क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन दुनिया का वह देश जहां पर किराए पर मिलती है गर्लफ्रेंड

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन और भारत के बीच जारी विवाद का हल क्‍या होगा यह किसी को भी नहीं मालूम लेकिन चीन के बारे में कई ऐसी बातें है जो दुनिया के बाकी देशों में शायद ही देखने को मिले। चीन ने दो वर्षों पहले जब एक बच्‍चा नी‍ति खत्‍म की तो यहां की कुछ अजब-गजब बातों के बारे में भी बातें हुईं। चीन में अमीर व्‍यक्ति अगर चाहे तो अपनी जगह पर अपने हमशक्‍ल को जेल भेज सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं यहां पर आप कुछ मामूली कीमत अदा करके अपनी गर्लफ्रेंड को भी किराए पर दे सकते हैं। आज हम आपको चीन से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताते हैं।

हमशक्‍ल काट सकता है जेल की हवा

हमशक्‍ल काट सकता है जेल की हवा

चीन में लोग कहते हैं कि अमेरिका में लोगों के लिए कानून है और चीन में लोगों का कानून हैं। यहां पर अगर कोई व्‍यक्ति अमीर है और उसको जेल की सजा सुनाई गई है तो फिर उसका बॉडी डबल उसकी जगह पर जेल की सजा काट सकता है।

उधार पर गर्लफ्रेंड

उधार पर गर्लफ्रेंड

चीन की एक वेबसाइट आपको एक हफ्ते के लिए 31 डॉलर की कीमत अदा करने पर गर्लफ्रेंड तक किराए पर मुहैया करा सकती है।

घोस्‍ट टाउन

घोस्‍ट टाउन

चीन इस समय कई बड़े शहरों के निर्माण में लगा है ताकि बिल्‍डर्स को बिजी रखा जा सके और ग्रोथ हो सके। इसका नतीजा है कि चीन में अब भूतिया शहर बड़ी तादाद में तैयार हो गए

अमेरिका हुआ पीछे

अमेरिका हुआ पीछे

भले ही चीन की आर्थिक हालत ठीक न हो लेकिन परचेजिंग पावर यानी किसी वस्‍तु को खरीदने की क्षमता के आधार पर उसने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है।

सैनफ्रांसिस्‍को में एयर पॉल्‍यूशन की वजह चीन

सैनफ्रांसिस्‍को में एयर पॉल्‍यूशन की वजह चीन

एक वेबसाइट के मुताबिक अमेरिकी राज्‍य सैन फ्रांसिस्‍को के 29 प्रतिशत एयर पॉल्‍यूशन की वजह चीन है।

सबसे ज्‍यादा ब्रेन ड्रेन चीन में

सबसे ज्‍यादा ब्रेन ड्रेन चीन में

हर 10 में से सांतवां छात्र अपने देश को छोड़कर चला जाता है और फिर कभी वापस नहीं आता है। चीन से बाहर जाने वाले छात्र अमेरिका को अपना अगला ठिकाना बना लेते हैं।

बीजिंग से मंगोलिया तक ट्रैफिक‍ जाम

बीजिंग से मंगोलिया तक ट्रैफिक‍ जाम

चीन में अगस्‍त 2010 में 60 मील लंबा ट्रैफिक जाम लगा था। यह ट्रैफिक जाम 10 दिनों तक रहा और 11वें दिन जाकर साफ हो पाया था। बीजिंग से लेकर मंगोलिया तक जाम लगा हुआ था।

न्‍यूयॉर्क के जैसे 10 शहर

न्‍यूयॉर्क के जैसे 10 शहर

आने वाले 10 वर्षों यानी वर्ष 2025 तक चीन के पास न्‍यूयॉर्क के आकार के बराबर 10 शहर होंगे।

सबसे ज्‍यादा आत्‍महत्‍या

सबसे ज्‍यादा आत्‍महत्‍या

चीन दुनिया का वह देश है जहां के लोग सबसे ज्‍यादा आत्‍महत्‍या करते हैं।

अमे‍रिका से ज्‍यादा इंग्लिश स्‍पीकर्स

अमे‍रिका से ज्‍यादा इंग्लिश स्‍पीकर्स

चीन में अंग्रेजी बोलने वालों की संख्‍या अमेरिका से भी ज्‍यादा है।

Comments
English summary
You might be not aware that in China rich people can hire their body double to serve their term in jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X