दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हमेशा के लिए बंद हो जाएगा चर्चित रीगल सिनेमा, 31 मार्च को होगा आखिरी शो

थिएटर को अब मुश्किल से दर्शक मिल रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आ गया हीरो' के दो शो में कुल 8999 रुपये की कमाई हुई जबकि फिल्म 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' के दो शो से कुल 12185 रुपये मिले।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। चर्चित रीगल थिएटर बंद होने जा रहा है। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित इस सिंगल स्क्रीन पर 31 मार्च को आखिरी बार पर्दा गिरेगा। यहां आखिरी फिल्म अनुष्का शर्मा की फिलौरी लगेगी। करीब 84 साल बाद यह थिएटर बंद होने जा रहा है।

हमेशा के लिए बंद हो जाएगा चर्चित रीगल सिनेमा, 31 मार्च को होगा आखिरी शो

मैनेजमेंट ने लगाया नोटिस
1932 में शुरु हुए इस थिएटर के मालिक वीके महाजन की ओर से लगाए गए एक नोटिस में साफ लिखा है, 'मैंनेजमेंट ने थिएटर को 31 मार्च 2017 से बंद करने का फैसला लिया है।' हाल ही में सीपी में दो बिल्डिंग्स के ढहने और पुरानी बिल्डिंग को मिल रहे प्रशासन के नोटिस के चलते थिएटर का बंद होना तय हो गया। मैनेजमेंट ने सभी कर्मचारियों को अपना बकाया क्लियर करने के लिए कहा है।

कमाई का आंकड़ा गिरा
थिएटर के सबसे उम्रदराज कर्मचारी अमन सिंह वर्मा 1977 से बतौर अकाउंटेंट काम देख रहे हैं। उन्होंने कहा, 'स्ट्रक्चरल इंजीनियर ने बताया कि बिल्डिंग काफी पुरानी है और ढांचा जर्जर होने की वजह से इसमें काम की अनुमति देना सही नहीं है।' इसके साथ ही थिएटर की कमाई का आंकड़ा भी गिर गया है।

थिएटर को अब मुश्किल से दर्शक मिल रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आ गया हीरो' के दो शो में कुल 8999 रुपये की कमाई हुई जबकि फिल्म 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' के दो शो से कुल 12185 रुपये मिले। वर्मा ने कहा, कलेक्शन काफी कम हो चुका है। इससे कर्मचारियों को सैलरी दे पाना और मेंटीनेंस भी मुश्किल हो रहा है।'

Comments
English summary
Regal theatre will be closed forever on march 31.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X