क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वर्ल्‍ड पासपोर्ट लेकिन इसे हासिल करने के बाद होती है जेल

Google Oneindia News

लंदन। पिछले दिनों एक मशहूर रैपर मॉस डेफ की गिरफ्तारी के साथ ही दुनियाभर में वर्ल्‍ड पासपोर्ट को लेकर बहस छिड़ गई है। अमेरिकन मॉस डेफ जिनका असली नाम यासिन बे है, उन्‍हें साउथ अफ्रीका के एयरपोर्ट पर उस गिरफ्तार किया गया था।

उनकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह वर्ल्‍ड पासपोर्ट की मदद से देश से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। अब उन पर झूठी पहचान, अनाधिकारिक पासपोर्ट के होने और देश में गैरकानूनी तरीके से रहकर अपने परिवार कर मदद करने के आरोप में केस चलाने की तैयारी है।

दुनिया के टॉप 10 देश जिनके पासपोर्ट हैं सबसे ताकतवर

मॉस डेफ दुनिया के कुछ उन प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं जिनके पास वर्ल्‍ड पासपोर्ट है। दुनिया में कुछ ही लोग ऐसे हैं जिनके पास यह ताकत होती है। इनमें ओफ्रा विन्‍फ्रे, विकीलीक्‍स के फाउंडर जूलियन असांजे और एडवर्ड स्‍नोडेन का नाम शामिल है।

आइए आपको इसी वर्ल्‍ड पासपोर्ट से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं।

कौन जारी करता है

कौन जारी करता है

वर्ल्‍ड पासपोर्ट को वर्ल्‍ड सर्विस अथॉरिटी की ओर से जारी किया जाता है। यह एक संस्‍था है जिसकी शुरुआत वर्ष 1954 में हुई थी और इसे एक इंटरनेशनल ट्रैवेल डॉक्‍यूमेंट माना जाता है।

मानवाधिकार नियमों का हवाला

मानवाधिकार नियमों का हवाला

पासपोर्ट के लिए मानवाधिकारों के लिए बनाए गए नियमों के आर्टिकल 13 (2) का हवाला दिया जाता है। इस नियम के तहत कहा गया है, 'हर व्‍यक्ति के पास यह अधिकार है कि वह किसी भी देश को छोड़कर जा सकता है चाहे वह उसका ही देश क्‍यों न हो। साथ ही अगर वह चाहे तो वह अपने देश में कभी भी वापस आ सकता है।

साधारण पासपोर्ट जैसा वर्ल्‍ड पासपोर्ट

साधारण पासपोर्ट जैसा वर्ल्‍ड पासपोर्ट

यह पासपोर्ट भी दूसरे देशों की ओर से जारी होने वाले पासपोर्ट के जैसा ही दिखता है और कोई भी मशीन इसे आसानी से पढ़ सकती है।

वर्ल्‍ड वॉर टू के पायलट ने की शुरुआत

वर्ल्‍ड वॉर टू के पायलट ने की शुरुआत

वर्ल्‍ड सर्विट अथॉरिटी की शुरुआत वर्ल्‍ड वॉर टू के फाइटर पायलट और ब्रॉडवे एक्‍टर गैरी डेविस ने वर्ष 1948 की थी। उन्‍होंने अपनी अमेरिका नागरिकता को छोड़ दिया और खुद को दुनिया का नागरिक बताया। वर्ष 1953 में फिर उन्‍होंने वर्ल्‍ड गर्वनमेंट की शुरुआत की।

क्‍या है मकसद

क्‍या है मकसद

इसका ऑफिस वाशिंगटन के बाहर है और इसका मकसद दुनिया के नागरिकों को सिर्फ किसी एक खास देश के बंधे रहने के बजाय पूरी दुनिया में घूमने की आजादी देना है।

100 डॉलर है फीस

100 डॉलर है फीस

इस पासपोर्ट को हासिल करने के लिए आपको वर्ल्‍ड सर्विस अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर एक एप्‍लीकेशन को पूरा करना होगा। 10 वर्ष तक के लिए वर्ल्‍ड पासपोर्ट को हासिल करने के लिए आपको 100 डॉलर की रकम देनी होंगी। साथ ही अगर आप एशिया के किसी देश में रहते हैं तो फिर आपको 100 डॉलर इसकी शिपिंग के लिए अदा करने होंगे।

कई देश मानने से करते हैं इंकार

कई देश मानने से करते हैं इंकार

इस पासपोर्ट को अमेरिका समेत दुनिया के कई देश मानने से इंकार कर देते हैं। इसकी वजह है पासपोर्ट के लिए दिए जाने वाले कागजातों का गैरकानूनी तरीके से पूरा होना।

अंसाजे के पास भी

अंसाजे के पास भी

1988 से 1995 के बीच वर्ल्‍ड सर्विस अथॉरिटी ने दुनियाभर में 750,000 पासपोर्ट्स जारी किए हैं। विकीलीक्‍स के फाउंडर जूलियन असांजे के पास भी यह पासपोर्ट है जो वर्ल्‍ड सर्विस अथॉरिटी के फाउंडर गैरी डेविस ने वर्ष 2012 में बतौर सम्‍मान उन्‍हें दिया था।

Comments
English summary
Influential people like Julian Assange hold this power with them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X