क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खून की कमी से जूझ रहा है भारत, देश को चाहिए 35 टैंकर ब्लड

By Silvio Grocchetti, Indiaspend.org
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अस्पतालों में समय पर खून न मिलने की वजह से अक्सर मरीजों की मौत होने के मामले सामने आते रहे हैं। यह समस्या देश के कई हिस्सों में है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में करीब 35 टैंकर ट्रक खून की जरूरत है। जबकि देश में ही कुछ जगहों पर खून जरूरत से इतना ज्यादा है इसे बर्बाद किया जा रहा है।

blood

इंडिया स्पेंड की ओर से की गई एक स्टडी में पता चला है कि देश में करीब 11 लाख यूनिट खून की कमी है। जुलाई 2016 में यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने लोकसभा में दी थी। एक यूनिट में करीब 350ml से 450 ml तक खून होता है। रिसर्च टीम ने डाटा को टैंकर में कन्वर्ट करके आंकड़े जुटाए। एक ट्रक अमूमन 11000 लीटर का होता है।

बिहार में सबसे ज्यादा खून की कमी
आंकड़ों से पता चला कि भारत में खून औसत जरूरत से भी 9 फीसदी कम है। हालांकि 2013 में यह आंकड़ा 17 फीसदी था। बिहार में सबसे ज्यादा खून की कमी पाई गई है। यहां जरूरी खून में 84 फीसदी कमी दर्ज की गई है। जबकि दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ (66 फीसदी) और फिर अरुणाचल प्रदेश (64 फीसदी) हैं। छत्तीसगढ़ में जरूरी खून में कमी 9 गुनी है। जबकि दिल्ली में तीन गुनी, दादर-नगर हवेली, मिजोरम और पुडुचेरी में खून की कमी लगभग दोगुनी है।

<strong>पढ़ें: शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो प्रेमी के दोस्त ने कुल्हाड़ी से काट डाला</strong>पढ़ें: शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो प्रेमी के दोस्त ने कुल्हाड़ी से काट डाला

देश के कई जिलों में नहीं है ब्लड बैंक
देश में कुल 2708 ब्लैड बैंक हैं, लेकिन 81 जिले ऐसे हैं जहां एक भी ब्लड बैंक नहीं है। छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में ब्लड बैंक नहीं है, जबकि असम और अरुणाचल प्रदेश के 9-9 जिलों में ब्लड बैंक उपलब्ध नहीं हैं। बॉम्बे ब्लड बैंक्स फेडेरेशन की चेयरपर्सन और पैथोलॉजिस्ट जरून भरूचा ने कहा कि समाज में ब्लड डोनेशन को लेकर लोग जागरूक नहीं हैं।

उन्होंने कहा, 'ग्रामीण इलाकों में ब्लड की सप्लाई बेहद मुश्किल है। भारत में करीब 70 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है। हमें अत्यंत पिछड़े इलाकों में भी खून उपलब्ध कराने की जरूरत है।'

blood

कलेक्शन एजेंसी न होना भी एक समस्या
खून की कमी के पीछे एक वजह यह भी है कि इसके लिए अब तक कोई सेंट्रल कलेक्शन एजेंसी नहीं है। सारा काम ब्लड बैंक और स्थानीय सरकारों पर निर्भर करता है। लगभग इसी समय देश के कई हिस्सों में ब्लड डोनेशन का ग्राफ ज्यादा होता है, लेकिन यह भी संयमित नहीं है।

भरुचा ने कहा, 'हमारे सामने दो मुद्दे हैं। पहला ये कि किसी इलाके में ब्लड डोनेशन में भारी कमी आएगी, क्योंकि देश में ब्लड डोनेशन का कल्चर नहीं है। एक शख्स ब्लड डोनेट करता है तो दूसरी बार वह कब करेगा पता नहीं होता। दूसरी मुद्दा ये है कि आपके पास ब्लड जरूरत से ज्यादा है, ऐसे में वह बर्बाद होगा।'

<strong>पढ़ें: देश में खोजा गया नया ब्लड ग्रुप, WHO ने किया प्रमाणित</strong>पढ़ें: देश में खोजा गया नया ब्लड ग्रुप, WHO ने किया प्रमाणित

महाराष्ट्र में बेकार हो गया था 130000 लीटर खून
मई 2016 में एशियन एज की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जनवरी 2011 से दिसंबर 2015 के बीच मुंबई के करीब 63 ब्लैड बैंकों ने 130000 लीटर खून बर्बाद किया। यह आंकड़े मुंबई जिला एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से एक आरटीआई के जवाब में दिए गए थे। आरटीआई से यह भी खुलासा हुआ था कि यह खून इसलिए फेंकना पड़ा क्योंकि लंबे समय तक इसे स्टोर करके रखा गया था।

NACO ने ब्लड डोनेशन में बताई बढ़त
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की गाइडलाइन में सभी ब्लड ग्रुप के डोनर्स से खुद आकर ब्लड डोनेट करने के लिए कहा गया है। नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (NACO) की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्लड डोनेशन में 2013-14 में 84 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी जो 2006 में 54 फीसदी थी। हालांकि कई एक्टिविस्ट NACO के इस दावे के खिलाफ दिखे।

{image-20080415084234blood203 hindi.oneindia.com}

पेड डोनेशन पर है सुप्रीम कोर्ट की रोक
सुप्रीम कोर्ट ने 1996 में एक आदेश जारी करके पेड डोनेशन पर रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बावजूद इसे पूरी तरह रोका नहीं जा सका। अक्सर खून की जरूरत होने पर अस्पताल मरीज के परिवार के सामने 'डोनर रिप्लेसमेंट' की सलाह भी देते हैं।

भरूचा ने कहा कि हर किसी परिवार में डोनर नहीं मिलता। इसलिए ऐसी शर्त आने पर वे पेड डोनर तलाशते हैं। पेड डोनर के सुरक्षित होने का भी कोई दावा नहीं किया जा सकता। कई बार डोनर पैसों की लालच में अपनी मेडिकल हिस्ट्री छुपा लेते हैं, जो दूसरों के लिए खतरनाक हो सकता है।

लाल खून का काला बाजार
खून की कमी की वजह से काला बाजार भी तेजी से सक्रिय हुआ है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2008 में 17 लोगों को किडनैप कर लिया गया और उन्हें ब्लड डोनेट करने के लिए ढाई साल तक मजबूर किया जाता रहा, ताकि डोनर ब्लड बैंक और अस्पतालों को खून बेच सकें। उन्हें एक सप्ताह में तीन बार ब्लड डोनेट करने के लिए मजबूर किया जाता था। जबकि मेडिकल में 8-12 हफ्ते में सिर्फ एक बार ब्लड डोनेट करने की सलाह दी जाती है।

देश में जिस तेजी से खून की कमी बढ़ी है, हमें जरूरत है जागरूकता लाने की। भरूचा ने कहा, 'हमें समाज में रेगुलर ब्लड डोनेशन का कल्चर स्थापित करना होगा। हर तीन महीने में ब्लड डोनेट होने से न सिर्फ सप्लाई बल्कि सुरक्षा भी बढ़ेगी।'

(Indiaspend.org is a data-driven, public-interest journalism non-profit/FactChecker.in is fact-checking initiative, scrutinising for veracity and context statements made by individuals and organisations in public life.)

Comments
English summary
India is facing atleast 35 tanker-trucks shortage of the blood while some areas of the country wasted blood because there was too much of it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X