क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मर्दानगी का डंका बजाने वाले भारतीय मर्द इस काम में हैं फिसड्डी

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। भारत में लिंग अनुपात में विषमता सबसे अधिक देखा गया है। भारत में पुरुष प्रधान समाज है, महिलाओं को पुरुषों के सामने कुछ भी नहीं समझा जाता है, लेकिन ताजा सर्वे में जो बात सामने आई है उसने भारतीय मर्दों की असलियत सामने ला दी है।

ताजा सर्वे के मुताबिक जो भारतीय मर्द दुनिया के सामने अपनी मर्दानगी का डंका बजाते है वो घरेलू काम में फिसड्डी साबित हुए है।

घरेलू काम करने में भारतीय पुरुष सबसे पीछे

घरेलू काम करने में भारतीय पुरुष सबसे पीछे

इकनॉमिक कोऑपरेशन ऐंड डिवेलपमेंट डेटा के सर्वे के मुताबिक घरेलू काम करने के मामले में भारतीय मर्द सबसे पीछे हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सलवीनीया के पुरुषों का नाम है। सर्वे के आंकड़ों को गौर से देखें तो सलवीनीया के पुरुष घर का काम करने पर हर दिन औसत 114 मिनट यानी की करीब 2 घंटा देते हैं। जबकि इस लिस्ट में सबसे भारत सबसे नीचे है, जहां पुरुष घरेलू काम पर सिर्फ 19 मिनट देते हैं।

सबसे अव्वल हैं यहां के मर्द

सबसे अव्वल हैं यहां के मर्द

सर्वे के मुताबिक सलवीनीया में पुरुष घर के कामों पर 119 मिनट खर्च करते हैं , जबकि महिलाएं 212 मिनट देती है।

फ्रांस

फ्रांस

फ्रांस में घरेलू कार्य पर पुरुष 98 मिनट और महिलाएं 158 मिनट खर्च करती हैं।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में घरेलू कार्य पर पुरुष औसत रूप से 93 मिनट और महिलाएं 168 मिनट खर्च करती है।

औसतन सही

औसतन सही

जर्मनी में पुरुष घरेलू काम पर औसत रूप से 90 मिनट और महिलाएं 164 मिनट खर्च करती हैं।

यहां भी महिलाओं ने मारी बाजी

यहां भी महिलाओं ने मारी बाजी

संयुक्त राज्य अमेरिका में पुरुष औसत रूप से 82 मिनट और महिलाएं 126 मिनट घरेलू कामों पर देती हैं।

महिलाएं यहां भी अव्वल

महिलाएं यहां भी अव्वल

दक्षिण अफ्रीका में पुरुष औसत रूप से 69 मिनट और महिलाएं 200 मिनट देती हैं।

फिसड्डी हैं भारतीय मर्द

फिसड्डी हैं भारतीय मर्द

भारतीय मर्द घरेलू कामों में सबसे फिसड्डी है। यहां के पुरुष औसत रूप से सिर्फ 19 मिनट देते हैं जबकि महिलाएं 298 मिनट खर्च करती हैं।

Comments
English summary
According to the latest Survey Indian Males are expend very less time for House Hole Work
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X