क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिर्फ 5,999 रुपए का ये है श्याओमी का धांसू फोन, जानिए फीचर्स

गुरुवार दोपहर 12 बजे की इस सेल में श्याओमी रेडमी 4ए सिर्फ 2 मिनट में ही सारे के सारे बिक गए और फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। श्याओमी ने गुरुवार को रेडमी 4ए फोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 5999 रुपए है। यह फोन रेडमी 3एस का अपग्रेड किया हुआ फोन है। कंपनी ने इसके लिए अमेजन पर एक फ्लैश सेल रखी थी और साथ ही अपनी वेबसाइट पर भी इससे खरीदने के लिए सेल का लिंक दिया था। गुरुवार दोपहर 12 बजे की इस सेल में श्याओमी रेडमी 4ए सिर्फ 2 मिनट में ही सारे के सारे बिक गए और फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। कुछ लोगों ने ट्विटर पर यह भी जानकारी दी है कि सेल के दौरान बहुत अधिक ट्रैफिक हो जाने की वजह से अमेजन की वेबसाइट भी क्रैश हो गई थी। आइए जानते हैं क्या खास है इस फोन में, जो सिर्फ 2 मिनट में ही बिक गए सारे।

सिर्फ 5,999 रुपए का ये है श्याओमी का धांसू फोन, जानिए फीचर्स
ये भी पढ़ें- सैमसंग पे हुआ लॉन्च, जानिए कैसे काम करेगी ये नई सेवा

मेड इन इंडिया
कंपनी का दावा है कि यह फोन मेड इन इंडिया है। अन्य स्मार्ट फोन की तरह ही इस फोन को बनाने में भी श्याओमी का फोकस कम कीमत में अधिक फीचर वाला फोन देने का रहा है। इसका सीधा उदाहरण इस फोन की कीमत है। यह फोन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है, लेकिन इसकी कीमत सिर्फ 5,999 रुपए रखी गई है, जिसके चलते सिर्फ 2 मिनट में सारे फोन बिक गए। ये भी पढ़ें- घर लेने की सोच रहे हैं, ये सरकारी स्कीम कम देगी ईएमआई

2जीबी रैम और 16 जीबी मैमोरी
इस फोन में 2 जीबी की रैम है और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में 3120 mAh की बैटरी है। रेडमी 4ए में 1.4 गिगाहर्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड कोर प्रोसेसर है। फोन 6.0 एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है और इसकी स्क्रीन एचडी डिस्प्ले वाली 5 इंच की स्क्रीन है। इस फोन में 2 सिम कार्ड डाली जा सकती हैं। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 4जी है।

Comments
English summary
xiaomi redmi 4a features
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X