क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Birthday Aishwarya Rai: जिनके हुस्न के आगे खूबसूरत शब्द भी छोटा...

ऐश्वर्या राय आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं और दुनिया भर के फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

Google Oneindia News

बेंगलुरु । आज देश की पूर्व विश्वसुंदरी और बेमिसाल अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जन्मदिन है। संपूर्ण महिला के रूप में विख्यात ऐश्वर्या के बारे में जितना भी लिखा जाए या कहा जाए कम ही है। वह बेहतरीन अभिनेत्री , सक्सेसफुल मॉडल, नायाब इंसान, प्यारी बीवी , आदर्श बहू है, केयरिंग मां और एक संपूर्ण भारतीय हैं। ऐश को देखकर लगता है कि ऊपरवाले ने इन्हें काफी फुरसत में बनाया है, इनके हुस्न को परिभाषित करने के लिए इंसान के पास शब्दों की कमी हो जाती है। बेपनाह सुंदरता की मल्लिका ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवम्बर 1973 को मैंगलूर, कर्नाटक में हुआ था। ऐश्वर्या के पिता का नाम कृष्णराज राय जो पेशे से मरीन इंजीनियर थे और माता का नाम वृंदा राय है जो एक लेखक हैं। उनका एक बड़ा भाई है जिसका नाम आदित्य राय है ऐश्वर्या राय की मातृ-भाषा तेलगू है, इसके अलावा उन्हें कन्नड़, हिन्दी, मराठी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं का भी ज्ञान है।

हैदराबाद, आंध्र प्रदेश

हैदराबाद, आंध्र प्रदेश

ऐश्वर्या राय की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुई। बाद मे उनका परिवार मुंबई आकर बस गया। मुंबई मे उन्होने शांता-क्रूज स्थित आर्य विद्या मंदिर और बाद मे डी जी रुपारेल कालेज कॉलेज, माटूंगा मे पढा़ई की।

1994 में ऐश बनी थीं विश्वसुंदरी

1994 में ऐश बनी थीं विश्वसुंदरी

  • क्लास 9 से ही ऐश ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
  • 17 साल की उम्र में ऐश्वर्या ने फोर्ड प्रतियोगिता जीती थी।
  • 1994 में ऐश ने विश्वसुंदरी प्रतियोगिता जीती।
  • ऐश सोनिया गांधी के साथ

    ऐश सोनिया गांधी के साथ

    • आज ऐश्वर्या राय भारत की सबसे धनी महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं।
    • टाईम पत्रिका ने वर्ष 2004 में उन्हें दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में भी शुमार किया था।
    • पेप्सी और कोकाकोला

      पेप्सी और कोकाकोला

      • ऐश्वर्या राय बच्चन एक मात्र ऐसी भारतीय सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने पेप्सी और कोकाकोला दोनों प्रतिस्पर्धी ब्रांड का विज्ञापन किया है।
      • ऐश पेप्सी विज्ञापन से लोकप्रिय हुई थीं।
      •  दो बार सबसे ज्यादा खूबसूरत महिला का खिताब

        दो बार सबसे ज्यादा खूबसूरत महिला का खिताब

        ऐश को अब तक चुनी गईं मिस वर्ल्ड में वोटिंग के आधार पर दो बार (2000, 2010) सबसे ज्यादा खूबसूरत घोषित किया गया है।दुनिया भर में उनके चाहने वालों ने ऐश्वर्या को समर्पित लगभग 17,000 इंटरनेट साइट बना रखे हैं और उनकी गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत महिलाओं में की जाती है।

Comments
English summary
Today Aishwarya Rai Birthday. She is the definition of beauty. From being crowned as Miss World to becoming a bonafide actor. here is some intresting facts about her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X