क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के अलग-अलग देशों में तलाक के अजीबों-गरीब नियम

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। केवल तीन शब्द तलाक, तलाक और तलाक कह देने भर से क्या जन्म-जन्म का संबंध खत्म हो सकता है। क्या एक शब्द पति-पत्नी के बीच के संबंध को खत्म कर सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन भारत में केवल एक फीसदी, जर्मनी में एक तिहाई तो अमेरिका में लगभग आधी शादियों का अंत तलाक में होता है।

जी हां ये आंकड़े चौंकाने वाले है, लेकिन सच्चाई यहीं है कि छोटी -छोटी बातों से पति-पत्नी एक दूसरे को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ने को तैयार हो जाते हैं। हलांकि आपके बता दें कि हर देश में तलाक को लेकर अगल-अगल नियम है। दुनिया की कुछ जगहों पर तलाक के लिए कई अजीब नियम है। तस्वीरों में देखिए दुनिया के अलग-अलग देशों में तलाक के अलग-अलग नियम...

मिसीसिपी

मिसीसिपी

मिसीसिपी में पति या पत्नी के अलावा किसी तीसरे व्यक्ति को उनकी शादी टूटने का जिम्मेदार पाए जाने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। न्यू मेक्सिको और मिसीसिपी समेत अमेरीका के सात राज्यों में लागू इस कानून में तलाक लेने वाले व्यक्ति को ये बात साबित करनी होती है कि अमुख व्यक्ति की वजह से उसकी शादी टूटी है।

शर्त जीतने को शादी

शर्त जीतने को शादी

अमेरिका के डेलवेयर में अगर कोई जोड़ा "मजाक" या "जोश" में शादी कर बैठा हो तो वह तलाक के लिए आवेदन दे सकता है।

पार्टनर का मानसिक असंतुलन

पार्टनर का मानसिक असंतुलन

न्यूयॉर्क में अगर आप सिद्ध कर सकें कि आपका पार्टनर पागल है तो इस आधार पर आपका तलाक हो सकता है। लेकिन इसके लिए शर्त होती है कि शादी के दौरान कम से 5 सालों तक पार्टनर की मानसिक हालत खराब रही हो। हलांकि शादी खत्म होने के बाद भी तलाकशुदा पति या पत्नी को बीमार पार्टनर का ख्याल रखना होता है।

किसी और से शादी

किसी और से शादी

ऑस्ट्रेलिया के अबोरिजिनल मूल निवासियों में महिलाओं के पास तलाक लेने का एक तरीका यह है कि वह भागकर किसी और से शादी कर ले। अगर वो ऐसा करती है तो उसकी पहली शादी अपने आप रद्द हो जाती है।

गैरकानूनी

गैरकानूनी

फिलिपींस में कुछ मुस्लिम फिलिपीनो के अलावा बाकी लोगों के लिए तलाक गैरकानूनी है।

गैरकानूनी

गैरकानूनी

98 प्रतिशत कैथोलिक ईसाई आबादी वाले माल्टा में भी तलाक गैरकानूनी है।

अलग-अलग रहने से तलाक

अलग-अलग रहने से तलाक

एस्किमो लोग तलाक लेने से पहले एक दूसरे से अलग रहना शुरु कर देते हैं। हलांकि उनके लिए अलग अलग रहने का मतलब ही तलाक होता है।

यहां तलाक के बाद मनता है जश्न

यहां तलाक के बाद मनता है जश्न

न्यूयॉर्क और अमेरिका के दूसरे बड़े शहरों में ऐसे लोगों की तादाद बढ़ रही है जो तलाक पार्टी आयोजित कराते हैं। लॉस वेगास, लास एंजिलिस और न्यूयॉर्क जैसे शहर ऐसी पार्टियों का गढ़ हैं।

Comments
English summary
If you think that sexual infidelity is the leading cause of divorce, you've got it all wrong. Here are some other culprits our experts blame for the alarmingly high divorce rate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X