दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पूरा परिवार था खिलाफ, सिर्फ मैंने किया था अखिलेश की शादी का समर्थन: अमर सिंह

3 नवंबर से अखिलेश यादव की रथ यात्रा में जाने को लेकर अमर सिंह ने कहा कि मुझे आमंंत्रण नहीं है और हो सकता है कि अगर मैं वहा गया तो मेरी पिटाई हो जाए।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। समाजवादी पार्टी की पारिवारिक अंतर्कलह के बीच अमर सिंह की टिप्‍पणी सामने आई है। उन्‍होंने गुरुवार को पत्रकारों से चाचा-भतीजा के बीच तनातनी के मामले पर अपना पक्ष रखा।

अमर सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अगर मुझे कुछ हुआ तो रामगोपाल जिम्मेदार

अमर सिंह फुलझड़ी से भिड़ने को तैयार रामगोपाल बमअमर सिंह फुलझड़ी से भिड़ने को तैयार रामगोपाल बम

समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह ने जो भी कहा है वह अंतिम है और इसके बाद मेरे बोलने की जरूरत नहीं है।

3 नवंबर से अखिलेश यादव की रथ यात्रा में जाने को लेकर अमर सिंह ने कहा कि मुझे आमंंत्रण नहीं है और हो सकता है कि अगर मैं वहा गया तो मेरी पिटाई हो जाए। अगर मेरे कपड़े भी फाड़ दिए जाएं तो हमारे भतीजे अखिलेश पर आरोप न लगे कि वो मुझे पिटवा रहा है।

3 नवंबर से अखिलेश यादव की रथ यात्रा में जाने को लेकर अमर सिंह ने कहा कि मुझे आमंंत्रण नहीं है और हो सकता है कि अगर मैं वहा गया तो मेरी पिटाई हो जाए।

रामगोपाल यादव को 'नपुंसक' कहे जाने पर कहा कि उन्‍हें कभी मैंने ऐसा नहीं कहा। मैंने उन्‍हें बाल गोपाल जरूर कहा है।

जो सगे का ना हुआ, वह मुलायम का क्या होगा: अमर सिंह के भाई अरविंद का आरोपजो सगे का ना हुआ, वह मुलायम का क्या होगा: अमर सिंह के भाई अरविंद का आरोप

अमर सिंह ने कहा कि, 'मेरी मुलाकात राहुल गांधी से तो हो जाती है लेकिन अखिलेश से नहीं हो पाती। अगर मेरी बलि से ही समस्‍या का समाधान होता है तो मेरी बलि कर दें। मैं सीएम अखिलेश यादव के साथ भले ही न रहूं लेेकिन मैं मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव के साथ हमेशा हूं।'

3 नवंबर से अखिलेश यादव की रथ यात्रा में जाने को लेकर अमर सिंह ने कहा कि मुझे आमंंत्रण नहीं है और हो सकता है कि अगर मैं वहा गया तो मेरी पिटाई हो जाए।

जब अखिलेश यादव का पूरा परिवार उनकी शादी के खिलाफ था तब मैं ही केवल था जिसने उन्हें सपोर्ट किया। अमर सिंह ने कहा कि मैं उनके शब्दों से आहत हूं और उनकी शादी की एेसी एक तस्‍वीर नहींं होगी जिसमें यह 'दलाल' मौजूद न रहा हो। आपको बता दें कि अखिलेश यादव पर अमर सिंह को 'दलाल' कहने का कथित आरोप है।

3 नवंबर से अखिलेश यादव की रथ यात्रा में जाने को लेकर अमर सिंह ने कहा कि मुझे आमंंत्रण नहीं है और हो सकता है कि अगर मैं वहा गया तो मेरी पिटाई हो जाए।

सपा में पोस्‍टर वार: अमर सिंह को दिखाया कुत्ता, लिखा कभी सीधी नहीं होगी पूंछसपा में पोस्‍टर वार: अमर सिंह को दिखाया कुत्ता, लिखा कभी सीधी नहीं होगी पूंछ

अमर सिंह ने कहा कि,'मैं दो बेटियों का बाप हूं और मुझे रामगोपाल यादव की धमकियों से डर लग रहा है। अगर मुझे कुछ हुआ तो रामगोपाल यादव को जिम्‍मेदार माना जाए। मैंने कभी भी आशु मलिक से बात नहीं की।

3 नवंबर से अखिलेश यादव की रथ यात्रा में जाने को लेकर अमर सिंह ने कहा कि मुझे आमंंत्रण नहीं है और हो सकता है कि अगर मैं वहा गया तो मेरी पिटाई हो जाए।

यूपी सीएम को औरंगजेब और सपा मुखिया को शाहजहां लिखवाने की खबरें झूठी हैं और इनका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है।'

अमर सिंह ने शिवपाल सिंह यादव का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्‍होंने मुझपर आरोप लगाने की बजाय मेरा साथ दिया।

3 नवंबर से अखिलेश यादव की रथ यात्रा में जाने को लेकर अमर सिंह ने कहा कि मुझे आमंंत्रण नहीं है और हो सकता है कि अगर मैं वहा गया तो मेरी पिटाई हो जाए।

Comments
English summary
amar singh speaks out first time after akhilesh shivpal and sp clash
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X