उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अभिनेता ओमपुरी ने जन्‍मदिन पर शहीद नितिन यादव के घर जाकर किया प्रायश्चित, परिजनों से मांगी माफी

अभिनेता ओमपुरी मंगलवार को अपने 66वें जन्‍मदिन पर आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिक नितिन यादव के नगला बारी गांव स्थित घर प्रायश्चित करने पहुंचे। वहां शहीद के चित्र पर माल्‍यार्पण और पुष्‍पांजलि करते हुए व

Google Oneindia News

इटावा। अभिनेता ओमपुरी मंगलवार को अपने 66वें जन्‍मदिन पर आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिक नितिन यादव के नगला बारी गांव स्थित घर प्रायश्चित करने पहुंचे। वहां शहीद के चित्र पर माल्‍यार्पण और पुष्‍पांजलि करते हुए वह फूट-फूटकर रोए।

Birthday Special: ओमपुरी...पर्दे का नायक असल में क्यों बन गया खलनायक?Birthday Special: ओमपुरी...पर्दे का नायक असल में क्यों बन गया खलनायक?

अभिनेता ओमपुरी मंगलवार को अपने 66वें जन्‍मदिन पर आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिक नितिन यादव के नगला बारी गांव स्थित घर प्रायश्चित करने पहुंचे। वहां शहीद के चित्र पर माल्‍यार्पण और पुष्‍पांजलि करते हुए वह फूट-फूटकर रोए।

भारतीय सैनिकों ने चलाया 'सबसे बड़ा' मिलिट्री ऑपरेशन, जानिए क्‍या रहा अंजाम भारतीय सैनिकों ने चलाया 'सबसे बड़ा' मिलिट्री ऑपरेशन, जानिए क्‍या रहा अंजाम

माता-पिता से​ लिया आशीर्वाद

वहां वह शहीद नितिन के परिजनों से मिले और उनके माता-पिता को गले लगाया और पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। वह वहां तीन घंटे तक गांव के लोगों के साथ रहे। उन्‍होंने पहले ताे नितिन की तस्‍वीर को देखा और और कई मिनट तक देखते ही रहे।

मुंबई एयरपोर्ट के पास उड़ता दिखा संदिग्‍ध ड्राेन, हाई अलर्ट पर शहरमुंबई एयरपोर्ट के पास उड़ता दिखा संदिग्‍ध ड्राेन, हाई अलर्ट पर शहर

बुलंद किया जय जवान, जय किसान का नारा

ओमपुरी ने इस मौके पर जय जवान, जय किसान का नारा भी बुलंद किया। आपको बता दें कि नितिन यादव दो अक्‍टूबर को जम्‍मू कश्‍मीर के बारामुला मेंं हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। आेमपुरी ने उनके खिलाफ अशोभनीय टिप्‍पणी की थी, जिसका भारी विरोध हुआ था। यहां त‍क कि पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

देश के लिए जान देने वाला हर शख्‍स है शहीद: दिल्‍ली हाईकोर्टदेश के लिए जान देने वाला हर शख्‍स है शहीद: दिल्‍ली हाईकोर्ट

शहीद के पिता ने किया माफ

शहीद के पिता बलवीर सिंह ने कहा कि वह ओमपुरी की टिप्‍पणी से आहत तो हुए थे लेकिन अब उन्‍होंने ओमपुरी को माफ कर दिया है। ओमपुरी ने शहीद की मां ऊषा देवी और भाई सचिन से भी मुलाकात की। इसके बाद विधि-विधान से शांति के लिए हवन में आहुतियां भी डालींं।

Kabaddi WC 2016: भारत ने इंग्लैण्ड को बुरी तरह हराया, सेमीफाइनल में हुई एंट्री

कार्यक्रम में बारे में रखा गया था गुप्त

ओमपुरी के नगला बरी गांव आने के बारे में गुप्‍त रखा गया। फिल्‍म अभिनेता होने की वजह से वहां भीड़ जमा होने की आशंका थी। मीडियाकमिर्यों ने इस बीच संपर्क की कोशिश की लेकिन उन्‍हें भी कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई। इससे पहले ओमपुरी ने सार्वजनिक रूप से नितिन के घर जाकर माफी मांगने की बाद कही थी।

Comments
English summary
Etawah: Om Puri pays tribute to martyr, seeks forgiveness for derogatory remark
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X