क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लो-प्रोफाइल नेता कहे जाते हैं तमिलनाडु के नए सीएम पलानीसामी

पलानीसामी का जन्म 1954 में नेदुंगुलम, एडप्‍पडी,मद्रास स्टेट में हुआ था, उनकी इमेज एक लो-प्रोफाइल नेता की रही है।

Google Oneindia News

चेन्नई। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक दल के नेता ई.पलानीसामी गुरुवार शाम को तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री होंगे। शशिकला जेल जाने से पहले पार्टी की सत्ता पलानीसामी के हाथों में सौंप गई हैं।

 आखिर शशिकला ने पलनीसामी पर ही भरोसा क्यों किया, क्या है इसके पीछे का गणित? आखिर शशिकला ने पलनीसामी पर ही भरोसा क्यों किया, क्या है इसके पीछे का गणित?

लो-प्रोफाइल नेता कहे जाते हैं तमिलनाडु के नए सीएम पलानीसामी

गौरतलब है कि दिसंबर में जयललिता के निधन के बाद ओ पन्नीरसेल्वम सीएम बने थे। इसके बाद, पार्टी में शशिकला को सीएम बनाने की कोशिशें शुरू हुई थीं लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने उन सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया और शशिकला सीएम बनते-बनते जेल पहुंच गईं जबकि पन्नीरसेल्वम इस्तीफा देने के बाद बागी हो गए हैं।

आइए एक नजर डालते हैं ई.पलानीसामी के जीवन परिचय पर

  • पलानीसामी का जन्म 1954 में नेदुंगुलम, एडप्‍पडी,मद्रास स्टेट में हुआ था।
  • पलानीसामी की इमेज एक लो-प्रोफाइल नेता की रही है।
  • वो शांत चित्त वाले गंभीर लेकिन जमीन से जुड़े नेता कहे जाते हैं।
  • पलानीसामी सलेम जिले के ईडापड़ी विधानसभा से विधायक हैं।
  • पलानीसामी चार बार विधायक रह चुके हैं।
  • वह 1989, 1991, 2011 और 2016 में विधायक चुने जा चुके हैं।
  • इसके अलावा पलानीसामी 1998 से 99 तक सांसद भी रह चुके हैं।
  • पलानीसामी तमिलनाडु सीमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रह चुके हैं।
  • पलानीसामी सलेम डेयरी के भी अध्यक्ष रह चुके हैं।
Comments
English summary
Edappadi K Palanisamy is the chief minister elect of the Tamilnadu, here is Read His Profile in Hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X