क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जियो फोन हुआ लॉन्च, हर किसी को मुफ्त में मिलेगा ये मोबाइल

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज रिलायंस जियो की एनुवल जनरल मीटिंग हो रही है। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट को 40 साल पूरे हो चुके हैं। मोबाइल डेटा इस्तेमाल में भारत नंबर-1 बन गया है। एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत जल्द ही ब्रॉडबैंड के मामले में दुनिया में काफी आगे निकल जाएगा। मुकेश अंबनी ने यह भी कहा कि जियो प्राइम के सदस्यों को शानदार ऑफर मिलते रहेंगे। वह बोले कि रिलायंस जियो के लिए हमने जो 10 करोड़ ग्राहकों का टारगेट बनाया था, उस हमने हासिल कर लिया है। आज के समय में 12.5 करोड़ रिलायंस जियो के यूजर्स हैं।

मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया इंडिया का इंटेलिजेंट स्मार्ट फोन- 'जियो फोन'

मुकेश अंबानी ने कहा कि जल्द ही रिलायंस जियो देश की 99 फीसदी आबादी तक पहुंच जाएगा। वह बोले कि रिलांयस जियो का 4जी कवरेज 2जी कवरेज से भी अधिक हो गया है। जहां एक ओर 2जी नेटवर्क को इतना बड़ा बनाने में 25 साल लग गए, वहीं जियो ने 3 साल में ही 2जी से बड़ा 4जी नेटवर्क बन जाएगा। अगले 12 महीने के अंदर जियो नेटवर्क 2जी नेटवर्क से आगे निकल जाएगा।

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने jio फोन के अलावा की और क्या घोषणाएं, 20 बड़ी बातेंये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने jio फोन के अलावा की और क्या घोषणाएं, 20 बड़ी बातें

जियो फोन हुआ लॉन्च

जियो फोन हुआ लॉन्च

देश के करीब 50 करोड़ लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें बहुत ही महंगा इंटरनेट डेटा और कॉलिंग मिल रही है। मौजूदा समय में 2जी डेटा इस्तेमाल करते हुए सभी सुविधाएं पाने के लिए ही उन्हें करीब 4000 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं। सबसे सस्ते स्मार्टफोन भी 3000 से 4500 रुपए के हैं। मुकेश अंबनी ने इंडिया का इंटेलिजेंट स्मार्ट फोन- जियो फोन लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें- Jio के नए फ्री इंटेलिजेंट स्मार्टफोन को हासिल करने के लिए क्या करना होगा? ये भी पढ़ें- Jio के नए फ्री इंटेलिजेंट स्मार्टफोन को हासिल करने के लिए क्या करना होगा?

ये हैं जियो फोन की खासियतें

ये हैं जियो फोन की खासियतें

इस फोन में भारत की कुल 22 भाषाएं हैं। इस फोन से वॉइस कॉल भी की जा सकेगी, जिसका डेमो भी रिलायंस जियो की एजीएम में दिया गया। इसके अलावा, वाइस कमांड से मैसेज भी भेजा जा सकता है, जिसका डेमो दिखाया गया। फोन के जरिए आप वाइस कंमाड का इस्तेमाल करते हुए सर्चिंग भी कर सकते हैं, जिसका जवाब भी आपको फोन के जरिए ऑडियो से दिया जाएगा। इस फोन में जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा और जियो टीवी पहले ही इंस्टॉल है। वाइस कमांड के जरिए ही आप ऐप से म्यूजिक सर्च कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- रिलायंस की कामयाबी सुन रो पड़ीं कोकिला बेन, मुकेश अंबानी भी हुए भावुकये भी पढ़ें- रिलायंस की कामयाबी सुन रो पड़ीं कोकिला बेन, मुकेश अंबानी भी हुए भावुक

Recommended Video

Jio Phone: Trailer of Baahubali 2 shown during the Launch of JIO 4G Phone । वनइंडिया हिंदी
वाइस कमांड और इमरजेंसी सुविधा

वाइस कमांड और इमरजेंसी सुविधा

यहां तक कि जियो सिनेमा ऐप से भी आप कुछ भी सिर्फ वाइस कमांड के जरिए ही सर्च कर सकेंगे। 5 नंबर को देर तक दबाने से आपके पहले से सेट किए लोगों को एक मैसेज चला जाएगा। यह इमरजेंसी नंबर की तरह होगा, जो मुसीबत में पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सकेंगे। इतना ही नहीं, इसके जरिए मैसेज के साथ-साथ आपकी लोकेशन भी चली जाएगी।

ये भी पढ़ें- Jio फोन से टीवी पर देख सकेंगे मूवी, पुराने डब्बा टीवी पर भी, जानें कैसेये भी पढ़ें- Jio फोन से टीवी पर देख सकेंगे मूवी, पुराने डब्बा टीवी पर भी, जानें कैसे

जल्द ही जियो फोन से होगा भुगतान

जल्द ही जियो फोन से होगा भुगतान

जियो फोन डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए पूरी तरह से बाहर में ही बना हुआ है। इस मोबाइल फोन में आप पीएम मोदी की मन की बात भी सुन सकते हैं। जल्द ही एनएफसी तकनीक भी शुरू की जाएगी। लोग अपने बैंक अकाउंट, जनधन अकाउंट को जोड़ सकेंगे और सिर्फ एक क्लिक से ही भुगतान कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Jio के इंटेलिजेंट फोन की जानिए खूबियां, जो अंबानी की टीम ने एजीएम में बताईये भी पढ़ें- Jio के इंटेलिजेंट फोन की जानिए खूबियां, जो अंबानी की टीम ने एजीएम में बताई

जियो फोन में सभी कॉल हमेशा मुफ्त रहेंगी। इस फोन पर अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगी। 153 रुपए प्रति महीने के टैरिफ प्लैन के साथ जियो फोन का इस्तेमाल करने वाले ये फायदे उठा सकेंगे। अंबानी बोले कि मौजूदा समय में फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को 4000 रुपए प्रति महीना तक देने पड़ते हैं।

टीवी केबल की मिलेगी सुविधा

टीवी केबल की मिलेगी सुविधा

जियो फोन टीवी के जरिए आप जियो फोन टीवी केबल का इस्तेमाल करते हुए आप किसी भी टीवी के साथ फोन को जोड़ सकते हैं और उस पर अपने पसंदीदा प्रोग्राम देख सकते हैं। इसके लिए आप 309 रुपए के धन धना धन ऑफर से रिचार्ज कर सकते हैं और आप रोजाना 3-4 घंटे अपना पसंदीदा प्रोग्राम टीवी पर देख सकेंगे। इसमें 2 शैशे प्लान भी जारी किए गए हैं, 24 रुपए में दो दिनों का पैक है और 54 रुपए में एक सप्ताह का पैक है।

रिलायंस जियो के इस जियो फोन मुफ्त में पूरे देश के लोगों को देने की घोषणा की है। फ्री जियो ऑफर का दुरुपयोग रोकने के लिए रिफंडेबल 1500 रुपए लिए जाएंगे। यह 1500 रुपए 3 साल बाद ग्राहकों को वापस दे दिए जाएंगे। इस तरह से आप जियो फोन के लिए कुछ भी भुगतान नहीं करेंगे और आपको यह फोन बिल्कुल मुफ्त में मिल जाएगा।

15 अगस्त से आ जाएगा टेस्टिंग के लिए

15 अगस्त से आ जाएगा टेस्टिंग के लिए

जियो फोन बीटा फीचर टेस्टिंग के लिए इस 15 अगस्त से उपलब्ध हो जाएगा। उसके बाद इसी साल सितंबर से सभी को मिलने लगेगा। वहीं 24 अगस्त से इस फोन की प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी। यह फोन पहले आओ, पहले पाओ के हिसाब से बेचे जाएंगे। मुकेश अंबानी ने 50 लाख फोन बेचने का टारगेट रखा है। जियो फोन के चलते 2जी फीचर फोन पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे, जिससे एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलेगा।

मुकेश अंबानी ने इस मौके पर अपने पिता धीरूभाई अंबानी को भी याद किया। एजीएम में धीरूभाई अंबानी की जिंदगी के कुछ शानदारी लम्हों को दिखाते हुए एक शॉर्ट फिल्म भी चलाई गई।

Comments
English summary
reliance agm mukesh ambani announcement about jio
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X