दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली: मुस्लिमों को लेकर AAP के नाम से लगे पोस्टर पर विवाद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले विवाद खड़ा हो गया है। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें वो कथित तौर पर मुसलमानों को एकजुट होकर वोट देने की अपील कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने इन पोस्टरों को फर्जी करार देते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि ये पोस्टर कौन चिपका रहा है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पोस्टरों में मुस्लिमों के लिए लिखी ये बात

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि, 'न ही उनकी पार्टी और न ही उनकी पार्टी के किसी नेता ने ऐसे पोस्टर बांटे हैं। इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।' पार्टी का कहना है कि यह आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। इमरान हुसैन ने ट्विटर पर लिखा है 'बवाना उपचुनाव को लेकर मेरे नाम का फर्जी पोस्टर बनाया गया है। मैं इसके खिलाफ तुरंत पुलिस मे शिकायत दर्ज करा रहा हूं'

दिल्ली के बवाना में छपे इन पोस्टरों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी छपी है। सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के नेताओं की खूब आलोचना हो रही है। बता दें साल 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार यहां 73 हजार लोग हैं, जिसमें से 32 फीसदी मुस्लिम हैं। वहीं इस मामले पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है। मनोज तिवारी का कहना है कि आम आदमी पार्टी मुस्लिम समुदाय के लोगों का ध्रुवीकरण कर रही है।

Comments
English summary
delhi minister Imran Hussain poster writes this thing for muslim
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X