क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सावधान: आपके घर में छिपा है कैंसर, जानें कहां-कहां

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि आपके घरों में कैंसर जैसी भयानक बीमारी छुपी है। आप भले ही कितनी भी सफाई क्यों न कर लें, लेकिन इससे पीछा छुड़ाना आपके लिए आसान नहीं होगा। कहने का मतलब ये कि जाने-अनजाने में आप ने खुदज अपने घरों में कैंसर को पाल रखा हैं।

ताजा स्टडी से पचता चला है कि आपके घरों में इस्तेमाल होने वाले वाली जरूरी चीजों में कैंसर की वजहें छुपी हो सकती हैं। इसमें कीटनाशक से लेकर लेकर कम मात्रा में इस्तेमाल होने वालीं दवाइयां भी शामिल हो सकती हैं।

28 देशों के 174 वैज्ञानिक हाल ही में हुए एक शोध के बाद इस बात का खुलासा किया है कि घरों में रोज इस्तेमाल होने वाले सामानों में कैंसर है। घरों में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स के रिऐक्शन पर शोध किया था। इस शोध के मुताबिक इन सब केमिकल्स के संयुक्त प्रभाव से भविष्य में कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है।

जानें कहां-कहां?

जानें कहां-कहां?

इस शोध में 85 केमिकल्स को शामिल किया गया, जिनमें केमिकल्स के प्रभाव और उन 11 लक्षणों के बीच संबंध ढूंढने की कोशिश की, जो कैंसर की पहचान बताते हैं।

बच के रहे

बच के रहे

इनमें से 50 केमिकल्स ऐसे पाए गए जो कैंसर की वजह बनते हैं। जबकि 13 केमिकल्स ऐसे पाए गए, जो बाकी केमिकल्स के मुकाबले किसी को तेजी से कैंसर फैलाते हैं।

पहचानें कैेसे?

पहचानें कैेसे?

इनमें कीटनाशक, फंगसनाशक, पेस्टीसाइड, फूड कंटेनर, वॉटर बॉटल्स, हाथ धोने वाले केमिकल्स, कॉस्मेटिक, मिरगी के इलाज की दवाई, सिरदर्द, गठिया और बुखार की दवाई, पेंट, निर्माण सामग्री, एयरक्राफ्ट, वॉशिंग पाउडर जैसी रोजाना इस्तेमाल होने वाली शामिल हैं।

सावधान

सावधान

आपको बता दें कि अभी तक प्लास्टिक में इस्तेमाल होने वाले BPA या टूथपेस्ट में इस्तेमाल होने वाले ट्राइकलसन जैसे केमिकल्स भी आपके शरीर पर नुकसान पहुंचाता है।

Comments
English summary
This is the first study of its kind that investigated cancer causing pathways of common chemicals otherwise not known to be carcinogenic, that is, cancer causing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X