क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pics: नासा की 10 खुूबसूरत तस्‍वीरों में देखें दुनिया का रहस्‍य

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। अमेरिकी अंतरिक्ष संस्‍थान की ओर से मंगल पर भेजे गए रोबोट क्‍यूरोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह पर जैसे ही एक महिला जैसी फोटोग्राफ क्लिक की पूरी दुनिया में इस बात को जानने की उत्‍सुकता बढ़ गई कि क्‍या मंगल पर वाकई
महिला है।

इसके साथ ही लोग नासा और इससे जुड़े मिशन के बारे में और जानकारियां इकट्ठा करने लगे। ऐसे में हमने पिछले कुछ दिनों में नासा की ओर से क्लिक की गईं ऐसी 10 तस्‍वीरों को तलाशा जो न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि वह एक नई जानकारी भी खुद में समेटे हुए हैं। आप भी देखिए यह तस्‍वीरें और जानिए इनसे जुड़ी एक खास बात।

अतंरिक्ष का रत्‍न नेबुला

अतंरिक्ष का रत्‍न नेबुला

नासा की दूरबीन हब्‍बल ने इस खूबसूरत बबल को लोकेट किया है। इसका नाम नेबुला है और इसे लिटिल जेम नेबुला भी कहते हें। यह पृथ्‍वी से करीब 6,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।

मार्स और जयूपिटर के बीच सेर्स

मार्स और जयूपिटर के बीच सेर्स

नासा ने पिछले दिनों मार्स और ज्‍यूपिटर के बीच स्थित एक एस्‍ट्रॉयड सेर्स की फोटोग्राफ ली। नासा ने कहा कि इस तरह की जानकारियों पर साइंटिस्‍ट्स आगे काम करते रहेंगे।

प्‍लूटो का चांद

प्‍लूटो का चांद

14 जुलाई को नासा की ओर से जारी की गई इस तस्‍वीर में प्‍लूटो ग्रह के सबसे बड़े चांद शारॉन को साफ देखा जा सकता है।

कैसे दिखता है चांद

कैसे दिखता है चांद

नासा ने हमें यह दिखाने की कोशिश की जब दिन में सूरज की रोशनी होती है तो रात में चमकने वाला चांद पृथ्‍वी का चक्‍कर लगाते समय कैसा नजर आता है।

ग्रीनलैंड सी पर छाया धुंआ

ग्रीनलैंड सी पर छाया धुंआ

कनाडा के ग्रीनलैंड सी की इस फोटोग्राफ को नासा ने पिछले दिनों जारी किया है। नासा की मानें तो आर्कटिक सागर के इस हिस्‍से को जंगलों में लगी आग से खासा नुकसान हो रहा है। नासा के मुताबिक आग की वजह से 15 जुलाई तक इसका 3,190,000 एकड़ हिस्‍सा नष्‍ट हो गया है।

अंतरिक्ष में उग रही हैं सब्जियां

अंतरिक्ष में उग रही हैं सब्जियां

पिछले दिनों जारी इस फोटोग्राफ के जरिए नासा ने अतंरिक्ष में वैज्ञानिकों की सब्जियों को उगाने की एक कोशिश का दर्शाया है।

नासा को मिली एक झील की फोटोग्राफ

नासा को मिली एक झील की फोटोग्राफ

28 जुलाई को नासा ने यह फोटोग्राफ जारी की है। ऑपरेशनल लैंड इमेजर यानी ओलआई के जरिए ली गई फोटोग्राफ मेें सेंट क्‍लेयर स्थित एक झील का विवरण नासा ने दिया है।

एक छोटा सा आईलैंड

एक छोटा सा आईलैंड

यह एक छोटा सा आईलैंड है जिसे इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन के वैज्ञानिकों ने खोजा है। इस आईलैंड का नाम एडले आइलैंड है।

रंग बदलता प्‍लूटो

रंग बदलता प्‍लूटो

नासा ने इस फोटोग्राफ में हमें दिखाया कि कैसे अलग-अलग हिस्‍सों में प्‍लूटो का रंग अलग-अलग नजर आता है।

कुछ ऐसे नजर आते हैं अफ्रीका और यूरोप

कुछ ऐसे नजर आते हैं अफ्रीका और यूरोप

यह फोटोग्राफ नासा के सैटेलाइट डिस्‍कवर ने ली है। इस फोटो में अफ्रीका और यूरोप को दर्शाया गया है। फोटो के जरिए इन दोनों ही हिस्‍सों में होने वाले मौसम के परिवर्तन तो बताने की कोशिश की गई।

Comments
English summary
10 stunning pics provided by NASA. These pics not only give details about MARS and other planets but also tell us about global warming.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X