क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रुला रही JIO की स्पीड तो ये है तूफान मचाने वाली धांसू ट्रिक

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के आने के बाद हर कोई इसकी सिम लेने की कोशिशें करने लगा। लॉन्च से पहले जिस रिलायंस जियो में 30-50 एमबीपीएस तक की स्पीड देखी गई थी, अब उसकी स्पीड इतनी गिर गई है कि एक एमबीपीएस तक भी पहुंच जा रही है।

सिर्फ 7 सेकेंड में फ्री मिल सकता है रेडमी नोट-3, जानिए कैसेसिर्फ 7 सेकेंड में फ्री मिल सकता है रेडमी नोट-3, जानिए कैसे

ऐसे में सभी लोग इस बात से परेशान हैं कि आखिर क्या करें कि स्पीड अच्छी मिले। इंडिया टुडे ने रिसर्च करके इसके लिए एक खास ट्रिक निकाली है। आइए आपको बताते हैं इस खास ट्रिक के बारे में जिसके जरिए आप अपने रिलायंस जियो की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

यहां से शॉपिंग करने पर मुफ्त में बनेगी ईएमआई, नहीं देना होगा कोई ब्याजयहां से शॉपिंग करने पर मुफ्त में बनेगी ईएमआई, नहीं देना होगा कोई ब्याज

लेकिन इससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर अलग-अलग बैंड पर सेवा मुहैया कराने का क्या मतलब होता है। तो आइए सबसे पहले समझते हैं क्या होता है बैंड।

कमाल का ऑफर, तुम हमें खून दो हम तुम्हें JIO सिम देंगेकमाल का ऑफर, तुम हमें खून दो हम तुम्हें JIO सिम देंगे

क्या होता है 4जी बैंड?

क्या होता है 4जी बैंड?

अगर साधारण शब्दों में कहें तो बैंड वह फ्रीक्वेंसी है, जिस पर कोई सर्विस प्रोवाइडर कनेक्शन मुहैया कराता है। एयरटेल का बैंड 40 (2300 मेगाहर्ट्ज) पर 4जी सेवा मुहैया कराता है। वहीं दूसरी ओर, वोडाफोन बैंड 5 (850 मेगाहर्ट्ज) पर सेवा मुहैया कराता है।

जियो को टक्कर, वोडाफोन लाया 25 रुपए में 1 जीबी 4जी डेटा वाला प्लानजियो को टक्कर, वोडाफोन लाया 25 रुपए में 1 जीबी 4जी डेटा वाला प्लान

अगर बात की जाए रिलायंस जियो की, तो जियो बैंड 3, बैंड 5 और बैंड 40 पर अपनी 4जी सेवा मुहैया कराता है। आइए समझते हैं इन तीनों में क्या फर्क है और ये कैसे काम करते हैं।

<strong>पढ़ें: पाक हमारा मोस्ट फेवर्ड नेशन है (MFN),जानिए इसका मतलब</strong>पढ़ें: पाक हमारा मोस्ट फेवर्ड नेशन है (MFN),जानिए इसका मतलब

फॉर्मूले से समझिए

फॉर्मूले से समझिए

सबसे अच्छा कवरेज= बैंड 5>बैंड 3>बैंड 40

सबसे अच्छी स्पीड= बैंड 40>बैंड 3> बैंड 5

इसका मतलब है कि बैंड 5 पर आपको सबसे अच्छा कनेक्शन कवरेज मिलेगा, लेकिन स्पीड उतनी अच्छी नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर, बैंड 40 पर आपको बहुत अच्छी स्पीड मिलेगी, लेकिन कनेक्शन कवरेज बहुत खराब मिलेगा।

इंडियन आर्मी के पास नहीं हैं हथियार कैसे करेंगे पाक पर वार इंडियन आर्मी के पास नहीं हैं हथियार कैसे करेंगे पाक पर वार

ये बैंड अपने आप अलग-अलग जगह पर सिग्नल के हिसाब से घटते-बढ़ते रहते हैं, यही कारण है कि रिलायंस जियो पर कहीं अच्छी स्पीड आती है तो कहीं बहुत बुरी। ऐसे में आपको एलटीई बैंड को कंट्रोल करना होगा। आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं ऐसा।

पहला तरीका: 4जी नेटवर्क को बैंड 40 पर लॉक करें

पहला तरीका: 4जी नेटवर्क को बैंड 40 पर लॉक करें

अगर आपको अच्छी स्पीड चाहिए तो इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे, लेकिन आपको बता दें कि जरूरी नहीं है कि यह हर फोन पर सही से काम करे। हमने कुछ फोन में इसके चेक किया और आपको बता रहे हैं। ऐसे में अपने खुद के रिस्क पर ही फोन की सेटिंग से छेड़छाड़ करें।

- डायल करें *#*#4636#*#*
- फोन इंफॉर्मेशन को चुनें।
- 'सेट प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप' (Set preferred network type) को चुनें।
- 'एलटीई ऑनली' (LTE Only) चुनें

धीरूभाई के सपनों को पूरा करने के लिए साथ आएं मुकेश और अनिल अंबानीधीरूभाई के सपनों को पूरा करने के लिए साथ आएं मुकेश और अनिल अंबानी

क्वालकॉम प्रोसेसर के लिए

- शॉर्टकट मास्टर (लाइट) ऐप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
- मेन्यू में सर्च पर जाएं।
- सर्विस मेन्यू (Service Menu) या इंजीनियरिंग मोड (Engineering Mode) लिखकर सर्च करें।
- अगर सर्च में ये मिल जाता है तो उसे खोलें और उसमें एलटीई बैंड को बदलें।

24 घंटे JIO के साथ, ना कॉल कनेक्ट हुआ और ना वो स्पीड मिली24 घंटे JIO के साथ, ना कॉल कनेक्ट हुआ और ना वो स्पीड मिली

ध्यान दें

पहली बात तो ये है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं कि ऐसा करने के बाद आपको फोन में स्पीड अधिक आ ही जाए। इसे आप अपने खुद के रिस्क पर ही करें। हालांकि, किसी भी फोन को एक बैंड पर लॉक करना आपको भारी दिक्कत दे सकता है। अगर आपका फोन बैंड 40 पर लॉक हो जाता है तो तो आपको अच्छी स्पीड तो मिल सकती है, लेकिन अच्छी कवरेज नहीं मिलेगी।

ड्रिल मशीन से छेद कर आईफोन में बना डाला ऑडियो जैक, वीडियो वायरलड्रिल मशीन से छेद कर आईफोन में बना डाला ऑडियो जैक, वीडियो वायरल

वहीं दूसरी ओर, अगर आप एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे तो वहां पर आपका कनेक्शन ड्रॉप हो सकता है। साथ ही, यह ट्रिक सिर्फ कुछ मोबाइल फोन पर कुछ चुनिन्दा जगहों पर आजमाई गई है, जो हर फोन में चलने की कोई गारंटी नहीं है।

दूसरा तरीका: एपीएन सेटिंग बदलें

दूसरा तरीका: एपीएन सेटिंग बदलें

आप एपीएन सेटिंग में कुछ बदलाव करके रिलायंस जियो की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

- Name - RJio

- APN - jionet

- APN Type - Default

- Proxy - कोई बदलाव न करें

- Port - कोई बदलाव न करें

- Username - कोई बदलाव न करें

- Password - कोई बदलाव न करें

- Server - www.google.com

- MMSC - कोई बदलाव न करें

- MMS proxy - कोई बदलाव न करें

- MMS port - कोई बदलाव न करें

- MCC - 405

- MNC - 857 या 863 या 874

- Authentication type - कोई बदलाव न करें

- APN Protocol - Ipv4/Ipv6

बिक चुका है भारत की शान ताजमहल, जानें किसने बेचा?बिक चुका है भारत की शान ताजमहल, जानें किसने बेचा?

स्नैप वीपीएन (Snap VPN) डाउनलोड करें

एपीएन सेटिंग बदलने के बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाकर स्नैप वीपीएन ऐप डाउनलोड करें। एक बार जब आप इस ऐप को इंस्टॉल कर लेंगे तो यह आपको सिंगापुर या फ्रांस के सर्वर से कनेक्ट कर देगा। यह आपके फोन में डाउनलोडिंग स्पीड को बढ़ा देगा, हालांकि, ब्राउजिंग स्पीड नहीं बढ़ेगी।

VIRAL VIDEO: जब रनवे पर खड़े विमान को प्लेन में मारी जोरदार टक्करVIRAL VIDEO: जब रनवे पर खड़े विमान को प्लेन में मारी जोरदार टक्कर

ध्यान दें- ऊपर बताए गए दोनों ही तरीके आपके फोन में काम करेंगे या नहीं, वनइंडिया इसकी गारंटी नहीं लेता है। अगर आप अपने फोन में सेटिंग बदलते हैं तो अपने रिस्क पर बदलें। किसी भी सेटिंग को बदलने के कारण आपके फोन पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है।

Comments
English summary
trick of increasing jio internet speed at your own risk
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X