दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कपिल मिश्रा को योगेंद्र यादव की चिट्ठी, केजरीवाल पर आरोप लगाना बंद कीजिए

कपिल मिश्रा ने योगेंद्र यादव से माफी मांगी थी। इसके अगले दिन योगेंद्र यादव ने चिट्ठी लिखी है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता रहे कपिल मिश्रा को खुला पत्र लिखा है। बता दें कि बीते दिनों कपिल ने यादव से उस वक्त के बयानों के लिए माफी मांगी थी जब योगेंद्र और प्रशांत भूषण को आप से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। उस वक्त कपिल ने उन्हें गद्दार कहा था।

योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा को लिखा खुला खत, कहा- आप मुझसे नहीं, कार्यकर्तओं से माफी मांगिए

अब जबकि कपिल मिश्रा को खुद पार्टी से बाहर कर दिया गया है ऐसे में उन्होंने योगेंद्र से माफी मांगी थी। जिस पर यादव ने कहा था कि 'इस नाचीज से क्यों, माफ़ी तो सभी कार्यकर्ताओं से मांगी जानी चाहिए। उस पूरे काण्ड का पूरा सच जनता के सामने आना चाहिए।' इसके बाद यादव ने मिश्रा को खुला पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें: यूपी के 2000 दलितों ने दी इस्लाम धर्म अपनाने की धमकीये भी पढ़ें: यूपी के 2000 दलितों ने दी इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी

एक खुला पत्र कपिल मिश्रा के नाम
कपिल भाई,

कल प्रेस कांफ्रेंस में आपकी क्षमायाचना सुनी। मुझे लगा कि प्रशांत जी और मुझसे (और साथ में आनंद जी और अजीत भाई से) माफ़ी मांगने की बजाय उन हज़ारों वॉलंटियर, लाखों समर्थकों और करोड़ों देशवासियों से माफ़ी मांगनी चाहिए थी जिनके साथ धोखा हुआ है। मुझे अच्छा लगा कि आपने भी शाम तक मेरी इस बात का समर्थन किया। गलती कौन नहीं करता, लेकिन माफ़ी मांगने की हिम्मत हर कोई नहीं करता।

योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा को लिखा खुला खत, कहा- आप मुझसे नहीं, कार्यकर्तओं से माफी मांगिए

कई दोस्तों के भरेंगे घाव

बहुत वक्त बीत गया है, फिर भी आपकी सार्वजनिक क्षमायाचना से कई दोस्तों के पुराने घाव भरने में मदद मिलेगी। जब हमें झूठे लांछन लगाकर पार्टी से निकाला गया उस वक्त (खासतौर पर केलिस्टा रिसोर्ट कांड में) आपकी और अपने कई साथियों की भूमिका देखकर मेरा इंसानियत से भरोसा हिल गया था। आपके विशेष अनुरोध पर मैं आपके चुनावक्षेत्र में कई बार प्रचार करने गया था। सोचिये मुझे कैसा लगा होगा जब आपके ही मुंह से गद्दारी का आरोप सुना? और आपका आदरणीय शांति भूषण जी पर हमला...अब भी याद कर सिहर उठता हूँ! आज आपने उस घटना के सच का इशारा तो किया, लेकिन कभी ठीक समझें तो उस काण्ड का पूरा सच देश के सामने रख दीजियेगा।

आज आपकी क्षमायाचना में मुझे उन कई पुराने साथियों की भी आवाज़ भी सुनी जो अपने किये पर शर्मिंदा महसूस करते हैं, चोरी-छुपे माफ़ी के सन्देश भेजते रहे हैं, लेकिन खुलकर बोल नहीं पाते। उसे सुनकर मेरे भीतर अगर कोई कड़वाहट बची थी तो वो धुल गयी।

योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा को लिखा खुला खत, कहा- आप मुझसे नहीं, कार्यकर्तओं से माफी मांगिए

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में क्रिकेट मैच के पहले खिलाड़ियों ने गाया पीओके का राष्ट्रगान, वीडियो वायरलये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में क्रिकेट मैच के पहले खिलाड़ियों ने गाया पीओके का राष्ट्रगान, वीडियो वायरल

आप राजनीति में मुझसे बहुत होशियार

वैसे आप राजनीती में मुझसे बहुत होशियार हैं, लेकिन अगर अन्यथा न लें तो एक सुझाव दूँ? ये रोज-रोज अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करनी बंद कर दीजिये। मैं नहीं कहता कि आपके सारे आरोप गलत हैं। कुछ आरोप वजनदार हैं, हालांकि बाकी का अभी कोई प्रमाण नहीं है। लेकिन दिन-रात आरोपों की झड़ी सुनने से आम आदमी पार्टी तो साफ़ नहीं होगी, ईमानदार राजनीति में जनता की जितनी भी आस्था बची है वो जरूर साफ़ हो जाएगी। यूँ भी अगर ये सब आपको पता था तो आप पिछले दो साल से वहां क्या कर रहे थे? आज आपको प्रायश्चित शोभा देता है, प्रतिशोध नहीं।

योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा को लिखा खुला खत, कहा- आप मुझसे नहीं, कार्यकर्तओं से माफी मांगिए

नकारात्मकता देश हित में नहीं

कपिल भाई, नकारात्मकता की राजनीती न देश के हित में है, न ही आपके हित में। पिछले दो साल से मैंने अपना अधिकाँश समय गाँव-खेती-किसान के सवाल पर लगाया है। मेरा यकीन मानिये, आम आदमी पार्टी के नेताओं के कुकर्म इस देश की सबसे बड़ी समस्या नहीं है। जैसा फैज़ ने कहा था "और भी दुःख हैं ज़माने में ... "
शुभकामनाओं सहित,
आपका अग्रज
योगेंद्र यादव

ये भी पढ़ें: देखिए लखनऊ मेट्रो स्टेशन की तस्वीर, 15 जून से शुरू होगा सफर ये भी पढ़ें: देखिए लखनऊ मेट्रो स्टेशन की तस्वीर, 15 जून से शुरू होगा सफर

Comments
English summary
Convener of swaraj india writes open letter to aam aadmi party former leader kapil mishra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X