चेन्नई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी का कार्ड लेकर बैंक पहुंचा युवक, कल बेटी की शादी मैं क्या करूं

बेटी की शादी होने की वजह से परेशानी में आए शख्स ने बैंक अधिकारियों से लगाई गुहार।

By Rizwan
Google Oneindia News

चेन्नई। मोदी सरकार के 500 और 1000 के नोट बैन कर देने के फैसले को जहां एक तरफ कालेधन पर कड़ा प्रहार कहा जा रहा है, वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जिनकी जिंदगी को इस फैसले ने बुरी तरह से प्रभावित किया।

note

8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोट पर बैन की घोषणा के बाद देशभर में लोगो को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। पुराने नोट अब मान्य नहीं है और बैंक से सिर्फ चार हजार रुपये ही एक दिन में लिए जा सकते हैं।

महिला के पास रखे थे 54 लाख के पुराने नोट, सदमे में कर ली आत्महत्यामहिला के पास रखे थे 54 लाख के पुराने नोट, सदमे में कर ली आत्महत्या

ऐसे में वो लोग जिन्हें आज या कल किसी काम के लिए बड़ी रकम की जरूरत है वो क्या करें? चेन्नई में एक आदमी अपने दोस्त की बेटी की शादी का कार्ड लेकर बैंक पहुंचा है।

बैंक अधिकारियों ने नहीं दिए 4000 से ज्यादा रुपये

बैंक पहुंचे इस आदमी ने कहा 'कल दोस्त की बेटी की शादी है, आज शाम से ही तमाम तैयारियां करनी हैं। उन्होंने कहा कि पुराने नोट अब कचरा हैं, बैंक से मिलेंगे चार हजार रुपये। किसी से उधार भी नहीं ले सकते तो बताओ क्या करें?

उन्होंने कहा कि एक बेटी की जिंदगी का सवाल है इसीलिए हम ये कार्ड लेकर बैंक आए हैं। उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों ने 4000 रुपये से ज्यादा रकम देने से इंकार कर दिया है।

सरकार को नए नोट लाना था, इसलिए रघुराम राजन को जाना पड़ा!सरकार को नए नोट लाना था, इसलिए रघुराम राजन को जाना पड़ा!

आपको बता दें कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500 और 100 के नोट 9 नवंबर से बैन की घोषणा कर दी थी। इसके बाद देशभर में लोग हलकान हैं।

9 नवंबर को बैंक और एटीएम भी बंद रहे। ऐसे में बैंकों पर लंबी लाइनें लगी हैं। तो दूसरी ओर बैन की बात से कुछ लो घबरा भी रहे हैं।

जनता हलकान, नोट बैन को फौरन वापस लिया जाए: मुलायम सिंहजनता हलकान, नोट बैन को फौरन वापस लिया जाए: मुलायम सिंह

Comments
English summary
Man carries the wedding card of his friend's daughter to bank
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X