दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

‘आप’ से भिड़ गई दिल्ली पुलिस, मंत्रीजी ने कहा सुधार कर ही रहेंगे

Google Oneindia News

Manish Sisodia
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सरकार विवादों में घिरती जा रही है। एक के बाद एक नयी मुश्किलें सरकार के सामने खड़ी हो रही है। इन विवादों से सरकार की छवि पर दाग लग रहे है ताजा मामला दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के बीच ठने विवाद का है। दिल्ली सरकार दिल्ली पुलिस के एसएचओ को निलंबत करने की मांग कर रही है तो पुलिस सरकार के दो मंत्रियों पर काम में बाधा डालने का आरोप लगा रही है।

ऐसे में आप की सरकार ने दावा किया है कि वो हर हाल में दिल्ली में कानून व्यवस्था सुधार करके दिखाएगी। दिल्ली पुलिस विवाद पर आम आदमी पार्टी के सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस को सुधार कर ही रहेंगे। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस आपराधियों को गिरफ्तार करने की जगह अपने काम से पल्ला झाड़ रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस को समझना होगा कि ये सरकार शीला दीक्षित कि सरकार नहीं है कि हम दिल्ली पुलिस को अपने अधीन न होने की बात लेकर बैठ जाएं। उन्होंने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप की सरकार ये बहाना नहीं करेंगी कि पुलिस हमारे अधीन नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब सरकार बदल चुकी है। पुलिस एक्शन नहीं लेगी तो ये सरकार पुलिस को ठीक करेगी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारने खुद पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई कर लोगों को अरेस्ट करने को कहा। जिसे लेकर पुलिस और मंत्री में विवाद खड़ा हो गया।

Comments
English summary
Education Minister Manish Sisodia attacked the media for biased reporting and termed it as the spokesperson of Delhi Police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X