क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस्तीफे के बाद प्रेस कांफ्रेस में बोले सिक्का-बोर्ड के फैसलों से आहत हूं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस के CEO-MD पद से विशाल सिक्का ने इस्तीफा दे दिया है। विशाल की जगह प्रवीण राव को अंतरिम CEO-MD बनाया गया है। इसके साथ की विशाल सिक्का को कंपनी के एक्जिक्यूटिव वाइस-चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया है।

 सिक्का की प्रेस कांफ्रेस Live: मैंने इन्फोसिस छोड़ी नहीं है

Recommended Video

Infosys CEO Vishal Sikka ने दिया Resign । वनइंडिया हिंदी

सिक्का के इस्तीफे के बाद इंफोसिस की प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि विशाल सिक्का ने 3 महीने तक कंपनी को अपनी सेवाएं बतौर एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन की रजामंदी दी है। इस दौरान इंफोसिस मैनेजमेंट उनकी जगह पर उपयुक्त व्यक्ति की तलाश करेगी।

कैलिफॉर्निया से वीडियो लाइव के जरिए शिरकत की

कंपनी की इस प्रेस कॉंफ्रेंस में खुद विशाल सिक्का ने कैलिफॉर्निया से वीडियो लाइव के जरिए शिरकत की और बहुत सारी बातों पर प्रकाश डाला।

जानिए पीसी की बड़ी बातें...

  • हां, हम रोहन मूर्ति के नाम पर विचार कर सकते हैं: रवि वेंकटेशन
  • नए सीईओ वही होगा जो कंपनी का कल्चर समझता हो, एंप्लॉयी फ्रेंडली हो और क्लाइंट्स कन्सर्न से परिचित हो- वेंकटेशन
  • जो भी इन्फोसिस का नया सीईओ होगा, उसे मौजूदा रणनीति और सिद्धांत अपनाना होगा। अब हम पीछे नहीं लौटेंगे: रवि वेंकटेशन
  • इसमें कोई शक नहीं कि विशाल सिक्का अद्भुत शख्स हैं, दुनिया यह जानती है। वह एक लीडर के तौर पर सामने आए हैं: रवि वेंकटेशन
  • मैंने लगातार कहा कि विशाल को बोर्ड का पूरा समर्थन प्राप्त है: रवि वेंकटेशन
  • मैंने इन्फोसिस नहीं छोड़ी है। मैं 31 मार्च 2018 तक या उससे पहले जब तक सबकुछ पटरी पर आ जाता है, तब तक एग्जिक्युटिव वीपी के तौर पर हूं: सिक्का
  • ऐसे आरोपों पर कंपनी के वैल्यू पर असर पड़ता है: विशाल सिक्का
  • राजीव बंसल का मुद्दा बार-बार उठाया गया, इससे बहुत दुख हुआ: सिक्का
  • लगातार लग रहे आरोपों से निपटना काफी मुश्किल था: विशाल सिक्का
  • साल 2014 में बोर्ड से खुद ही इस्तीफा दिया था: विशाल सिक्का
  • बोर्ड के फैसलों से आहत हूं: विशाल सिक्का
  • कैलिफॉर्निया से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े विशाल सिक्का ने कहा कि उन्हें इन्फोसिस सीईओ के तौर पर हासिल उपलब्धियों पर गर्व है।
  • इन्फोसिस के को-चेयरमैन रवि वेंकटेशन ने कहा कि अंतरिम रूप से विशाल सिक्का की जिम्मेदारी संभालनेवाले यूबी प्रवीण राव सिक्का को ही रिपोर्ट करेंगे।
  • विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद इन्फोसिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, को-चेयरमैन आर वेंकटेशन ने कहा- हमने बहुत दुख के साथ विशाल सिक्का का इस्तीफा स्वीकार किया।
  • गौरतलब है कि विशाल सिक्का का इस्तीफा कंपनी की पोर्ड मीटिंग से ठीक एक दिन पहले आया है। इस बोर्ड मीटिंग में इंफोसिस को कंपनी के शेयर्स बायबैक पर अहम फैसला करना था।
  • इस्तीफे की खबर आते ही भारतीय शेयर बाजार पर कंपनी के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है।
क्या था विवाद ?

इंफोसिस के इस विवाद की जड़ में पूर्व चीफ फाइनेंनशियल ऑफिसर राजीव बंसल को दिया गया हर्जाना भत्ता है। बंसल को कंपनी ने 24 महीने की सैलरी कंपनी छोड़ते वक्त दी थी।इस रकम पर सेबी ने सवाल उठाया था जिसके बाद नारायण मूर्ति समेत अन्य फाउंडर्स ने विशाल सिक्का समेत कुछ शीर्ष अधिकारियों को कंपनी से मिल रही सैलरी और हर्जाने पर सवाल खड़ा कर इंफोसिस बोर्ड के सामने सवाल खड़ा कर दिया था।

Comments
English summary
Infosys press conference following resignation of CEO Vishal Sikka.ere is his live updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X