क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्यापमं घोटाले में हुईं मौतों की सूची एवं विवरण

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में हुए अब तक के सबसे बड़े घोटाले व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में 45 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। यह संख्या मीडिया की देन है। अगर पुलिस और एसटीएफ की फाइलें खंगालें तो अब तक कुल 42 मौतों को व्यापमं से जोड़ कर देखा गया है। हम प्रस्तुत कर रहे हैं व्यापमं से जुड़े उन लोगों की सूची एवं संक्ष‍िप्त विवरण, जिनकी मौत संदिग्ध अवस्था में हुई।

इस घोटाले की जांच सीबीआई के पास है। घोटाले में करीब 3000 लोगों के नाम आये हैं। करीब 1900 लोग जेल में बंद हैं, 500 से ज्यादा लोग लापता हैं। [व्यापमं घोटाले से जुड़ी सभी खबरें]

प्रस्तुत है व्यापमं में हुईं मौतों की सूची-

वह मौतें जिनका नाम एसआईटी की रिपोर्ट में आते ही पता चला कि वे पहले ही मर चुके हैं-

1. अानंद सिंह, बरवानी से
2. अनुज पांडेय
3. बृजेश राजपूत, बरवानी से
4. ज्ञान सिंह, सागर जिले से
5. मनीष कुमार समाध‍िया, झांसी से
6. पशुपतिनाथ
7. विक्रम सिंह

उन लोगों की सूची जिनकी संदिग्ध अवस्था में मौत हुई-

कितनी मौतें कब हुई मौत मृतक का नाम मृतक की भूमिका कैसे हुई मौत
1 21 नवंबर 2009 विकास सिंह ठाकुर पीएमटी में बिचौलिया दवा के रिएक्शन की वजह से मौत हुई
2 12 जून 2010 श्यामवीर यादव पीएमटी में बिचौलिया सड़क दुर्घटना में मौत
3 14 जून 2010 अंशुल सचान MBBS छात्र जो बिचौलिया था सागर जिले में कार-ट्रक के बीच भ‍िड़ंत में मौत
4 14 जून 2010 अनुज यूकी MBBS छात्र जो बिचौलिया था रायसेन में सड़क दुर्घटना में मौत
5 26 अक्टूबर 2010 ज्ञान सिंह जाटव MBBS छात्र जो बिचौलिया था अत्याध‍िक शराब पीने से मौत
6 नवंबर 2010 दीपक वर्मा पीएमटी में बिचौलिया सड़क दुर्घटना में मौत्
7
जनवरी 2012 नम्रता दामोर गलत तरीके से दाख‍िला प्रवेश पाने वाली छात्रा लापता हुई और फिर उज्जैन में रेलवे ट्रैक के पास शव मिला
8 25 अक्टूबर 2012 आदित्य चौधरी पीएमटी में बिचौलिया सागर में आत्महत्या की
9 7 नवंबर 2012 अनंत राम टैगोर अपने बेटे को गलत तरीके से RPF में नौकरी दिलायी किडनी के कैंसर से हुई मौत
10 28 नवंबर 2012 अरविंद शाक्य पीएमटी में बिचौलिया ग्वालियर में सड़क दुर्घटना में मौत
11 21 अप्रैल 2013 प्रमोद शर्मा रिंकू कोचिंग सेंटर्स से लाता था ग्राहक आत्महत्या पर शक हत्या का
12 12 मई 2013 कुलदीप मारवी पीएमटी में बिचौलिया सड़क दुर्घटना में मौत
13 17 मई 2013 प्रेमलता पांडेय कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स घोटाले की आरोपी लीवर कैंसर से मौत
14 10 अगस्त 2013 आशुतोष तिवारी पीएमटी में बिचौलिया ज्यादा शराब पीने से मौत्
15 15 सितंबर 2013 तरुण मच्छर PMT छात्र जो दूसरों की जगह परीक्षा में बैठा सड़क दुर्घटना में मौत, हत्या का शक
16 9 अक्टूबर 2013 आनंद सिंह यादव पीएमटी में बिचौलिया सड़क दुर्घटना, पर हत्या का शक
17 26 अक्टूबर 2013 देवेंद्र नागर पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी में बिचौलिया मोटर साइकिल को टक्कर मारी गई
18 21 जनवरी 2014 बंटी सिकरवार पीएमटी में बिचौलिया घर पर की आत्महत्या
19 जनवरी 2014 ललित बोलारिया छात्र जिसने पीएमटी में किया फ्रॉड मुरैना में पुल के नीचे मिला शव
20 15 जनवरी 2014 रामेंद्र सिंह भदौरिया PMT में इनकी जगह किसी और ने दी थी परीक्षा पुलिस के अनुसार प्यार में असफल होने पर की आत्महत्या
21 1 फरवरी 2014 दीपक जैन पीएमटी में बिचौलिया ग्वालियर में सड़क दुर्घटना में मौत, हत्या का शक
22 14 फरवरी 2014 दिनेश जाटव सिक्योरिटी गार्ड के साथ-साथ पीएमटी बिचौलिया मुरैना में सड़क दुर्घटना, हत्या के शक
23 20 अप्रैल 2014 विकास पांडेय पीएमटी में बिचौलिया इलाहाबाद में ब्रेन हैमरेज
24 15 जून 2014 रविंद्र प्रताप सिंह मेडिकल छात्र जो दूसरों की जगह परीक्षा में बैठा जहर खा कर आत्महत्या/हत्या
25 4 जुलाई 2014 डॉ. डीके सकाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन घर के पीछे आत्मदाह कर लिया
26 13 जुलाई 2014 नरेंद्र राजपूत पीएमटी में बिचौलिया झांसी में बीमार पड़ने से मौत
27 फरवरी 2015 अमित सागर वेटनरी छात्र घोटाले में नाम आने के दो दिन बाद शव तालाब में मिला
28 25 मार्च 2015 सैलेश यादव राज्यपाल रामनरेश यादव का बेटा, 10 लोगों को नौकरी दिलायी लखनऊ में ब्रेन हैमरेज हुआ
29 28 अप्रैल 2015 विजय सिंह पटेल पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट का आरोपी भाजपा विधायक के लॉज में शव मिला
30 28 जून 2015 नरेंद्र सिंह तोमर वेटनरी ऑफीसर जो करता था फर्जी परीक्षर्थी के बंदोबस्त हार्ट अटैक, लेकिन परिवार ने कहा हत्या हुई
31 28 जून 2015 राजेंद्र आर्या छात्रों को लाने का काम करता था लीवर इंफेक्शन से मौत
32 4 जुलाई 2015 अक्षय सिंह आज तक का पत्रकार हार्ट अटैक, हत्या के शक
33 6 जुलाई 2015 अरुण शर्मा एनएस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के डीन, जांच समिति के अध्यक्ष दिल्ली के होटल में मृत पाये गये
34 6 जुलाई 2015 अनामिका कुशवाहा ट्रेनी सब इंस्पेक्टर शव झील में पाया गया
35 6 जुलाई 2015 रमाकांत पांडेय पुलिस कॉन्स्टेबल ओर्छा में पंखे से लटका शव मिला

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Here are the complete details of the total deaths in Vyapam Scam of Madhya Pradesh. You can see the list of the people related to the scam and died unnaturally.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X