क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौसम से लेकर लव स्‍टोरी तक, कितना कुछ तो एक जैसा है भारत पाक में

Google Oneindia News

बेंगलुरू। भारत और पाकिस्‍तान, कभी एक ही देश लेकिन अब दो मुल्‍कों में बंटे हुए दो अलग-अलग मुल्‍क। राजनीति ने दोनों देशों को अलग कर दिया, इसके बाद भी दोनों देशों के बीच कुछ बातें ऐसी हैं जो एक-दूसरे को साथ लाती हैं।

कुछ बातें ऐसी जो भारत में भी देखने को मिलेंगी और पाकिस्‍तान में भी। जिनकों देखने के बाद शायद ही आप यह कहें कि आप अपने देश में नहीं।

आतंकवाद और कश्‍मीर के मुद्दे ने दोनों देशों के बीच एक लकीर खींच दी है। एक ऐसी लकीर जिसे चाहने के बाद भी कभी नहीं मिटाया जा सकता है। हालांकि जब आप इस लकीर से उस पार या इस पार देखेंगे तो आपको एक अलग ही दुनिया नजर आएगी।

आइए आज हम आपको दक्षिण एशिया के दो अहम देशों भारत और पाकिस्‍तान के बीच मौजूद कुछ एक जैसी बातों के बारे में बताते हैं।

दोनों देशों में मिलेगी हिंदी, पंजाबी और उर्दू

दोनों देशों में मिलेगी हिंदी, पंजाबी और उर्दू

भारत और पाक के अधिकतर हिस्‍सों में आपको उर्दू के साथ ही साथ भारत और पाक की पंजाबी सुनने को मिलेगी। भारत और पाक में बोली जाने वाली पंजाबी में बस इतना ही अंतर है कि पाक में पंजाबी शाहनमुखी में लिखी होती है तो भारत में गुरुमुखी में। पाक में बल्कि आपको भारत की तुलना में कहीं ज्‍यादा लोग पंजाबी बोलते नजर आएंगे।

भारत में भी झेलम पाक में भी झेलम

भारत में भी झेलम पाक में भी झेलम

जम्‍मू कश्‍मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान से निकलने वाली कई नदियां जैसे इंडस और झेलम पाक में ही जाती हैं। ऐसे में यह नदियां भारत और पाक को एक साथ लाती हैं। हालांकि दोनों देशों के बीच नदियों को लेकर भी काफी विवाद रहता है। वहीं हिमालय का भी कुछ हिस्‍सा आपको पाक में मिलेगा।

एक जैसी स्‍टाइल और फैशन

एक जैसी स्‍टाइल और फैशन

दोनों देशों की संस्‍कृति और फैशन भी एक जैसा ही है। भारत और पाक दोनों ही देशों में आपको कुर्ता पैजामा, पंजाबी जूती, फुलकारी, पगड़ी, साड़ी और ऐसे कई आउटफिट्स नजर आएंगे जो आपको दोनों देशों के बीच जरा भी अंतर महसूस नहीं होने देंगे।

चिकन, सरसों का साग, गाजर का हलवा

चिकन, सरसों का साग, गाजर का हलवा

अगर आपको लगता है कि पाकिस्‍तान में आपको गाजर का हलवा, गुलाब जामुन, चिकन टिक्‍का नहीं मिलेगा तो जनाब एक मिनट फिर से सोचिए। यहां पर भी आपको नॉर्थ इंडियन फ्लेवर वाला खाना मिलेगा। साथ ही गाजर का हलवा, लड्डू, जलेबी, खीर, इमरती, गुलाब जामुन और ऐसे कई पकवान चखने को मिलेंगे जिनकी वजह से आपने कई गलतफहमियां अपने दिमाग में पाल रखी थीं।

 दोनों ही देशों में अजब सा जुनून

दोनों ही देशों में अजब सा जुनून

क्रिकेट को लेकर दोनों ही देशों के बीच अजीब सा जुनून है। दोनों ही देशों के लोग अपनी-अपनी टीमों को खेलते हुए देखते हैं तो उनका हौसला बढ़ाने से पीछे नहीं हटते हैं। फिर जब भारत और पाक आमने-सामने हों तो ब्‍लड प्रेशर कभी ऊपर तो कभी नीचे रहता है।

भारत से लेकर पाक तक हीर रांझा

भारत से लेकर पाक तक हीर रांझा

भारत के अलावा पाकिस्‍तान में भी आपको हीर रांझा, सोहनी महिवाल समेत सात लव स्‍टोरीज का जिक्र कहानियों और कविताओं में मिलेगा। यह सातों लवस्‍टोरीज पंजाब और सिंध से आती हैं।

दोनों ही देश झेल रहे मार

दोनों ही देश झेल रहे मार

दोनों ही देशों में गरीबी रोज नई परिभाषाएं लिखती है। दोनों ही देशों में इसे दूर करने के लिए कई योजनाएं बनती हैं लेकिन असफल रह जाती हैं।

एक जैसा रहता है मौसम भी

एक जैसा रहता है मौसम भी

जी हां दोनों ही देशों में एक साथ गर्मियां आती हैं, बारिश और सर्दी का आगाज भी एक ही साथ होता है। जब भारत में लू चलती है तो पाकिस्‍तान में भी लोग इसकी मार झेलने को मजबूर होते हैं।

संगीत और फिल्‍में

संगीत और फिल्‍में

जी हां अगर भारत में मेंहदी हसन, नूरजहां, फरीदा खानम और ऐसे कई कलाकारों को आज तक लोग सुनते हैं तो पाकिस्‍तान में लोग सलमान, शाहरुख और आमीर से लेकर लोग आज भी लता मंगेशकर और अमि‍ताभ बच्‍चन के कायल हैं।

English summary
There is something common between India and Pakistan. These things bring both the nation together even after having many issues like terrorism to deal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X