क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट से चार वर्ष की सजा पाने वालीं जयललिता की दोस्‍त शशिकला, जानें खास बातें

जयललिता की करीबी दोस्‍त शशिकला नटराजन को दिसंबर में बनाया गया था एआईएडीएमके का जनरल सेक्रेटरी। अब आय से अधिक संपत्ति में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई है चार वर्ष की सजा।

Google Oneindia News

चेन्‍नई। जयललिती की करीबी दोस्‍त शशिकला नटराजन को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में चार वर्ष की सजा सुनाई है। पांच दिसंबर को जब जयललिता का निधन हुआ तो शशिकला नटराजन ने ही उनका अंतिम संस्‍कार किया था। इसके बाद उन्‍हें पार्टी की कमान सौंपी गई। इसके बाद शशिकला मुख्‍यमंत्री पद के लिए काफी कोशिशें कर रही थीं। लेकिन अब उनका यह सपना कम से कम 10 वर्ष के लिए टूट गया है।

who-is-sasikala-natarajan.jpg

पढ़ें-जानिए जयललिता के बेटे सुधाकरन और उनके रिश्‍तों की दास्‍तांपढ़ें-जानिए जयललिता के बेटे सुधाकरन और उनके रिश्‍तों की दास्‍तां

अम्‍मा के लिए काफी अहम थीं शशिकला

जब से जयललिता अस्‍पताल में थीं शशिकला उनके साए की तरह साथ थीं। अंतिम संस्‍कार परिवार का कोई व्‍यक्ति ही करता है और अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शशिकला का जयललिता की जिंदगी में कितना बड़ा रोल था।अम्‍मा शशिकला को अपनी दोस्‍त ही नहीं अपनी गाइड भी मानती थीं। यह बात भी गौर करने वाली है कि जहां जया ब्राह्मण थीं तो शशिकला और मुख्‍यमंत्री पन्‍नीरसेल्‍वम ओबीसी वर्ग के हैं।

पढ़ें-जयललिता और उनकी खास कुर्सी का एक खास राजपढ़ें-जयललिता और उनकी खास कुर्सी का एक खास राज

एक फैन से दोस्‍त बनने तक का सफर

  • शशिकला नटराजन का जन्‍म तंजौर जिले के मनारगुड़ी में हुआ था।
  • शशिकला एक स्‍कूल ड्रॉप आउट हैं और उन्‍होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
  • शशिकला को फिल्‍मों का भी काफी शौक था और यह एक वजह थी जो उन्‍हें अम्‍मा के करीब लाई।
  • पैसे कमाने के लिए शशिकला एक वीडियो शॉप चलाती थीं और आसपास के इलाकों में होने वाली शादियों की रिकॉर्डिंग करती थीं।
  • एक वीडियो शॉप चलाने वाली शशिकला की शादी तमिलनाडु की सरकार में पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर नटराजन से हुई थी।
  • पति नटराजन कडलोर जिले के डीएम वीएस चंद्रलेखा के साथ थे।
  • चंद्रलेखा तमिलनाडु के उस समय के सीएम एमजीआर या एमजी रामचंद्रन के करीब थीं।
  • एमजीआर अपनी को-स्टार जयललिता के भी काफी करीबी थे।
  • चंद्रलेखा ने एमजीआर से अनुरोध किया कि एक बार शशिकला को जयललिता से मिलवा दिया जाए।
  • शशिकला के पति ने चंद्रलेखा से यह रिक्‍वेस्‍ट की थी और यहां से एक नया सिलसिला शुरू हुआ।
  • वर्ष 1988 में शशिकला जयललिता की इतनी अच्‍छी दोस्‍त बन गईं कि उनके घर पर ही रहने लगीं।
  • बाद में शशिकला का पूरा परिवार भी अम्‍मा के घर पर शिफ्ट हो गया।
  • धीरे-धीरे शशिकला का कद बढ़ता गया और वह तय करतीं कि अम्‍मा से कौन मिलेगा और कौन नहीं।
  • पार्टी के हर बड़े फैसले में शशिकला की भूमिका होती थी और पार्टी से किसे निकाला जाए यह भी वही तय करती थीं।
  • वर्ष 1996 में जब जयललिता को विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा तो दोस्‍ती में दरार आई।
  • दोनों को सात दिसंबर 1996 को कलर टीवी स्‍कैम में गिरफ्तार किया गया। दोनों को 30 दिनों की हिरासत में भेजा गया।
  • वर्ष 2012 में अम्‍मा ने शशिकला को पार्टी से बाहर कर दिया था लेकिन शशिकला के माफी मांगने पर उन्‍हें दोबारा जगह मिली।
Comments
English summary
Jayalalithaa's best friend Sasikala Natrajan the poweful woman in AIADMK after her death.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X