क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर रिश्ते की पहली कड़ी हो तुम मेरे दोस्त!

Google Oneindia News

आंचल प्रवीण

स्वतंत्र पत्रकार
आंचल पत्रकारिता एवं जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएट हैं, आंचल को ब्लोगिंग के अलावा फोटोग्राफी का शौक है, वे नियमित रूप से राष्ट्रीय और अंतरष्ट्रीय मुद्दों पर लिखती रहती हैं|

यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी... अरे जनाब सुनिए मैं बिलकुल ठीक हूँ और ये गीत गा के आपको ये याद दिलाना चाहती हूँ की अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस यानि आपका और हमारा चहीता फ्रेंडशिप डे बस आ ही गया है। अब बात शुरू हुई गाने से तो याद दिला दूं के हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अबतक दोस्ती पर आधारित इतनी फिल्मे बनायीं है जिन्हें हम अगर याद करने बैठे तो पूरा दिन कब बीत जाएगा मालूम ही नहीं चलेगा, दोस्ती चाहे दोस्त से हो या माँ बाप से; प्रेमी से हो या प्रकृति से या फिर जानवरों से या पेड़ पौधों से इन सभी पहलुओं को हमने फिल्मों के माध्यम से बहुत अच्छी तरह से जाना और समझा है।

Happy Friendship Day: On this day people spend time with their friends and express love for them

बात करें 1964 में बनी फिल्म दोस्ती की जिसमे दो दोस्त एक दुसरे की विकलांगता को ठेंगा दिखाते हुई सभी दिक्कतों से लड़ते हुए जिंदगी की दौड़ जीतते है, या बात करें 1989 में बनी याराना की जिसमे एक दोस्त अपना सबकुछ अपने दोस्त को एक चमकता हुआ सितारा बनाने के लिए दांव पे लगा देता है।

<strong>फ्रेंडशिप डे पर दोस्‍त को दें राशि के अनुसार तोहफा</strong>फ्रेंडशिप डे पर दोस्‍त को दें राशि के अनुसार तोहफा

ज़ंजीर 1973, मासूम 1983 , हाथी मेरे साथी 1979 , शोले 1975, अंदाज़ अपना अपना 1994, दिल चाहता है 2001, रंग दे बसंती 2006, रॉक ओन 2008, कुछ कुछ होता है 1998, जाने तू या जाने ना 2008, मुन्ना भाई 2003 , दोस्ताना 2008, थ्री इडियट्स 2009, ये जवानी है दीवानी 2013, क्वीन 2014, काई पो छे 2013 ,जिंदगी न मिलेगी दोबारा 2011, कोई मिल गया 2003 आदि कई ऐसी फ़िल्में है जो आम जिंदगी से ऊपर उठकर हमारे सामने दोस्ती का एक दूसरा पहलु उजागर करती हैं।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे: हर एक दोस्त कमीना होता है..

अगर गहरायी से समझे तो आप पाएंगे की ये रिश्ता इतना विशालऔर विस्तृत है की इसे किसी एक दिन की सीमा में बाँध पाना संभव नहीं है। दोस्तों के लिए तो हर रोज़ ही फ्रेंडशिप डे होता है। मुझे याद है स्कूल के दिनों में हम सभी अपने दोस्तों के लिए दर्जनों फ्रेंडशिप बैंड्स, गिफ्ट्स और कार्ड्स लेकर जाते थे।

आज भी वे एक बंडल के जैसे मेरे पास रखे हुए हैं पर आज दोस्त के नाम पर उनमे से कुछ 4-6 लोग ही साथ है। पर कुछ दोस्त ऐसे भी हैं जिनके साथ वक्त ने हमे एक अनदेखे फ्रेंडशिप बैंड से बांधा है और बिना किसी दिखावे और उम्मीद के वो हमेशा साथ होते हैं। यही समय है जो हमें हमारे दोस्तों की परख कराता है।

कहते हैं सुदामा और कृष्ण की दोस्ती, राम और विभीषण की मित्रता, अर्जुन और कृष्ण की मित्रता हमारे लिए मिसाल हैं। रिश्ता जो भी हो शुरुआत दोस्ती से ही होती है। माँ बाप भी सबसे पहले दोस्त बनकर हमारे सुख दुःख बांटते हैं। जीवन साथी के साथ शुरू हुआ रिश्ता भी पहले दोस्ती से ही अपनी नींव डालता है। कहते हैं रिश्तों में अगर हम अच्छे दोस्त ना बन पाए तो रिश्ते की जड़ें कमजोर रह जाती हैं।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे: जय और वीरू जैसी है मोदी और अमित शाह की दोस्ती

दोस्ती का एक और पहलु है जो हमारा रिश्ता प्रकृति और उसके अंश से कायम रखता है, हमारी हमारे पेड़ पौधों से, चिड़ियों, गिलहरियों , जानवरों से दोस्ती। हमेशा से हम सुनते हैं हैं की कुत्ता इंसान का सबसे घनिष्ट मित्र होता है। किसी भी विपदा में चाहे कोई संग हो न हो वो आखिरी सांस तक हमारे साथ होता है। दोस्ती के पहलुओं को गिनने बैठेंगे तो शायद मेरे पास शब्दों की कमी पड़ जाए। इस कड़ी में यदि किताबों को भूल गये तो मित्रता की परिभाषा अधूरी रह जाएगी। किताबें हममे से कईयों की मित्र है। कलाम साहब भी कह गए हैं की एक अच्छी किताब सौ मित्रों के बराबर होती है और एक सच्चा मित्र पूरी लाइब्रेरी के समान।

बिना किसी स्वार्थ के अपने दोस्त के लिए हमेशा खड़े रहना। हमेशा उसे आगे बढ़ाना, उसके अवगुणों को कभी ना छिपाना , सुख दुःख सबमे परछाई की तरह खड़े रहना यही तो है दोस्ती। तो अब देखिये की जीवन का हर रिश्ता यहीं कहीं किसी दोस्ती से ही तो शुरू हुआ ना? अंग्रेजी में एक मशहूर कथन है- "A friend is one who knows the song of your heart and can sing it back whenever you have forgotten the words".

तो किसी एक दिन नहीं हर दिन अपने दोस्तों के संग मनाईये हैप्पी वाला फ्रेंडशिप डे।

हमेशा 'यस' कहना अच्छी बात नहीं, कभी-कभी 'नो' भी बोलिये

English summary
Friendship Day celebrations take place on the first Sunday of August every year. The tradition of dedicating a day in honor of friends began in US in 1935.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X