क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुभाष चंद्र बोस ने किया था प्रेम-विवाह, जानिए कहां हैं उनकी बेटी अनीता बोस?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन हैरत अंगेज कारनामों से भरा पड़ा है। एक मेधावी छात्र जिसने सिविल सेवा पास करने के बाद अफसरशाही की नौकरी छोड़ दी और देश सेवा में पूरा जीवन झोंक दिया, आज भी लोगों के लिए किसी पहेेेेली से कम नहीं हैं।

राजनीतिक चाल थी नेताजी सुभाषचंद्र बोस को 'फासीवादी' ठहरानाराजनीतिक चाल थी नेताजी सुभाषचंद्र बोस को 'फासीवादी' ठहराना

सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बहुत सारे पहलू काफी रोचक हैं, ऐसा ही एक दिलचस्प पहलू है उनकी शादी से जुड़ा हुआ। बोस ने एमिली शेंकल से प्रेम-विवाह किया था। कहते हैं कि 1934 में सुभाष चंद्र बोस अपना इलाज कराने के लिए ऑस्ट्रिया गए थे इसी दौरान उन्हें जीवनी लिखने का विचार आया, जिसके लिए उन्हें एक टाइपिस्ट की जरूरत थी।

एमिली शेंकल से करवाई शादी

एमिली शेंकल से करवाई शादी

तब उनके ऑस्ट्रिया के एक फ्रेंड ने उनकी मुलाकात एमिली शेंकल से करवाई, जो धीरे-धीरे पहले उनकी फ्रेंड बनीं और बाद में प्रेमिका। दोनों ने इस रिश्ते का नाम देने का फैसला किया और इसलिए 1937 में दोनों ने शादी कर ली। 29 नवंबर 1942 को विएना में एमिली ने एक बेटी को जन्म दिया। सुभाष ने अपनी बेटी का नाम अनीता बोस रखा था।

बोस की पत्नी होने की पहचान उजागर नहीं की

बोस की पत्नी होने की पहचान उजागर नहीं की

लेकिन शेंकल ने कभी भी बोस की पत्नी होने की पहचान उजागर नहीं की और इसलिए वो अपनी बेटी को लेकर आस्ट्रिया में अलग रहती थीं औऱ जीविका के लिए एक तारघर में काम करती थीं। अनीता बोस ने काफी वक्त बाद मीडिया से कहा था कि उनकी मां को भी बोस की मौत की खबर अन्य लोगों की तरह रेडियो समाचार से मिली थी।

अनिता बोस फाफ एक जर्मन अर्थशास्त्री

अनिता बोस फाफ एक जर्मन अर्थशास्त्री

मालूम हो कि अनिता बोस फाफ एक जर्मन अर्थशास्त्री हैं। वह ऑग्सबर्ग यूनीवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुकी हैं। इस समय वह अपने पति प्रो मार्टिन फाफ के साथ उनकी जर्मन सोशल डिमोक्रेटिक पार्टी में सक्रिय रहती हैं।

 अनिता बोस नाम पिता ने दिया

अनिता बोस नाम पिता ने दिया

अगस्त 1945 में जब बोस का विमान दुर्घटना में देहान्त की खबर आई थी,उस समय अनीता बहुत छोटी बच्ची थी। दुर्घटना से पूर्व सुभाष अपनी बेटी को देख आये थे। अनिता बोस नाम उन्होंने ही दिया था।

जर्मन सोशल डिमोक्रेटिक पार्टी

जर्मन सोशल डिमोक्रेटिक पार्टी

अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद अनिता ने प्रोफेसर मार्टिन फाफ के साथ विवाह कर लिया। उनके पति बुण्डेस्टैग जर्मनी की संसद के सदस्य थे और जर्मन सोशल डिमोक्रेटिक पार्टी से सम्बन्ध रखते थे। अनिता को शादी से एक बेटा व दो बेटियां हैं। बेटे का नाम है पीटर अरुण और बेटियों का थॉमस कृष्णा व माया कैरीना।

English summary
Emilie Schenkl (26 December 1910 – March 1996) was the wife of Subhash Chandra Bose—a major leader of Indian nationalism—and the mother of his daughter, Anita Bose Pfaff (born 29 November 1942).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X