चंडीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शोले के गब्बर सिंह बनना चाहते हैं हरियाणा के मंत्री

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला) हरियाणा के स्वास्थ, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने लगता है कि शोले पिक्चर कई बार देखी है। और यह भी लगता है कि उन्हें शोले में अमजद खान द्वारा निभाया गया गब्बर सिंह का किरदार बहुत पसंद है।

Haryana minister is trying to become Gabbar Singh of Sholay fame

विज ने अपने एक ताजा ट्वीट में कहा, मैं इस तरह के हालात पैदा करना चाहता हूं कि जब कोई अल्ट्रासाउंड सेंटर जाए तो डाक्टर कहे कि भाग जा नहीं तो अनिल विज आ जाएगा। इस बात को सुनकर आपको शोले में गब्बर सिंह का वह डायलाग याद आ गया होगा। विज ने राज्य में गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पलने वाले बच्चों के लिंग निर्धारण करने वाले अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को चेतावनी भरे अंदाज में यह कहा। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले बेटी बचाओं अभियान की शुरू पानीपत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही की थी।

खट्टर-विज भिड़े

इस बीच, हरियाणा सरकार में नंबर दो माने जाने वाले स्वास्थ, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनिल विज के बीच कलह अब सबके सामने है। अंबाला से विधायक विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।

विज इस बात से भी नाराज हैं कि खेलेगा हरियाणा-बढ़ेगा हरियाणा अभियान के पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं है और न ही नाम का जिक्र है। इस अभियान को गत दिनों मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया था। विज ने ट्वीट करके खटटर पर व्यंग्य करते हुए लिखा, 'मेरे विभागों में गहरी रुचि लेने के लिए शुक्रिया मुख्यमंत्री जी, मैं रिलैक्स्ड हो गया।'

भड़ास निकाली

विज ने अपने विभाग में दखलअंदाजी से नाराज होकर ट्विटर पर भड़ास निकाली। इससे प्रदेश की राजनीति में तूफान आ गया है। विज जाहिर तौर पर खट्टर से नाराज थे, जिन्होंने हाल में कई ऐसे कार्यक्रम और योजनाएं शुरू की हैं जो उनके विभागों से संबंधित थीं। सूत्रों का कहना है कि विज इस बात से भी नाराज हैं कि खेलेगा हरियाणा-बढ़ेगा हरियाणा अभियान के पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं है और न ही नाम का जिक्र है।

पंजाबी समुदाय से

दोनों नेता पंजाबी समुदाय से आते हैं। पार्टी में वरिष्ठता के स्तर पर विज खास सीनियर हैं खट्टर से। वे भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे।

Comments
English summary
Haryana minister is trying to become Gabbar Singh of Sholay fame. Anil Vij is a senior party leader in Haryana. He hails from Ambala.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X