क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें क्या है 'इबोला', जिसने अब तक ले ली 729 लोगों की जान

Google Oneindia News

ebola
पश्चिम अफ्रीका में 'इबोला' ने जबरदस्त कहर बहपाया हुआ है। इससे वहां रह रही कई जिंदगी प्रभावित हो रही है।

आपको बता दें, ये इबोला कोई आतंकी संगठन या आतंकवादी नहीं, बल्कि एक खतरनाक जानलेवा वायरस है। जी हां, पश्चिम अफ्रीका में फैले इस खतरनाक वायरस ने अभी 729 लोगों की जीन लील ली है। इस अचानक आए विपत्ति से वहां की सरकार भी हतप्रभ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 24 से 27 जुलाई के बीच इस वायरस से 57 लोगों की जान गई है। जिनमें गिनी, लाइबेरिया, सिएरा लिय़ोन और नाइजीरिया के नागरिक शामिल हैं।

क्या है इबोला ?

विश्व के स्वास्थ्य संगठनों ने कई बिमारियों पर जीत पाई है। पोलियो, हैपिटाइटिस, स्वाइन फ्लू, सार्स जैसी बिमारियों को रोकने के कई सक्रिय कदम उठाए गए हैं। लेकिन 'इबोला' नामक इस खतरनाक वायरस संक्रमण का अभी कोई तोड़ नहीं निकाला गया है।

इबोला एक जानलेवा वायरस है जो कि शरीरिक तरल पदार्थ या जानवरों से संपर्क में आने से भी फैल सकती है। लिहाजा, यह एड्स से भी खतरनाक है। यह वायरस महज छींकने या खांसी के द्वारा भी आप तक पहुंच सकती है। वहीं, इस बिमारी से जुड़े शुरुआती लक्षण डाइरिया, उल्टी होना, खून का बहना, सिर दर्द और फीवर है। अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज, कोई वैक्सिन नहीं है, वहीं यह संक्रमण से प्रभावित लोगों में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों की मौत हो जाती है।

क्या इससे आपको डरने की जरूरत है ?

हां, इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दुनिया भर के देश सुरक्षा इंतजाम की व्यव्स्था में लग गए हैं। साथ ही,

  • यह दूसरी संक्रामक बिमारियों की तरह ग्रामीण इलाके से शुरु नहीं हुआ है, बल्कि इसका प्रकोप शहरी इलाकों में ज्यादा है।
  • महानगरों से लोग आजकल बड़ी संख्या में विदेश जाते हैं, जिससे भारत में इस बिमारी का आना संभव हो सकता है।
  • जानलेवा इबोला वायरस के खिलाफ अभी तक कोई इलाज नहीं है.

खास कर स्वास्थ्य कर्मचारियों को इससे बचकर रहने की अत्यधिक जरूरत है। जानकारी के मुताबिक लाइबेरिया में इबोला से ग्रसित लोगों की जांच करने वाले एक डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ गए, और उनकी मौत हो गयी। वहीं, वहां काम करने वाले दो अमेरिकन अधिकारी भी इससे प्रभावित हो गए हैं।

प्रभावित देशों में हाई अलर्ट

इबोला वायरस संक्रमण से पैदा हुए खराब हालातों के मद्देनजर सिएरा लियोन में मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। वहां के राष्ट्रपति अर्नेस्ट बाई कोरोमा ने कहा है कि वे लाइबेरिया और गिनी के अधिकारियों से मिलकर इस वायरस से निपटने के कुछ उपाए निकालने की कोशिश करेंगे। वहीं, लाइबेरिया ने वायरस प्रभावित देशों गिनी और सियरा लियोन की सीमाओं से लगे क्षेत्र के बाजार को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं, ब्रिटेन में लोगों को इस वायरस से बचकर रहने और अपना ख्याल रखने को कहा गया है।

Comments
English summary
The worst Ebola outbreak ever is paralyzing West Africa.It's a deadly virus that spreads through close contact with bodily fluids.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X