क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिये वो बातें जो हर टीचर अपनी क्लास में कहता है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बचपन स्कूल या कॉलेज के दिनों को जब भी हम याद करते हैं तो सबसे पहले हमें अपने साथ पढ़ने वालों दोस्तों और टीचरों की याद आती है। वहीं क्लास में आपके टीचर का आपको डांटना आप कभी नहीं भूलता है। ऐसे कई टीचर हमारी यादों में आज भी ताजा हैं जिनके डांटने के तरीकों को हम कभी भी भूल नहीं पाते हैं।

जब कभी हम अपने बचपन के स्कूल के बारे में बात करते हैं तो हम जरूर अपने कुछ खास टीचरों के बारे में चर्चा करते हैं। इन टीचरों की खासियत यह होती है कि क्लास में बच्चों को डांटने के लिए ये अक्सर ऐसी बातें कहते हैं जो तकरीबन हर स्कूल और कॉलेज में बोलते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ खास बातें जो तकरीबन हर टीचर कहता है अपनी क्लास में बच्चों से...

यह मछली बाजार नहीं है

यह मछली बाजार नहीं है

क्लास में जब भी शोर होता है तो तकरीबन हर टीचर यही कहता है।

मैं तुम्हें खिड़की से बाहर फेंक दुंगा

मैं तुम्हें खिड़की से बाहर फेंक दुंगा

आप गलती से भी क्लास के दौरान बोल दीजिए और टीचर की ये धमकी आपको तुरंत सुनायी देगी।

तेज बोलो, खाना नहीं खाया है क्या

तेज बोलो, खाना नहीं खाया है क्या

सवाल का जवाब नहीं आने पर भी तेज बोलना होता है, याद आया कुछ

तुम्हारा शरीर तो यहां है लेकिन तुम्हारा दिमाग कहीं और है

तुम्हारा शरीर तो यहां है लेकिन तुम्हारा दिमाग कहीं और है

कुछ टीचर की क्लास में आपको हमेशा ब्लैकबोर्ड और टीचर को ही देखना होता है।

ये इस क्लास का सबसे बेकार सेक्शन है, बाकी के सेक्शन कहीं अच्छे हैं

ये इस क्लास का सबसे बेकार सेक्शन है, बाकी के सेक्शन कहीं अच्छे हैं

आप किसी भी क्लास में हो लेकिन आपका सेक्शन हमेशा से सबसे ही खराब है।

अगर तुम्हे पढ़ाई नहीं करनी है तो मेरी क्लास से बाहर जाओ

अगर तुम्हे पढ़ाई नहीं करनी है तो मेरी क्लास से बाहर जाओ

क्लास में चाहे मन लगे या नहीं लगे लेकिन पढ़ाई करनी होगी।

अपने पापा के सिगनेचर इसपर लेकर आओ वरना हम उन्हें स्कूल बुलायेंगे

अपने पापा के सिगनेचर इसपर लेकर आओ वरना हम उन्हें स्कूल बुलायेंगे

सरप्राइज टेस्ट और फिर उसमें कम नंबर आना और टीचर की धमकी जाओ पिताजी के साइन लेकर आओ।

मेरी क्लास में कुछ भी शेयर नहीं होगा, सब अपना सामान लाया करो

मेरी क्लास में कुछ भी शेयर नहीं होगा, सब अपना सामान लाया करो

गलती से भी अगर आपने अपने दोस्त का पेन ले लिया और टीचर की नजर पड़ गयी तो आपका तो जाना तय है।

मुझे क्लास में पिन ड्रॉप साइलेंट चाहिए

मुझे क्लास में पिन ड्रॉप साइलेंट चाहिए

क्लास में बच्चे वो भी हमेशा शांत रहे ऐसा तो मुमकिन नहीं है ना लेकिन टीचर को कौन समझायें।

सिर्फ दो मिनट और, लेकिन वो 10 मिनट में भी खत्म नहीं होता

सिर्फ दो मिनट और, लेकिन वो 10 मिनट में भी खत्म नहीं होता

इंटरवल का समय आने वाला होता है लेकिन टीचर का 2 मिनट और कभी नहीं खत्म होता था।

जब बात कर लेना तो मुझे बता देना

जब बात कर लेना तो मुझे बता देना

गलती से भी आप अपने दोस्त से बात करते हुए पकड़ लिये गये तो फिर आप टीचर के बिना बोले समझ जाते हैं कि अब वो क्या बोलने वाले हैं।

क्यूं हंस रहे हो, पूरी क्लास को सुनाओ हम सब हंसेंगे

क्यूं हंस रहे हो, पूरी क्लास को सुनाओ हम सब हंसेंगे

अब टीचर को कौन समझायें कि वो आप पर ही हंस रहे हैं तो कैसे पूरे क्लास को बताये।

ठीक से बैठो यह तुम्हारा घर नहीं है

ठीक से बैठो यह तुम्हारा घर नहीं है

क्लास में बैठने को लेकर आपको हमेशा से ही डांट पड़ती रहती होगी और हमेशा ही आपके टीचर आपको अपने घर और स्कूल में अंतर बताते रहे होंगे।

कल सरप्राइज टेस्ट होगा

कल सरप्राइज टेस्ट होगा

ये सरप्राइज टेस्ट होता ही क्यों है, जब देखों सरप्राइज टेस्ट की धमकी और हमारी सांसों का उपर-नीचे होना।

Comments
English summary
Know what are the top ten 16 dialogues which every teacher speaks in his class, these are the best dialogues which you can never forget from you school days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X