क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI खाताधारकों के ATM कार्ड पर लग सकता है ग्रहण, जानिए कैसे

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को तगड़ा झटका लग सकता है। हो सकता है कि उनका एटीएम यानी डेबिट कार्ड ब्लॉक हो जाए। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपको संभल कर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं क्यों ब्लॉक हो सकता है आपका एटीएम कार्ड।

मिल रहे मैसेज

मिल रहे मैसेज

इन दिनों भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों को मैसेज मिल रहे हैं कि उनके एटीएम यानी डेबिट कार्ड को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया गया है। डेबिट कार्ड को ब्लॉक किए जाने के पीछे वजह यह है कि बैंक सुरक्षा कारणों के चलते मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड्स को ईएमवी चिप वाले डेबिट कार्ड्स से बदलने की योजना बना रही है।

मुफ्त में बदला जाएगा कार्ड

मुफ्त में बदला जाएगा कार्ड

भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार सुरक्षा कारणों के चलते और साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस का पालन करते हुए बैंक ने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम यानी डेबिट कार्ड्स को ब्लॉक करने का फैसला किया है। अगर आप अपना एटीएम कार्ड बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक जाना होगा या फिर अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो बैंक की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से ईएमवी चिप वाले डेबिट कार्ड जारी करने के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

कब तक है मौका?

कब तक है मौका?

पिछले साल ही भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को आदेश दे दिया था कि वह अपने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड को बदल कर उसकी जगह ईएमवी चिप वाले कार्ड जारी करें। भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसा करने का आदेश इसलिए दिया था ताकि कार्ड्स की क्लोनिंग और स्कीमिंग आदि से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार इसके लिए 30 सितंबर 2017 आखिरी तारीख थी, जिसके बाद मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड काम नहीं करेंगे।

Comments
English summary
sbi account holder atm card could be blocked, here is why
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X