चेन्नई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पशु कटान: केंद्र सरकार के फैसले पर मद्रास हाइकोर्ट की रोक

सोमवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस फैसले को असंवैधानिक बताते हुए चुनौती दी थी।

By Rizwan
Google Oneindia News

चेन्नई। केंद्र सरकार के पशु बाजारों में कटान के लिए मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून पर मद्रास हाई कोर्ट चार हफ्तों के लिए रोक लगा दी है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस नए कानून को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

beef

चार हफ्ते में मांगा केंद्र से जवाब

चार हफ्ते में मांगा केंद्र से जवाब

मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस फैसले पर चार हफ्तों में जवाब दाखिल करने को कहा है। मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने इसे केंद्र सरकार का लोगों के खाने-पीने की आदत में गैर-जरूरी हस्तक्षेप बताया है। मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने अंतरिम फैसला सुनाते हुए ये टिप्पणी की।

क्या खाना है, ये पर्सनल फैसला: कोर्ट

क्या खाना है, ये पर्सनल फैसला: कोर्ट

जस्टिस एमवी मुरधीधरन और जस्टिस सीवी कार्तिकयन ने सेल्वागोमति और आसिक इलाही बाबा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि खाने को चुनना एक व्यक्तिगत अधिकार है और किसी दूसरे को उसे तय करने का अधिकार नहीं है।

ममता ने दी थी चुनौती

ममता ने दी थी चुनौती

सोमवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस फैसले को असंवैधानिक बताते हुए चुनौती दी थी। मता ने कहा कि ना तो हम इस मानेंगे और ना ही हम इसके लिए बाध्य हैं। यह असंवैधानिक है। यह ऐसी सरकार है जो गाय के लिए आधार कार्ड रखना चाहती है। क्या खाना है और क्या नहीं इसका फैसला कोई सरकार नहीं कर सकती।

क्या है नया विवादित कानून

क्या है नया विवादित कानून

केंद्र सरकार ने एक नए कानून के जरिए काटने के लिए पशु बाजारों में मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया है। पर्यावरण मंत्रालय ने पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम के तहत सख्त पशु क्रूरता निरोधक (पशुधन बाजार नियमन) नियम, 2017 को अधिसूचित किया है। अधिसूचना के मुताबिक, पशु बाजार समिति के सदस्य सचिव को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी शख्स बाजार में अवयस्क पशु को बिक्री के लिए न लेकर आए। किसी भी शख्स को पशु बाजार में मवेशी को लाने की इजाजत नहीं होगी, जबतक कि वहां पहुंचने पर वह पशु के मालिक द्वारा हस्ताक्षरित यह लिखित घोषणा-पत्र न दे दे, जिसमें मवेशी के मालिक का नाम और पता हो और फोटो पहचान-पत्र की एक प्रति भी लगी हो। यह भी स्पष्ट करना होगा कि मवेशी को काटने के लिए नहीं बेचा जा रहा है।

Comments
English summary
Madras High Court stays Centre ban on cattle slaughter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X