चेन्नई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोयम्‍बटूर में 112 फुट वाली भगवान शिव की मूर्ति का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के मौके पर कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में भगवान शिव की 112 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

कोयंबटूर, तमिलनाडु। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के मौके पर कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में भगवान शिव की 112 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर भगवान शिव की इस विशाल प्रतिमा का डिजाइन करनेवाले सद्गुरू जग्गी वासुदेव भी मौजूद थे। उत्‍तर प्रदेश के चुनावों में अलग-अलग जगहों पर रैली करके पीएम मोदी ईशा योग पहुंचे। वहां पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी और राज्यपाल विद्यासागर राव मौजूद थे।

कोयम्‍बटूर में 112 फुट वाली भगवान शिव की मूर्ति का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को योगा गिफ्ट में दिया है। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि अस्‍वीकार देना यह पुरानी समय की बात है, यह खतरनाक हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि आज पूरी दुनिया शांति चाहती है न सिर्फ युद्ध से। बल्कि मानसिक शांति भी चाहते हैं। और इसके लिए ही हमनें दुनिया को योगा दिया है।

पत्थर की जगह स्टील के टुकड़े जोड़कर देश की तकनीक के साथ इसे तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि नंदी की प्रतिमा को भी तिल के बीज, हल्दी, भस्म और रेत-मिट्टी भरकर बनाया गया है। कोयंबटूर में महाशिवरात्रि महोत्सव शाम 6 बजे शुरू हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया भर में महायोग यज्ञ की शुरुआत भी की।

पीएम मोदी की कोयंबटूर यात्रा के तहत शहर और इसके आसपास पांच-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई। साथ ही तमिलनाडु और केरल राज्‍यों की सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मानवाधिकार संगठनों, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, किसानों एवं जनजातीय संस्थाओं की ओर से विरोध प्रदर्शन की योजनाओं के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।

Comments
English summary
PM Modi unveils 112 foot tall Shiva statue in Coimbatore Tamil Nadu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X