क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में बच्चों समेत 30 फीसदी लोग मोटापे के शिकार, बढ़ रहे हैं दिल के रोग

लोगों को हेल्दी और फैटी शब्द में अंतर नहीं मालूम जिसके कारण वो गंभीर बीमारियों को जन्म दे रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत पाचनतंत्र सिंड्रोम की महामारी से ग्रसित है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम तौर पर लोगों का लगता है कि स्वस्थ होने का मतलब होता है कि इंसान मोटा हो, लेकिन यहां वो लोग गलत है जिसके कारण आज हमारे देश में मोटापा एक गंभीर बीमारी बन गया है, जिसकी चपेट में देश के बच्चे भी है। अत्यधिक दवाब भी आपको बनाता है बुद्धिमान और आकर्षक

लोगों को 'हेल्दी' और 'फैटी' शब्द में अंतर नहीं मालूम जिसके कारण वो गंभीर बीमारियों को जन्म दे रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत पाचनतंत्र सिंड्रोम की महामारी से गुजर रहा है।

भारत पाचनतंत्र सिंड्रोम

इसे आम भाषा में 'सामान्य वजन मोटापा' कहते हैं, जिसके मुताबिक तोंद निकलना, हाई ट्रिग्लिसाइड, लो कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर, हाई शूगर, पुरुषों में 90 सेंटीमीटर से ज्यादा पेट वालेे और महिलाओं में 80 सेंटीमीटर ज्यादा पेट वाले इस रोग केे अंदर आते हैं। इस रोग के घेरे में बच्चे भी हैं, जो अगे चलकर युवावस्था में ही दिल के रोगों से ग्रसित हो रहे हैं। इसलिए मोटापे से ग्रस्त बच्चों पर मां-बाप पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है।

बच्चों में मोटापे के कारण बढ़ रहे हैं रोग

  • हाईपरटेंशन और हाई कोलेस्ट्रोल, जो गंभीर दिल के रोगों का कारण हैं।
  • शरीर में ग्लूकोज सहनशीलता का असंतुलन और इंसुलिन प्रतिरोधात्मकता
  • सांस के विकार, स्लीप एपनिया और दमा
  • जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों और हड्डियों के विकार
  • लीवर में सूजन और दिल की जलन
  • सामाजिक हीन भावना, आत्म-विश्वास में कमी और लगातार तनाव

ध्यान देने योग्य बातें

  • मोटापे से बचने के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार कार्बोहाईड्रेट्स से परहेज करें
  • मीठे आहार को कड़वे आहार से मिला कर लें जैसे आलू-मटर की जगह आलू-मेथी लें
  • जैसे भी हो आधे घंटे सैर जरूर करें।
  • हरी कड़वी चीजें खाएं, जैसे करेला, मेथी, पालक, भिंडी
  • वनस्पति घी या ट्रांसफैट बिल्कुल न खाएं
  • एक दिन में 80 एमएल से ज्याद सॉफ्ट ड्रिंक ना पिएं
  • 30 प्रतिशत से ज्यादा मीठे वाली मिठाईयां ना खाएं
  • मैदा, चावल और सफेद चीनी से बचें
Comments
English summary
According to a study published in the noted journal Lancet, India is just behind US and China in this global hazard list of top 10 countries with highest number of obese people
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X