क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेसबुक है मोबाइल एप्प की दुनिया का बादशाह, ट्विटर पीछे

Google Oneindia News

लंदन। सोशल मीडिया का उपयोग आज सिर्फ लैपटॉप और कंप्यूटर नहीं, बल्कि मोबाइल पर भी जम कर किया जाता है। खास कर युवाओं की तादाद सोशल मीडिया में फेसबुक एप्प से लेकर इंस्टाग्राम और ट्विटर का उपयोग करने में लगातार बढ़ती दिख रही है।

अंग्रेजी अखबार डेली मेल में आए एक अमेरिका के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल से भी कम के समय में मोबाइल एप्प यूजरर्स की संख्या दुगुनी हो गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, फेजबुक एप्प जहां सोशल मीडिया का सरताज है, वहीं, स्नैपचैट एप्प ने ट्विटर को पीछे छोड़ दिया है।

आज 18 से 24 वर्षीय युवा अपने मोबाइल पर स्नैपचैट बहुत उपयोग कर रहे हैं। वहीं मोबाइल पर फेसबुक करने वालों की संख्या लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। आज 75 प्रतिशत से ज्यादा युवा अपने मोबाइल पर फेसबुक में डूबे रहते हैं। ये आंकड़े 'कॉम स्कोर मोबाइल मैट्रक्सि' के जून की रिपोर्ट से ली गई है।

यहां हम आपको बता रहे हैं, कौन सा एप्प है किस नंबर पर और कितने प्रतिशत युवा मोबाइल पर करते हैं इसका इस्तेमाल।

तो फिर, बढ़ाइए स्लाइडर और देखिए मोबाइल एप्प की लोकप्रियता का आलम।

75 प्रतिशत से ज्यादा युवा करते हैं इस्तेमाल

75 प्रतिशत से ज्यादा युवा करते हैं इस्तेमाल

18 से 24 वर्ष के युवाओं के बीच फेसबुक सबसे लोकप्रिय है। 75 % से भी ज्यादा युवा अपने मोबाइल पर इसका उपयोग करते हैं। इस एप्प का इस्तेमाल लोग चैट करने, अपने विचार रखने, फोटो शेयर करने जैसी चीजों के लिए करते हैं।

इंस्टाग्राम है दूसरे नंबर पर

इंस्टाग्राम है दूसरे नंबर पर

18 से 24 वर्ष के 43 प्रतिशत युवा अपने स्मार्ट फोन पर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। पिछले साल से अभी तक में इसके यूजर्स में संख्या दुगुनी हुई है। युवाओं के लिए इससे फोटो शेयर करना काफी आसान हो गया है।

ट्विटर को किया पीछे

ट्विटर को किया पीछे

पिछले कुछ समय से स्नैपचैट की लोकप्रियता में काफी इजाफा देखा गया है। और इसी के साथ उसने ट्विटर जैसे सोशल साइट को भी पीछे छोड़ दिया। लगभग 33 प्रतिशत युवा अपने मोबाइल पर स्नैपचैट एप्प का उपयोग करते हैं।

24 % युवा करते हैं मोबाइल पर इस्तेमाल

24 % युवा करते हैं मोबाइल पर इस्तेमाल

ट्विटर का लगभग 24 प्रतिशत युवा अपने मोबाइल पर इस्तेमाल करते हैं। ट्विटर का इस्तेमाल युवाओं के साथ साथ 35 वर्ष से ज्यादा के लोग भी करते हैं।

पिइंट्रेस्ट भी है युवाओं की पसंद

पिइंट्रेस्ट भी है युवाओं की पसंद

जबकि 18 प्रतिशत युवा अपने मोबाइल पर पिइंट्रेस्ट एप्प का इस्तेमाल करते हैं। पिइंट्रेस्ट अपने यूजर्स को एक विज्वल डिशक्वरी टूल देता है। जिससे वे बूकमार्क शेयर कर सकते है।

18 प्रतिशत हैं इसके यूजरर्स

18 प्रतिशत हैं इसके यूजरर्स

सोशल मीडिया के 18 प्रतिशत यूजरर्स गूगल प्लस का इस्तेमाल करते हैं। गूगल प्लस सभी उम्र के लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। यह एप्प हमें अपने विचार रखने शेयर करने की सुविधा देता है।

वीडियो शेयर करने का बेहतर एप्प

वीडियो शेयर करने का बेहतर एप्प

वाइन वीडियो शेयर का एक बेहतरीन एप्प है। 10.7 प्रतिशत युवा अपने मोबाइल पर वाइन का इस्तेमाल करते हैं। इसमें हम काफी क्रिएटिव तरीके से वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

केवल 6 प्रतिशत करते हैं यूज

केवल 6 प्रतिशत करते हैं यूज

टंबलर युवाओं द्वारा मोबाइल पर सबसे कम इस्तेमाल किया जाने वाला एप्प है। केवल 6.3 प्रतिशत युवा इसका इस्तेमाल करते हैं।

Comments
English summary
Facebook is the most popular social media app on 76%. While Snapchat became the third most used social media app.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X