क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गणेश जोशी के मसूरी से चुनाव लड़ने पर वाड्रा ने भाजपा पर साधा निशाना

सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा ने फेसबुक पर लिख कर गणेश जोशी को टिकट दिए जाने पर सवाल उठाया है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। वाड्रा ने भाजपा पर निशाना उस विधायक को टिकट देने पर किया, जिस पर पुलिस के घोड़े शक्तिमान को कथित तौर पर मारने का आरोप है।
गणेश जोशी के मसूरी से चुनाव लड़ने पर वाड्रा ने भाजपा पर साधा निशाना
बता दें कि उत्तराखंड स्थित मसूरी से विधायक गणेश जोशी पर बीते साल 14 मार्च के दिन देहरादून में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड माउंटेड पुलिस के शक्तिमान घोड़े पर लाठियां चलाने के आरोप लगे थे। इसके बाद इस चुनाव में शक्तिमान मुद्दा बना।

मैं चकित हूं

वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि मैं पूरी तरह से भाजपा की ओर मसूरी में प्रत्याशी के चयन पर चकित हूं। वाड्रा ने लिखा है कि शक्तिमान की मौत उस पर किए गए अत्याचार की वजह से हुई। वाड्रा ने लिखा है कि उनके लिए जो लोग यह भूल गए हैं, जोशी ही वह नाम है जिसने निर्दयता से शक्तिमान को मारा और आखिर में वो घोड़ा, उनके अत्याचार की वजह से मर गया।'

वाड्रा ने आगे लिखा है कि यह मुझे चौंका रहा है कि भाजपा की ओर अपने प्रत्याशियों का चयन करने के लिए क्या मानक है? क्या प्रत्याशी बनाए जाने के लिए साफ-सुथरी छवि, विवेक और ईमानदारी की कोई जरूरत नहीं है? क्या भारत के पास जोशी सरीखे अमानवीय , नेता होंगे? यह चौंकाने वाला और दुखद है।

विधायक ने कहा...

हालांकि इस मुद्दे पर मौजूदा भाजपा विधायक और मसूरी से प्रत्याशी गणेश जोशी ने इस मामले पर कहा था कि मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी टीआरपी को इतना बढ़ाने में सहयोग किया। अगर मैं करोड़ों खर्च करता तो भी इतना प्रचार नहीं मिलता।

गणेश जोशी के मसूरी से चुनाव लड़ने पर वाड्रा ने भाजपा पर साधा निशाना

बीजेपी विधायक ने कहा था कि मुझे घेरने की कोशिश की लेकिन तीन दिन बाद ही मामले का सच सामने आ गया। राष्ट्रीय चैनलों ने दिखाया 'शक्तिमान का सच...' जिसमें घोड़े की चोट को दिखाया गया। इसमें नजर आया कि घोड़े के पैर में चोट एक एंगल में फंसने से लगी। इसके बाद लोगों ने मेरा सहयोग किया। उन्होंने माना कि ये मेरे साथ साजिश की गई थी।

गणेश जोशी ने कहा था कि मेरे क्षेत्र के लोग जानते हैं कि अगर किसी को चोट लगती है तो मैं उन्हें अपनी कार से अस्पताल लेकर जाता हूं। घोड़े को चोट की घटना को मैं कभी अंजाम नहीं दे सकता। ये मेरी प्रतिष्ठा को गिराने में सहयोग नहीं कर सकता, ये मेरी मदद कर सकता है। ये भी पढ़े: उत्तराखंड के सियासी दंगल में एक बार फिर सुर्खियों में 'शक्तिमान', आरोपी विधायक ने विरोधियों को घेरा

Comments
English summary
Robert Vadra slams BJP on givig ticket to ganesh joshi who allegedly hits shaktiman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X