क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अच्छा तो ये है प्लास्टिक के नोट छापने की वजह

केंद्र सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी है कि प्लास्टिक नोट छापने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। क्या आप जानते हैं इसका क्या-क्या फायदे और नुकसान होंगे?

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 8 नवंबर को विमुद्रीकरण के फैसले के बाद देश में अब प्लास्टिक करेंसी आने को तैयार है। इस बात की जानकारी लोकसभा में शुक्रवार (9 दिसंबर) को वित्त मंत्रालय ने दी। बताया गया कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तो आईए आपको बताते हैं कि इस प्लास्टिक करेंसी के क्या-क्या फायदे नुकसान है।

यह निर्णय लिया गया है कि बैंक नोट प्लास्टिक या पॉलिमर सब्सट्रेट पर छापे जाएंगे। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को सदन में जानकारी दी कि खरीदी की प्रकिया शुरू कर दी गई है।

plasticnote-1

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जाली नोटों को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्लास्टिक नोट जारी किए गए थे।

वहीं भारत में इससे पहले कोच्चि, मैसूर, जयपुर,शिमला और भुवनेश्वर में फील्ड ट्रायल किया जा चुका है। गौरतलब है कि 2014 में ही सरकार ने प्लास्टिक नोट छापने का इरादा लोकसभा में जाहिर किया था।

एक महीने में एक्सिस बैंक के फर्जी खातों में जमा हुए 450 करोड़एक महीने में एक्सिस बैंक के फर्जी खातों में जमा हुए 450 करोड़

क्या है इसका फायदा?

क्या है इसका फायदा?

  • प्लास्टिक करेंसी का जाली नोट बना पाना मुश्किल तो ही साथ में इसके सिक्योरिटी फीचर्स की मदद से इसे आसानी से वेरिफाई किया जा सकता है।
  • प्लास्टिक नोट्स की लंबे समय तक चलती हैं, जिसके चलते इनकी रिप्लेसमेंट कॉस्ट कम होती है।

एक महीने में एक्सिस बैंक के फर्जी खातों में जमा हुए 450 करोड़एक महीने में एक्सिस बैंक के फर्जी खातों में जमा हुए 450 करोड़

वाटरप्रूफ होती है नोट

वाटरप्रूफ होती है नोट

  • नोट साफ सुथरी बनी रहती है क्योंकि ये गंदगी और नमी से बची रहती हैं।
  • प्लास्टिक नोट वाटरप्रूफ होते हैं।

कैश नहीं दे रहा था ATM तो कर दिया उसका अंतिम संस्कारकैश नहीं दे रहा था ATM तो कर दिया उसका अंतिम संस्कार

ये है नुकसान

ये है नुकसान

  • इन नोटों के लंबे समय तक चलने से पर्यावरण को खास नुकसान नहीं होता है।
  • लेकि प्लास्टिक नोट बनाने का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इसे छापने की लागत ज्यादा होती है।

9 सवालों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट करेगा निर्णय, नोटबंदी असवैंधानिक है या नहीं9 सवालों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट करेगा निर्णय, नोटबंदी असवैंधानिक है या नहीं

गिनने में दिक्कत

गिनने में दिक्कत

  • इसे मोड़ कर जेब या वॉलेट में रखने में दिक्कत होती है।
  • ये नोट ज्यादा फिसलती हैं इसलिए इन्हें गिनने में दिक्कत होती है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा-क्‍या नोटबंदी के फैसले को आपने गोपनीय रखा था?सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा-क्‍या नोटबंदी के फैसले को आपने गोपनीय रखा था?

एटीएम में आएगी दिक्कत

एटीएम में आएगी दिक्कत

  • नए नोटों के हिसाब से एटीएम के कैलीब्रेट की जो समस्या फिलहाल हमारे सामने है, वहीं समस्या इन नोटों के चलन में आने के बाद आएगी। इससे एटीएम को रिकैलीब्रेट करने में खासा खर्चा आएगा।

नोटबंदी का एक महीना पूरा, आपके फायदे की 5 बातें, जरूर पढ़ेंनोटबंदी का एक महीना पूरा, आपके फायदे की 5 बातें, जरूर पढ़ें

English summary
Pros and cons of Plastic currency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X