क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली से इन इंटरनेशनल जगहों पर जाइए लांग ड्राइव पर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत और थाइलैंड के बीच म्‍यांमार से होकर गुजरने वाला हाइवे ऑपरेशनल हो चुका है और अब हर कोई लांग ड्राइव कर थाइलैंड जाने को बेकरार है।

3200 किमी तक का यह हाइवे गुवाहाटी, मणिपुर के साथ ही साथ म्‍यांमार के कुछ खूबसूरत नजारों से गुजरता हुआ थाइलैंड पहुंचता है।

भारत और थाइलैंड के बीच हाइवे ऑपरेशनल

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आप सिर्फ अपनी कार लेकर भारत की राजधानी नई दिल्‍ली से सिर्फ थाइलैंड ही नहीं बल्कि कुछ और जगहों पर भी जा सकते हैं।

जी हां, आप सही समझ रहे हैं चीन और मलेशिया के साथ अगर आप श्रीलंका या फिर भूटान लांग ड्राइव पर जाना चाहें तो भी अपनी कार निकाल सकते हैं।

एक नजर डालिए एशिया की कुछ ऐसी ही आठ जगहों पर जहां पर आप अपनी कार के साथ लांग ड्राइव का मजा ले सकते हैं।

नई दिल्‍ली से थाइलैंड

नई दिल्‍ली से थाइलैंड

4198 किमी की दूरी को आप 71 घंटों में तय कर सकते हैं। यह दूरी दिल्‍ली से है और अगर आप दिल्‍ली से अलग बिहार या फिर पश्चिम बंगाल या फिर असम के रास्‍ते से थाइलैंड जाना चाहते हैं तो आपको कुछ तीन हजार किमी से कुछ ज्‍यादा का सफर तय करना होगा। फिलहाल जो हाइवे ऑपरेशनल हुआ है वह आपको कई खूबसूरत नजारों की सैर कराते हुए थाइलैंड पहुंचाता है।

नई दिल्‍ली से चीन

नई दिल्‍ली से चीन

जी हां भारत को हमेशा परेशान करने वाले चीन का 4165 किमी का फासला तय करने में आपको 83 घंटों का समय लगेगा। हालांकि स्‍वतंत्र ट्रैवल पास लेने में आपको थोड़ी दिक्‍कतें हो सकती हैं।

नई दिल्‍ली से म्‍यांमार

नई दिल्‍ली से म्‍यांमार

2988.9 किमी का यह सफर आप 54 घंटे में तय कर सकते हैं।

नई दिल्‍ली से नेपाल

नई दिल्‍ली से नेपाल

दिल्‍ली से नेपाल की दूरी करीब 2012 किमी है और इसे तय करने में करीब 30 घंटे का समय लगता है। अगर आपकी कार को लेकर बॉर्डर पर पुलिस कुछ कहे तो आप अपनी कार छोड़कर बस में सवार हो सकते हैं।

नई दिल्‍ली से मलेशिया

नई दिल्‍ली से मलेशिया

जी हां 5629.3 किमी की दूरी को तय करने में करीब 90 घंटे का समय लगता है। आपको मलेशिया जाने में तिब्‍बत जाने वाला रास्‍ता लेना होगा।

नई दिल्‍ली से श्रीलंका

नई दिल्‍ली से श्रीलंका

अपने बीच के लिए मशहूर श्रीलंका के साथ फिलहाल कोस्‍टल बॉर्डर को लेकर भारत का कुछ तनाव चल रहा है लेकिन आप 3553 किमी का दूर 78 घंटों में तय कर सकते हैं।

नई दिल्‍ली से भूटान

नई दिल्‍ली से भूटान

फिलहाल तो ड्यूक एंड डचेज भूटान के शाही दौरे से लौट रहे हैं लेकिन आप भी जा सकते हैं। 2005.9 किमी की भूटान की दूरी को अगर आप तय करना चाहते हैं तो आपको 39 घंटों का समय लगेगा। भूटान को एशिया की सबसे शांत जगहों में माना जाता है।

Comments
English summary
Seven international road trips from Indian highways like India and Thailand. It is to be remembered that around 26 km Highway between India and Thailand is now operational.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X