दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'वो मेरी मां को हर रोज मारता था, मांगता था शराब के लिए पैसे'

मृतक मंजू की बेटी वर्तिका ने कहा कि उसके पिता हर रोज उसकी मां को मारा करते थे।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीते बुधवार (26 अक्टूबर) को दक्षिणी दिल्ली में पति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। एक बुटीक में काम करने वाली 58 वर्षीय पत्नी मंजू मोंगा को उनके पति मुकेश ने कार में ही उन पर हमला किया और घटनास्थल पर ही मंजू की मौत हो गई।

murder

मंजू की बेटी वर्तिका, बुधवार का वो दिन याद करती हैं, जब उनके पिता ने सुबह शरीब पी।

वर्तिका ने कहा कि उनके पिता मुकेश इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ थे कि वो होश में उनकी मां को मारने की हिम्मत नहीं रखते थे।

बुजुर्ग दंपति की कार में हुई कहासुनी, पति ने पत्नी की चाकू से घोंपकर की हत्याबुजुर्ग दंपति की कार में हुई कहासुनी, पति ने पत्नी की चाकू से घोंपकर की हत्या

हर दिन होती थी लड़ाई

वर्तिका के अनुसार उनके माता-पिता के बीच हर दिन लड़ाई होती थी। उन्होंने कहा कि उनके पिता शराबी थे।

बकौल वर्तिका उन्होंने अपने पूरे जीवन में ऐसा कोई दिन नहीं देखा था जिस दिन उनके पिता ने मां से मार पीट न की हो।

लड़की के गले में लिपटा दुपट्टा, बाइक सवारों ने घसीटकर मारालड़की के गले में लिपटा दुपट्टा, बाइक सवारों ने घसीटकर मारा

उन्होंने कहा कि अगर वो चाहती तो तलाक ले सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए नही किया क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता थी कि मेरी और मेरे भाई की शादी कैसे होगी।

वर्तिका के मुताबिक शुरुआत के कुछ दिन वो अपने पिता के गायह रहने के पर चिंतित होते थे और उनसे संपर्क करने की कोशिश करते थे लेकिन जब ये रोज की हालत हो गई तो हमने यह भी बंद कर दिया।

नौकरी छूटने पर मां से मांगते थे पैसे

बेटे धवल ने कहा कि जब उनके पिता मुकेश की जब पोस्ट ऑफिस से नौकरी छूट गई तो वो हर रोज शराब के लिए मां से पैसे मांगते थे। जब कभी वो पैसे देने से मना करती थीं, वो उन्हें मारने लगते थे। अगर मैं उन्हें रोकने की कोशिश करता था, तो वो मुझे भी मारते थे।

बीबीए छात्रा से दिल्ली में बलात्कार, गुड़गांव से हुआ था अपहरण

धवल के अनुसार जब उन्हें नई नौकरी मिल गई तब भी वो मां से उधार मांगते रहे।

इतना ही वर्तिका ने कसम खाई है कि वो अब कभी भी अपनी मां के कातिल को पिता नहीं कहेंगी। रोते हुए उन्होंने कहा कि अगर उस शख्स से मेरा कोई भी रिश्ता रहा तो मुझे शर्म आएगी।

पुलिस ने बताया

बता दें कि एडिशनल डीसीपी साउथ नुपुर प्रसाद के मुताबिक, मंजू मोंगा आनंद निकेतन के एक बुटीक में काम करती थीं।

जबकि पति मुकेश मोंगा उन्हें वहां हर रोज छोड़ने जाते थे। इसी बीच तंजानिया के दूतावास के पास स्थिति माउंट कार्मेल स्कूल के पास मुकेश ने मंजू को चाकू घोंप दिया।

हरियाणा: गाय के खिलाफ अपराध के मामलों में हर 6 आरोपियों में एक हिंदूहरियाणा: गाय के खिलाफ अपराध के मामलों में हर 6 आरोपियों में एक हिंदू

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा​ कि पति-​पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और गुस्से में मुकेश ने कार के भीतर ही मंजू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए थे।

मुकेश ने पत्नी को मारने के लिए चाकू पहले से ही स्टीयरिंग के नीचे छिपा रखा था।

कहा गया कि इस मामले की जांच जारी है और पु​लिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि स्टीयरिंग के नीचे चाकू हत्या के लिए ही रखा था या फिर हत्या की कुछ और वजह रही।

English summary
60-year-old man stabs wife to death, his daughter said my father hit my mom every day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X