क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे पहचाने 100 का नोट असली है या नकली

Google Oneindia News

अगर आप खुद को जाली नोटो से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खुद सावधान रहने की जरूरत है। नकली नोट बनाने वाले बड़ी ही चतुराई से आपकी जेब में नकली नोट पहुंचा रहे हैं। ऐसे में आपका असली नोट को बारीकी से पहचानना बेहद जरूरी है।

आपको बता दें कि बैंकिंग प्रणाली ने वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान 500 रुपये के 2.52 लाख जाली नोट पकड़े। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 2.81 लाख का रहा था। हालांकि, इस दौरान 1,000 के जाली नोट का आंकड़ा बढ़कर 1.10 लाख पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल 98,459 था।

वहीं केंद्रीय बैंक की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान 100 रुपये के जाली नोटों का आंकड़ा 10,000 बढ़कर 1.18 लाख पर पहुंच गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2013-14 में 1,000 के जाली नोटों के आंकड़े में 11.8 प्रतिशत व 100 के नोट में 9.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

आइये जानते हैं कैसे पहचाने असली नोट

आइये जानते हैं कैसे पहचाने असली नोट

अगर आप भी नकली नोट का शिकार हुए हैं तो स्लाइडो को आगे बढ़ाइये और नकली नोट से बचिए...

 आधा सौ लिखा होता है।

आधा सौ लिखा होता है।

नोट पर आधा 100 लिखा दिखेगा जो दूर से देखने पर पूरा 100 साफ दिखाई देगा।

खाली जगह पर गांधीजी की तस्वीर

खाली जगह पर गांधीजी की तस्वीर

खाली जगह पर गांधीजी की तस्वीर के पास 100 लिखा होता जिसे लाईट के विपरीत देखने पर साफ देखा जा सकता है।

बैंक नोट की सीरीज देखें

बैंक नोट की सीरीज देखें

बैंक नोट की सीरीज पर लिखा अंग्रेजी का एक शब्द अल्ट्रावॉयलेट लाईट में देखा जा सकता है।

हरे और नीले रंग की होती है पट्टी

हरे और नीले रंग की होती है पट्टी

नोट पर बनी पट्टी जिसपर RBI भारत लिखा होता है जिसे टेढ़ा करने देखने पर हरे और नीले रंग का दिखता है।

छूने पर महसूस किया जा सकता है

छूने पर महसूस किया जा सकता है

नोट पर लिखा एक सौ रुपए छूने पर साफ महसूस किया जा सकता है।

पट्टी पर लिखा 100 देखें

पट्टी पर लिखा 100 देखें

हरे रंग की पट्टी पर लिखा 100 आंख के पास रखने पर पढ़ा जा सकता है।

कान के पास पीली पट्टी पर 100 RBI लिखा होता है

कान के पास पीली पट्टी पर 100 RBI लिखा होता है

गांधीजी के कान के पीले रंग के स्थान पर RBI 100 लिखा होता है जिसे माइक्रोस्कोप से देखा जा सकता है।

नोट पर त्रिभुज बना होता है।

नोट पर त्रिभुज बना होता है।

नोट पर त्रिभुज की आकृति बनी होती है जिसे आप छूकर आसानी से जान सकते हैं कि यह सौ का नोट है। यह उन लोगों के लिए बना होता है जो देख नहीं सकते हैं।

नोट के छपने का वर्ष देखें

नोट के छपने का वर्ष देखें

नोट के पीछे नोट के छपने का वर्ष लिखा होता है।

फूल पर आधा 100 देखें

फूल पर आधा 100 देखें

नोट के पीछे फूल बना होता है जिसे दूर से देखने पर उसमें पूरा 100 देखाई देता है।

Comments
English summary
Just by giving some extra attention you save of been the victim of fake currency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X