरियाREAD ALSO: किम जोंग उन के बयान से भड़क सकते हैं अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया

फ्लोरिडा में होगी ज्यादा तबाही

रिपोर्ट के अनुसार, मैरीलैंड और वर्जीनिया के एक लाख से ज्यादा घर इस तबाही का शिकार बनेंगे। कैरोलीना के समंदर में लगभग 1,40,000 घर डूबेंगे। फ्लोरिडा में सबसे ज्यादा बर्बादी होने की आशंका है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां औसतन आठ घरों में से एक घर समंदर में डूब जाएगा।

2100 तक समंदर का जल स्तर 6 फीट बढ़ने की आशंका

इस साल के शुरुआत में ही वैज्ञानिकों ने कह दिया था कि अगर इसी रफ्तार से ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन होता रहा तो शताब्दी के आखिर तक समंदर का जल स्तर 6 फीट और बढ़ जाएगा। ग्रीन हाउस गैंसों में कमी करके और बाढ़ को रोकने के उपायों को अपनाकर इस तबाही से होने वाले नुकसान को कुछ क्षेत्रों में कम किया जा सकता है।

इस मुद्दे पर वैज्ञानिक है एकमत

समंदर का जल स्तर बढ़ने के मुद्दे पर लगभग सभी वैज्ञानिक एकमत हैं। इससे होने वाली तबाही के नुकसान को कम करने के लिए कुछ शहरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

कोलंबिया विश्वविद्यालय में सेबिन सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज लॉ के निदेशक माइकल जेर्रार्ड का कहना है, 'दुनियाभर में यह मुद्दा बहुत बड़ा बनने वाला है। हम सब ठीक-ठीक नहीं जानते कि सागर के जल स्तर बढ़ने की गति क्या होगी लेकिन इतना तो मालूम है कि यह होगा और जल स्तर बढ़ेगा ही बढ़ेगा।

जिलो ने मैप के जरिए बताया, क्या डूबेगा

जिलो की रिपोर्ट में नक्शे के जरिए यह बताया गया है कि समंदर का कौन कौन सा तट डूब जाएगा। इसके बाद जिलो ने अपने डाटाबेस का उपयोग करते हुए उन प्रोपर्टीज को चिह्नित किया है जिनको अगली शताब्दी तक जल स्तर बढ़ने से आने वाली बाढ़ से सबसे ज्यादा खतरा है।

बड़े खतरे की घंटी हैं ये आंकड़े

जिलो ने अपने आंकड़ों के जरिए यह बताया कि अगर जल स्तर छह फीट तक बढ़ा तो अमेरिका के हाउसिंग स्टॉक का 2 प्रतिशत बाढ़ की तबाही का शिकार हो सकता है। लगभग 882 बिलियन डॉलर की संपत्ति के नुकसान का आंकलन किया गया है।

अमेरिका के किस शहर में कितने घरों के डूबने की आंशका (रिपोर्ट के मुताबिक)

zillow report us flood

जिलो ने अपनी रिपोर्ट में मैप के जरिए यह दिखाया है कि शहरों के किन इलाकों में घरों को बाढ़ से खतरा है।

मियामी शहर-

miami flood

बोस्टन शहर

boston flood

होनोलूलू शहर-

honolulu flood
Comments
English summary
A research report says that by 2100, nearly two million homes will be inundated in sea due to rise in sea-level.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X