क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर माता-पिता अपने बच्चे से बोलते हैं ये 15 झूठ

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। एक ओर जहां हर मां-बाप अपने बच्चे को हमेशा सच बोलने और ईमानदार रहने का पाठ पढ़ाते हैं वहीं कई मौकों पर वो खुद ही झूठ बोलते हैं। हलांकि ये झूठ बच्चों की भलाई के लिए ही होता है,लेकिन शायद ही कोई ऐसे पेरेट्स होंगे जो अपने बच्चे से ये झूठ न बोलते हो।

हलांकि कई बार ये झूठ बहुत मजेदार होते हैं और कई बार बेहद अजीबोगरीब। ये झूठ आपने अपने बचपन में भी अपने माता-पिता से सुना होगा और अब यहीं झूठ आप अपने बच्चों से भी बोलते हैं। बचपन में ये झूठ आपको सच ही लगे होंगे लेकिन अब आपको इनकी असलियत पता होगी। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं वो टॉप 18 झूठ जो हम मा-बाप अपने बच्चे से बोलते हैं...

 हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

बच्चों में चाय पीने को लेकर एक अलग ही क्रेज होता है, लेकिन मां-बाप उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए अक्सर झूठ बोलते हैं। वो अक्सर ये कहते हैं कि बेटा चाय पीने से तुम काले हो जाओगे।

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

सुई लगवाने से हर बच्चा डरता है, पर बच्चे को इंजेक्शन लगने के दौरान मां-बाप उससे कहते हैं 'अरे बिल्कुल दर्द नहीं होगा। पता भी नहीं चलेगा कि कब लग गया।

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

भले ही मंजिल दूर हो पर मां-बाप घड़ी-घड़ी बच्चे को सांत्वना देते रहते हैं कि 'बस पहुंचने वाले हैं'। अक्सर लंबी यात्रा के दौरान अभिभावक ये झूठ अपने बच्चों से बोलते हैं।

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

देर से सोने पर मां-बाप अक्सर बच्चे को 'शेर आ जाएगा' कहकर डराते हैं। कभी शेर का डर दिखाकर तो कभी भूत का डर दिखाकर पेरेंट्स बच्चों को डराते हैं।

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

अगर बच्चे ने कोई फल बीज समेत खा लिया तो मां-बाप उसे ये कहकर डराते हैं कि 'अब तुम्हारे पेट में पेड़ उग जाएगा'।

 हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

जब कोई बच्चा किसी खिलौने के लिए जिद करता है तो अक्सर मां-बाप ये कहकर उसे फुसलाने की कोशिश करते हैं कि ये तो छोटे बच्चे या फिर बड़े बच्चे के लिए हैं।

 हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

बबलगम खाने से अक्सर पेरेंट्स बच्चों को रोकते है। वो बच्चों को डर दिखाते है कि च्वीगम उनके पेट में जाकर चिपक जाएगा।

 हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

वीडियो गेम को लेकर अक्सर पेरेंट्स ये डर दिखाते हैं कि ज्यादा देर तक वीडियो गेम खेलने से तुम बड़े नहीं होंगे।

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

अक्सर आपने भी अपने माता-पिता के सामने पार्क से ना जाने की जिद की होगी। ऐसे में उन्होंने आपको जरुर ये कहा होगा कि आज चलते है फिर कल आएंगे। लेकिन वो कल जल्द नहीं आता।

 हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

अल्कोहल के बारे में हर मां-बाप अपने बच्चों को डराते है और कहते है कि ये कड़वी दवाई है जो सिर्फ बड़ों के लिए होती है।

 हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

अपने बच्चों में अच्छी आदते लाने के लिए मांए अक्सर बच्चों से झूठ बोलती है। जैसे रात में सोने से से पहले पैर धोने की आदत सिखाने के लिए माएं ये कहकर डराती है कि पैर धोकर सोना वरना डरावने सपने आएंगे।

 हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

वहीं बच्चों में नहाने की आदते डालने के लिए पेरेंट्स ये कहकर डराते हैं कि नहीं नहाओगे तो भूत उठाकर ले जाएगा।

 हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

बच्चों को कार्टून देखने से रोकने के लिए आपको भी कई बार आपके माता-पिता ने ये कहा होगा कि रात में सारे कार्टून वाले सो गए है। अब कल आएंगे।

 हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

बच्चे अक्सर दूध पीने से भागते है। ऐसे में बच्चों को मां-बाप ये कहकर डराते हैं कि अगर दूध नहीं पिया तो दांत गिर जाएंगे।

 हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

हर मां-बाप बोलते हैं ये झूठ

माएं हमेशा अपने बच्चों से चाहती है कि वो अनसे अपनी सारी बातें शेयर करें। ऐसे में बच्चे उनसे कुछ ना छुपाए या फिर उनसे झूठ ना बोले इसलिए वो अक्सर ये कहती है कि मां सब जानती है।

Comments
English summary
While most of the times parents teach their children to be honest, we do know that they lie to their children about day-to-day things. Some lies are funny, some are kind of mean, while others are just plain bizarre. Here are some of the top lies that parents tell their children.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X