क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

My Voice: भारतीयों के लिए सपोर्ट सिस्‍टम पीएम मोदी का आयरलैंड दौरा

Google Oneindia News

बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी आयरलैंड में थे। प्रोफेशनल देवल दीक्षित पिछले तीन वर्षों से आयरलैंड में बसे हुए हैं। उन्‍होंने भी बुधवार को पीएम के पहले आयरलैंड दौरे पर भारतीयों के लिए कहीं गईं उनकी बातों को सुना। देवल ने पीएम की इस पहले आयरलैंड दौरे पर हमारे साथ अपने विचार व्‍यक्‍त किए।

my-voice-Deval-Dixit

देवल भी बुधवार को उन लोगों में शामिल थे जिन्‍होंने न सिर्फ पीएम मोदी के साथ राष्‍ट्रगान गाया बल्कि वह उस पल के भी साक्षी बने जब भारत से 60 वर्ष बाद कोई पीएम भारतीयों से मिलने यहां पहुंचा। यह हर भारतीय के लिए एक भावनात्‍मक पल था।

जैसे ही आयरलैंड में बसे भारतीयों को पता लगा कि उनके देश से कोई और नहीं बल्कि देश का पीएम उनसे मिलने आ रहा है तो एक नया जोश उनमें नजर आने लगा। आंखे बिछाकर यहां हर भारतीय अपने पीएम का इंतजार करने लगा।

देवल मानते हैं कि इतने वर्षों बाद भारतीय पीएम का वहां पर आना दोनों देशों में मौजूद संभावनाओं के लिए काफी अहम है। पीएम का पहला आयरलैंड दौरा भारतीय समुदाय के लिए एक बड़े सपोर्ट सिस्‍टम से कम नहीं है।

पीएम मोदी की आयरलैंड में मौजूदगी से उनके दिलों में अपने देश के लिए प्‍यार और सम्‍मान की भावना तो जागी ही है साथ ही साथ उनकी स्थिति भी मजबूत हुई है।

देवल की मानें तो दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण आपसी संबंधों की वजह से यहां पर शिक्षा, आईटी, मेडिकल साइंस रिसर्च, फार्मास्‍यूटिकल और टूरिज्‍म के क्षेत्रों को बहुत बल मिलेगा। इन सेक्‍टर्स में लगे दोनों देश के लोगों को काफी मदद मिल सकेगी।

पीएम मोदी ने भारत और आयरलैंड के बीच डायरेक्‍ट फ्लाइट का भी ऐलान किया है। देवल की मानें तो इससे भारत से आयरलैंड आने वाले प्रोफेशनल्‍स और स्‍टूडेंट्स को बड़ी राहत तो मिली।

वहीं, भारत और आयरलैंड की टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री के लिए भी अहम कामयाबी है। जब सफर का समय कम होगा तो व्‍यापार और दूसरे कई अवसरों को भी आगे बढ़ने का मौका मिल सकेगा।

देवल इस बात को लेकर काफी आशान्वित हैं कि इस खूबसूरत देश के साथ भारत के आपसी संबंध पीएम नरेंद्र मोदी की पहली यात्रा के बाद और मजबूत होंगे। देवल की नजरें अब पीएम मोदी के अगले छह दिनों तक चलने वाले अमेरिका दौरे पर हैं।

Disclaimer: My Voice में प्रकाशि‍त ये विचार वनइंडिया के नहीं, बल्क‍ि हमारे पाठक के हैं। यदि आप अपनी बात रखना चाहते हैं तो वनइंडिया को लिख भेजें [email protected] पर। सब्जेक्ट लाइन में My Voice जरूर लिखें। यदि आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है तो अपना मोबाईल नंबर ई-मेल करें, हम आपको कॉल करके आपके विचार लेकर प्रकाशित करेंगे।

Comments
English summary
An Indian professional Deval Dixit in Ireland feels that PM Narendra Modi's visit to Ireland is a big support to Indian community.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X