क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिद्धू ने छोड़ी भाजपा, केेजरीवाल ने ठोंकी ताली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया के सरताज और कॉमेडी किंग के नाम से नवाजे जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू अभी तक जहां भी रहे हैं सुपरहिट ही रहे हैं। राजनीति की पिच पर जब स्पिनरों को धूल चटाने वाले इस ओपनर क्रिकेटर ने बैटिंग शुरू की थी तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि अमृतसर की सीट पर ये दस साल तक सांसद रहेंगे।

बीजेपी की जर्सी छोड़ने वाले सिद्धू को केजरी का दिल से सलाम..

आज वक्त बदल गया है, लोग आज टी 20 का लुत्फ उठाने लगे हैं और शायद इसी वजह से नवजोत सिंह ने बीजेपी की टेस्ट पारी छोड़कर नई नवेली आप पार्टी में जाने का मन बनाया है ताकि आने वाले पंजाब चुनावों में वो आप पार्टी की ओर से आईपीएल वाली बैटिंग कर सके। फिलहाल अभी कुछ भी औपचारिक रूप से कहा नहीं गया है।

आईये नीचे की स्लाइडों में जानते हैं सिद्धू के कुछ खास जुमले जिसने बटोरी सुर्खियां...

आंकड़े मिनी स्कर्ट की तरह

आंकड़े मिनी स्कर्ट की तरह

क्रिकेट के आंकड़े मिनी स्कर्ट की तरह होते हैं, जो छुपाते कम दिखाते ज्यादा हैं।

ठोकों ताली

ठोकों ताली

अगर आये तुम्हें मेरी बात पसंद तो ठोकों ताली..

एक गिरी सब लमलेट..

एक गिरी सब लमलेट..

टीम इंडिया के बुरे प्रदर्शन पर सिद्धू ने कहा..उनके विकेट ऐसे गिर रहे हैं जैसे पटियाला में राजेंद्र टॉकीज के साइकिल स्टैंड में साइकिलें गिरती हैं..

विराट-अनुष्का जैसे .शर्मिला-पटौदी

विराट-अनुष्का जैसे .शर्मिला-पटौदी

विराट और अनुष्का को देख ..शर्मिला और पटौदी ..याद आते है.. हाय..हाय हाय..।

बच्चों की नैप्पी

बच्चों की नैप्पी

थर्ड अम्पायर को बच्चों की नैप्पी की तरह बदलते रहना चाहिए और हां वजह भी वही है।

मोदी आकाश में जगमगाता सितारा

मोदी आकाश में जगमगाता सितारा

नरेन्द्र मोदी आकाश में जगमगाता सितारा है.. जिसकी रोशनी के आगे सब फेल।

केल पर पांव

केल पर पांव

गेंदबाज के हाथ से बॉल ऐसे फिसलनी चाहिए जैसे केल पर पांव फिसलता है।

दूसरे की बीवी ज्यादा खूबसूरत

दूसरे की बीवी ज्यादा खूबसूरत

शादी के बाद दूसरे की बीवी ज्यादा खूबसूरत लगती है।

मुकद्दर का हमेशा बंद दरवाजा नहीं होता

मुकद्दर का हमेशा बंद दरवाजा नहीं होता

खुदी से खुद का अंदाज़ा नहीं होता,बाहर आने से पहले फूल भी ताज़ा नहीं होता,
कोशिशें करते रहो तो जान जाओगे, मुकद्दर का हमेशा बंद दरवाजा नहीं होता

वो जूनून है आग पानी में लगा देता

वो जूनून है आग पानी में लगा देता

जूनून है आंधियो में भी चिरागों को जला देता है,
वो जूनून है आग पानी में लगा देता है, ये नयी सुबह का सूरज है,
इसे गौर से देख क्रिकेट वालो को ये अंदाज नया देता है

Comments
English summary
Navjot Singh Sidhu resigns from Rajya Sabha. here is 10 most hilarious quotes by Navjot Singh Sidhu.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X