क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीस की उम्र में हर लड़की को करना चाहिए ये 8 काम

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। ये इक्कीसवीं सदी है और अब लड़कियों की सरहद दहलीज नहीं बल्कि खुला आसमान भी उनकी सरहदों से परे है। ऐसे में अगर आप भी अब बीस की उम्र में दाखिल होने वाली है तो आपको उम्र के इस पड़ाव में ये 8 काम जरुर करना चाहिए या यूं कहें कि उन्हें उम्र के इस पड़ाव में ये काम जरुर सीख लेना चाहिए।

ये वो कामहै जिसे हर लड़की को अपने उम्र में बीसवे पड़ाव में जरुर जानना चाहिए। ये वो चीजें हैं जिनका सीखना आपको या फिर उनका अनुभव तो ले ही लेना चाहिए। तस्वीरों पर क्लिक करें और जानिए उन आठ कामों के बारे जरुर जानें जो बीस की उम्र में हर लड़की के करना चाहिए।

 हील्स में चलने का कायदा

हील्स में चलने का कायदा

समान्यतया लड़कियां हील्स पहनकर चलने में सहज नहीं होती, लेकिन माना जाता है कि लड़कियों को बीस साल के होने पर हील्स पहनकर चलना सीख लेना चाहिए।

सड़क पर छेड़-छाड़ का जवाब देना

सड़क पर छेड़-छाड़ का जवाब देना

आप कुछ सीखें या न सीखें,लेकिन बीस साल की उम्र में आपको सड़क या पब्लिक प्लेस पर होने वाली छेड़-छाड़ का जवाब देना सीख लेना चाहिए। आपको सीखना चाहिये कि इन स्थितियों से कैसे निपटा जाए।

अकेले ट्रिप पर जाना

अकेले ट्रिप पर जाना

उम्र के बीसवें पड़ाव में लड़कियों को अकेले एडवेंटर और ट्रेवलिंग का गुर सीख लेना चाहिए। उन्हें न सिर्फ भीतर का डर निकलता है, बल्कि समाज और सुनियादारी की समझ भी सीख लेना चाहिए।

ठीक से मेक-अप करना

ठीक से मेक-अप करना

बीस का होते-होते मेकअप और नए ड्रेसेज़ को ठीक से पहलना और उन्हें पहन कर बेहतर ढ़ंग से कैरी करना सीख लेना लड़कियों के लिए जरूरी होता है।

 आत्मनिर्भर होना सीखें

आत्मनिर्भर होना सीखें

लड़कियां सहारे की मोहताज होती हैं, ये बात सुनना शायद किसी भी लड़की को गवारा नही होता। ऐसे में उम्र के बीसवें पड़ाव में उन्हें खुद के काम और जिम्मेदारी उठाने का गुर सीख लेना चाहिए।

मेडिकल शोप में जाना

मेडिकल शोप में जाना

चूंकि 20वां साल लड़कियों के लिए कई सारीरिक और मानसिक बदलाव का दौर होता है। ऐसे में लड़कियों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल की चीजों को खरीदना सीख लेना चाहिए।

गाड़ी चलाना व कुछ तकनीकी काम

गाड़ी चलाना व कुछ तकनीकी काम

बीस साल की उम्र हर लिहाज से आपको एक बेहतर ड्राइवर होने की इजाज़त देती है। तो न सिर्फ गाड़ी चलाना सीखें, बल्कि एक कुशल ड्राइवर बनें।

 कामों में दक्ष होना

कामों में दक्ष होना

लड़कियों को उम्र के इस पड़ाव में छोटे-मोटे तकनीकी काम जैसे कार की स्टेपनी बदलना, बल्ब फिट करना, गैस सिलेंडर लगाना आदी भी सीखें।

Comments
English summary
Every girl should do these 7 things in her twenties.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X