क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्पाइस जेट के पास पैट्रोल का टिकट नहीं, दे रहा है सौ प्रतिशत डिस्काउंट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों विमानन कंपनी स्पाइस जेट बेहद ही आर्थिक संकट से गुजर रही है इसलिए उसने एक नायाब तरीका निकाला है लोगों को अपने प्रति आकर्षित करने का। स्पाइसजेट देश के महत्वपूर्ण रूट्स पर अपने कॉम्पिटिटर्स को कड़ा मुकाबला देने के लिए 100 फीसदी तक किराया कम करने का ऑफर दे रही है,हालांकि, मार्केट में कैपेसिटी कम होने की वजह से औसत किराया 15 फीसदी बढ़ गया है।

लेकिन उसे लगता है कि ऐसा करके वो ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर लेगी और ऐन वक्त पर अपने कॉम्पिटिटर्स की तुलना में उसके पास अच्छी-खासी कमाई होगी। मालूम हो कि नये साल यानी 25 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच अक्सर विमान कंपनियां अपने टिकट मंहगे कर देती हैं या उन्हें स्पेशल ऑफर के जरिये निकालती हैं। लेकिन स्पाइस जेट ने अपने टिकटों के दाम कम कर दिये वो भी सौ प्रतिशत ताकि उसके पास ग्राहकों की संख्या ज्यादा हो जाये लेकिन उपभोक्तागण अब भी स्पाइस जेट के टिकट को बुक कराने में हिचकिचा रहे हैं।

<strong>स्पाइस जेट की एयरहोस्टेस को दिल्‍ली के बुढ्ढे ने मारा तमाचा, प्लेन से उतारा गया</strong>स्पाइस जेट की एयरहोस्टेस को दिल्‍ली के बुढ्ढे ने मारा तमाचा, प्लेन से उतारा गया

क्योंकि इन दिनों स्पाईसजेट की करीब 1800 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और करीब 6 महीने पहले स्पाइसजेट जहां 35 बोईंग विमान उड़ा रही थी वहीं अब इनकी संख्या घटकर 20 के आसपास रह गई है, इसलिए एडवांस बुकिंग काफी कम हो गई है। इसलिए पिछले हफ्ते खबर आयी थी कि स्पाइस जेट उन लोगों के पैसे लौटा रही है जिन्होंने एक महीने से ज्यादा समय पहले टिकट बुक करायी थी।

<strong>नीतीश ने उड़ाया मोदी के विकास मॉडल का मजाक, कहा 'रनवे की भैंस' ने खोली पोल</strong>नीतीश ने उड़ाया मोदी के विकास मॉडल का मजाक, कहा 'रनवे की भैंस' ने खोली पोल

लेकिन इन बातों का खंडन स्पाइस जेट ने किया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह पूरी तरह गलत खबर है और इसके कारण यात्रियों तथा ट्रैवल एजेंटों में गलतफहमी पैदा हो रही है। खबरों के मुताबिक, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइंस से वित्तीय तथा परिचालन जानकारी की मांग की थी। डीजीसीए ने उससे बुकिंग तथा विमानों की संख्या कम करने की योजना पर जानकारी मांगी थी।

जबकि इस बारे में डीजीसीए ने कहा, "हम मामले को देख रहे हैं और कंपनी प्रबंधन के संपर्क में हैं। विमानों की संख्या कम करने तथा उड़ानों को रद्द करने की जांच की जा रही है।"
इस बीच, एयरलाइंस ने कहा कि उसके बेड़े को संचालित करने के लिए उसके पास पर्याप्त संख्या में पायलट हैं। लेकिन एक बार फिर से स्पाइस जेट ने कम दामों में टिकट बेचने की हिम्मत दिखायी है देखते हैं कि उसकी यह हिम्मत उसके कितने काम आती है?

Comments
English summary
Amidst continuing uncertainty, budget airline SpiceJet cut prices on some sectors by as much as 50 percent to that of its rivals, even as ticket rates surged owing to the beleagured airline cutting routes in the face of a reduced fleet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X