क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Happy Birthday Mickey Mouse: जानिए प्यारी-प्यारी खास बातें...

आज ही के दिन ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित कार्टून करेक्टर 'मिकी माउस' पहली बार स्क्रीन पर दिखाई दिया था।

Google Oneindia News

बैंगलोर। वैसे तो किसी के घर में अगर चूहे होते हैं तो वो रात-दिन परेशान रहता है और तमाम ऐसे जतन करता है, जिससे कि उसके घर से चूहे चले जाएं लेकिन दुनिया का एक ऐसा चूहा है जिसे हर कोई अपने घर में लाना चाहता है और यही नहीं उसके संग खेलना, हंसना और मुस्कुराना चाहता है, जी हां, आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं आपके चहेते 'मिकी माउस' की।

लो अब पाकिस्तान में कैसे चलेगा डोरेमॉन का गैजेट?लो अब पाकिस्तान में कैसे चलेगा डोरेमॉन का गैजेट?

हम में से काफी लोग ऐसे होंगे जो 'मिकी माउस' की बदमाशियों को देखते-देखते ही जवां हुए होंगे और कुछ तो ऐसे जो अपने इस बचपन के साथी को अपने बच्चों के साथ आज टीवी पर देखते हुए इंज्वाय करते होंगे।आपको जानकर हैरत होगी कि दुनिया का सबसे प्यारा चूहा आज ही के दिन 88 साल पहले लोगों के सामने अवतरित हुआ था मतलब ये कि आज 'मिकी माउस' का बर्थ-डे है।

आईये इस मजेदार, शैतान, क्यूट 'मिकी माउस ' के बारे में जानते हैं कुछ खास बातें...

18 नवंबर 1928

18 नवंबर 1928

  • 'मिकी माउस' का कार्टून करेक्‍टर आज से 88 साल पहले लोगों के सामने आया था। इसका पहला नाम 'मॉर्टिमर' था।
  • 'मिकी माउस' कार्टून शॉर्ट फिल्म प्लेन क्रेज़ी की टेस्ट स्क्रीनिंग में पहली बार दिखाई दिया था और इसने वॉल्ट डिज्नी को दुनियाभर में मशहूर बना दिया।

 'हॉट डॉग'

'हॉट डॉग'

  • इसकी सिर्फ चार उंगलियां है और अपने सभी काम वो इन्‍ही उगलियों से करता है।
  • इसकी दो प्यारी-प्यारी चोटी भी है जो बहुत सुंदर है।
  • मिकी नाम के इस चूहे ने जो सबसे पहला बोला था वो 'हॉट डॉग' था।
  • कानों का एंगल 105 डिग्री

    कानों का एंगल 105 डिग्री

    • इस चूहे के बड़े से कान है और इसके कानों का एंगल 105 डिग्री है।
    • मिकी माउस 1978 में हॉलीवुड हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वाला पहला कार्टून करेक्‍टर है।
    • कोड वर्ड के तौर पर 'मिकी माउस' का इस्‍तेमाल

      कोड वर्ड के तौर पर 'मिकी माउस' का इस्‍तेमाल

      1944 में जब दूसरी वर्ल्‍ड वॉर के दौरान अलायड फोर्सेज ने नॉरमंडी पर चढ़ाई की तो खुफिया अधिकारियों ने कोड वर्ड के तौर पर मिकी माउस का इस्‍तेमाल किया था।

       कीमत 2.95 डॉलर

      कीमत 2.95 डॉलर

      डिज्‍नी के सबसे धमाकेदार उत्‍पादों में शामिल थी मिकी माउस की घड़ी जो की 1933 में बनी थी और इसकी कीमत 2.95 डॉलर थी।

      वॉल्ट डिज्नी

      वॉल्ट डिज्नी

      'मिकी माउस' वॉल्ट डिज्नी की कंपनी द्वारा बनाया गया एक फनी कार्टून कैरेक्टर है। इसे सं 1928 में बनाया गया था।

      ऑस्कर अवॉर्ड

      ऑस्कर अवॉर्ड

      मिकी माउस को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। मिकी के साथ होते हैं उसकी दोस्त मिनी माउस, प्लूटो, डोनाल्ड डक, डेजी डक और गूफी भी काफी लोकप्रिय हैंं लेकिन मिकी जैसा कोई नहीं...हैप्पी बर्थ डे मिकी...लव यू।

Comments
English summary
Mickey Mouse made his official film debut on November 18, 1928, in the film “Steamboat Willie,” and has since become a famous face at Disney Parks around the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X