क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सैटेलाइट से देखा तो धरती पर लिखा था ABCD

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। नासा के अर्थ ऑव्‍जरवेटरी वैज्ञानिक और लेखक एडम वायॅलैंड ने नासा के ब्‍लॉग पर 26 फोटोग्राफ्स रिलीज की हैं। एडम ने इन फोटोग्राफ्स को नासा की एबीसीडी नाम दिया है।

एडम ने लिखा है कि कुछ समय पहले जब वह जंगलों में लगने वाली आगम पर एक स्‍टोरी कर रहे थे तो उन्‍होंने कनाडा के ऊपर एक सैटेलाइट इमेज पर धुंए से लिखा हुआ सी देखा।

इस बात ने उन्‍हें कभी हैरान तो कभी एक अजीब सी खुशी दी। इसके बाद उन्‍होंने नासा के सैटेलाइट का प्रयोग करते हुए अंग्रेजी में धरती पर लिखे हुए अंग्रेजी के 26 शब्‍दों को पता लगाना शुरू किया।

इसके बाद रीडर्स और अपने कलीग्‍स की मदद से कुछ फोटोग्राफ्स को इकट्ठा करना शुरू किया। जब उन्‍होंन सारे शब्‍दों का पता लगा लिया तो उन्‍होंने इनका कैप्‍शन लिखने के बारे में सोचा।

उन्‍हें जो नतीजे मिले, उसके बाद तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आप भी देखिए कैसे नासा के सैटेलाइट ने धरती पर लिखे इन 26 अक्षरों का पता सैटेलाइट के जरिए लगाया।

A for Arctic or Atlantic

A for Arctic or Atlantic

एडम ने ए को आर्कटिक और अंटारकटिका से परिभाषित किया है। साथ ही उन्‍होंने इसे वैज्ञानिक के नजरिए से एरीजोना नाम भी दिया है। तो फिर धरती पर ए के कई मायने हैं।

B for Beirut or Barcelona

B for Beirut or Barcelona

बी से धरती के कई हिस्‍सों का नाम आप ले सकते हैं जैसे बेरुत, बार्सीलोना, ब्रासीलिया।

C for carbonate

C for carbonate

एडम ने यहां पर जो फोटोग्राफ दी है वह बहरीन के एक आर्टिफिशियल आईलैंड की है। जनवरी 2011 में खींची गई इस फोटोग्राफ में रेत पर कैल्शियम कार्बोनेट से बनी हुई कई तरह की वस्‍तुएं नजर आ रही हैं।

D for Deserts and delta

D for Deserts and delta

डी से धरती पर रेत का मैदान यानी डेजर्ट, पानी की जगह या फिर डिफॉरेस्‍टेशन यानी जंगलों की कटाई हो सकता है।

E for Egypt

E for Egypt

एडम के मुताबिक धरती पर ई का मतलब अपने आप में ही दिया हुआ है अर्थ। इसके अलावा इस शब्‍द से इजिप्‍ट या अल नीनो कुछ भी हो सकता है। नासा के एक्‍यूआ सैटेलाइट से ली गई यह फोटोग्राफ न्‍यूजीलैंड के एक समुद्री किनारे की है।

F for France

F for France

यह फोटोग्राफ अगस्‍त 2 014 को ली गई थी और यह तिब्‍बत की फोटोग्राफ है। एड‍म के मुताबिक एफ से धरती पर काफी चीजें हैं।

G for glaciers

G for glaciers

यह फोटोग्राफ अप्रैल 2001 को इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन से ली गई थी और पिनाकी आईलैंड की है।

H for hurricanes

H for hurricanes

अगस्‍त 2014 में ली गई यह फोटोग्राफ साउथ वेस्‍टर्न किर्गिस्‍तान की है और आपको अंग्रेजी भाषा को अक्षर नजर आ रहा है वह दरअसल इसके आसपास बहने वाली नदियां हैं।

I for Iceland

I for Iceland

फरवरी 2007 में ली गई यह फोटोग्राफ भारत के अंडमान आइलैंड की है। यहां पर आप साफ-साफ देख सकते हैं कि कैसे यह आईलैंड मूंगे की दिवारों से घिरा हुआ है।

J for Jakarta

J for Jakarta

ऑस्‍ट्रेलिया के टाउंसविले में 17 जुलाई 2015 को ली गई इस फोटोग्राफ में आपको हाथी की सूंड जैसी आकृति साफ-साफ नजर आ रही होगी। एडम के मुताबिक जे से धरती पर जकार्ता और जॉनसन स्‍पेस सेंटर जैसी जगहें मौजूद हैं।

K for Krasheninnikov volcanoes

K for Krasheninnikov volcanoes

यह फोटोग्राफ अगस्‍त 2015 में ली गई है और इस फोटोग्राफ में आप कनाडा के सिरमिलइक नेशनल पार्क के आसपास मौजूद कई ग्‍लेशियर्स को आसानी से देख सकते हैं।

L for Las Vegas

L for Las Vegas

अक्‍टूबर 2008 में ली गई यह फोटो नार्थ ईस्‍टर्न अमेरिका है और आपको इस फोटोग्राफ में एल अक्षर नजर आ रहा होगा।

M for Mississippi

M for Mississippi

अगस्‍त 2015 में ली गई यह फोटोग्राफ भी नार्थ ईस्‍टर्न किर्गिस्‍तान की है और इस फोटो में टियान शाहन पर्वत श्रंखला नजर आ रही है। इस फोटो में आपको अंग्रेजी का अक्षर एम नजर आ सकता है तो स्‍मॉल लेटर्स में बना हुआ है।

N for North Pacific

N for North Pacific

अगस्‍त 2004 में ली गई यह फोटो नार्थ पैसेफिक की है। यह फोटो उस समय क्लिक हुई जब एक जहाज यहां से गुजरा और इस तरह से उस पर एन का अक्षर बन गया।

O for ozone layer

O for ozone layer

जनवरी 2008 में ली गई इस फोटो को सैटेलाइट ने उस समय क्लिक किया जब अफ्रीका के मॉरशियाना में एक उल्‍का पिंड गिरा और ओ का अक्षर बन गया। यह घटना 10,000 से 30,000 वर्ष पहले हुई थी और तब से यह यहीं पर फंसा हुआ है। इस वजह से इस जगह पर ओ का अक्षर बन गया।

P for Plate tectonics

P for Plate tectonics

अगस्‍त 2005 में क्लिक की गई इस तस्‍वीर को कनाडा की मैकेंजी नदी के ऊपर से लिया गया और जिस समय फोटो क्लिक हुई यहां पर पी का अक्षर बना हुआ था।

Q for quakes

Q for quakes

नवंबर 2004 में क्लिक हुई यह फोटो भारत के एक हिस्‍से की है और इस पर मिनरल और दूसरे तत्‍वों की वजह से क्‍यू का अक्षर बन गया। एडम के मुताबिक यह अक्षर काफी दबाव का नतीजा है और माना जाता है कि उल्‍कापिंड का दबाव है।

R for Radiometers

R for Radiometers

अर्जंटीना के लागो मेनेंडीज में जनवरी 2015 में ली गई इस फोटो में आपको स्‍मॉल लेटर्स में आर लिखा हुआ दिख जाएगा।

 S for Swirling

S for Swirling

यह फोटोग्राफ अप्रैल 2009 में ली गई थी और यह अटलांटिक ओशीन के ऊपर क्लिक की गई है। एडम के मुताबिक घुमावदार या चक्र की आकृति में यहां पर जो बादल मौजूद हैं वह स्‍मॉल लेटर्स में लिखे अंग्रेजी के शब्‍द एस का आभास देते हैं।

T for typhoons

T for typhoons

मार्च 2015 में क्लिक हुई यह फोटो संयुक्‍त अरब अमीरात की है। यहां पर दो हाइवे के बीच के आसपास मौजूद रेत के मैदान को देखा जा सकता है। यही आकार इसे टी अक्षर में तब्‍दील कर देता है।

U for Utah

U for Utah

आप अंग्रेजी के अक्षर यू को यहां पर देख पा रहे होंगे। वर्ष 2004 में ली गई यह फोटोग्राफ उटाह के गूस्‍नेक स्‍टेट पार्क की है और एक नदी की वजह से यहां पर यू अक्षर नजर आने लगता है।

V for volcanic ash

V for volcanic ash

रूस के कैछात्‍का पेनिनसुला में सक्रिय सबसे बड़े शिवेल्‍यूश ज्‍वालामुखी के आसपास इकट्ठा हुई बर्फ की वजह से वी की आकृति आपको नजर आ रही होगी। यह फोटो 2015 में ली गई थी।

W for winter winds

W for winter winds

जनवरी 2009 में यह फोटोग्राफ नासा के सैटेलाइट ने लाल सागर के ऊपर से क्लिक की थी। इस फोटो में सागर के ऊपर उड़ती हुई धूल की वजह से अंग्रेजी के अक्षर डब्‍ल्‍यू का आभास होता है।

X for xeric woodlands

X for xeric woodlands

नासा के एक एडवांस्‍ड सैटेलाइट की ओर से यह फोटोग्राफ अगस्‍त 2012 में क्लिक की गई थी। ग्रीनलैंड के लाइडी ग्‍लेशियर की इस फोटो में मिथ्‍या रंगों की वजह से अंग्रेजी के अक्षर की आकृति नजर आ रही है।

Y for Yellow Sea

Y for Yellow Sea

नामीबिया में उगाब नदी की इस फोटो को दिसंबर 2000 में नासा ने क्लिक किया। इस फोटो में भी नदी के आसपास मौजूद रंगों की वजह से वाई की आ‍कृति नजर आती है।

Z for zillions of smoke

Z for zillions of smoke

यह फोटो भी कनाडा की है। 11 जुलाई 2012 को यह फोटो उस समय ली गई जब जंगलों में आग लग गई थी। आग के बाद पैदा हुए धुंए की वजह से यहां पर जेड अक्षर बन गया।

Comments
English summary
NASA teaches you the ABS of planet Earth. NASA releases stunning pictures of various parts on earth.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X