क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BSNL के मुफ्त कॉलिंग प्लान में है भारी लोचा, आप भी जानिए

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए बीएसएनएल ने जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए लाइफटाइम मुफ्त कॉलिंग का ऑफर लाने की बात कही है। लोगों में भी बीएसएनएल के इन प्लान के आने का इंतजार साफ देखा जा सकता है। जो लोग अभी तक सिर्फ रिलायंस जियो की मुफ्त कॉलिंग की बात करते थे, अब वे बीएसएनएल की भी खूब बातें कर रहे हैं।

jio के बाद BSNL ने किया धमाका, देगा लाइफटाइम मुफ्त कॉलिंगjio के बाद BSNL ने किया धमाका, देगा लाइफटाइम मुफ्त कॉलिंग

बीएसएनएल के प्लान को ध्यान में रखते हुए जब वन इंडिया ने इस ऑफर के सभी बिंदुओं पर नजर डाली तो कुछ ऐसी बातें सामने आईं जो इस प्लान के लोचों के बारे में बताती हैं। आइए जानते हैं क्या हैं इस प्लान के लोचे।

बीएसएनएल ब्रॉडबैंड है जरूरी

बीएसएनएल ब्रॉडबैंड है जरूरी

बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्लान उन लोगों को ऑफर किया जाएगा, जिन मोबाइल ग्राहकों के घर में बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड वायर लाइन भी लगा हुआ होगा।

इस्लामाबाद के आसमान पर F-16 की उड़ान के पीछे की पूरी कहानीइस्लामाबाद के आसमान पर F-16 की उड़ान के पीछे की पूरी कहानी

इसका मतलब साफ है कि वे लोग इसका फायदा नहीं उठा सकेंगे, जिनके पास बीएसएनएल का मोबाइल तो है, लेकिन उनके घर में बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड वायरलाइन नहीं है।

बढ़ सकते हैं ब्रॉडबैंड वायरलाइन कनेक्शन

बढ़ सकते हैं ब्रॉडबैंड वायरलाइन कनेक्शन

बीएसएनएल का आइडिया है कि वह ब्रॉडबैंड वायरलाइन वाले ग्राहकों को यह प्लान ऑफर किया जाए और फिर उनके ब्रॉडबैंड वायरलाइन का इस्तेमाल करके आउटगोइंग कॉल्स को लैंडलाइन के जरिए रूट कराएगा।

BSNL 1199: सब कुछ फ्री देने वाले इस ऑफर में है एक लोचाBSNL 1199: सब कुछ फ्री देने वाले इस ऑफर में है एक लोचा

श्रीवास्तव के अनुसार- अधिकतर लोग अपना अधिकतर समय घर में बिताते हैं, ऐसे में हम इस प्लान पर काम कर सकते हैं। हम बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड वायरलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, उनका कहना है कि कोई भी ग्राहक अपने घर से बाहर भी इस सेवा का फायदा उठा सकेगा।

सिर्फ 2जी, 3जी के लिए

सिर्फ 2जी, 3जी के लिए

जहां एक ओर रिलायंस जियो 4जी ग्राहकों को अपनी सेवाएं देने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल का ये प्लान सिर्फ 2जी और 3जी के ग्राहकों के लिए होगा।

Vodafone Flex: जानिए ऑल इन वन प्लान की 10 काम की बातेंVodafone Flex: जानिए ऑल इन वन प्लान की 10 काम की बातें

ऐसे में अगर आपको फोन 2जी और 3जी को सपोर्ट नहीं करेगा तो आप बीएसएनएल की मुफ्त लाइफटाइम कॉलिंग की सुविधा का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। हालांकि, अधिकतर 4जी मोबाइलों में 2जी और 3जी सिम भी सपोर्ट करते हैं, इसलिए ये परेशानी ना के बराबर लोगों को होगी।

सिर्फ कॉलिंग के लिए है ये प्लान

सिर्फ कॉलिंग के लिए है ये प्लान

जहां एक ओर रिलायंस जियो मुफ्त कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ इंटरनेट भी दे रहा है, वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल सिर्फ मुफ्त कॉलिंग दे रहा है। हालांकि, बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड वायरलाइन वाले ग्राहकों को ही ये प्लान देने की योजना बनाई है।

व्हाट्सएप पर करते हैं सबको ना बताने वाली बात, तो आपके काम की है खबरव्हाट्सएप पर करते हैं सबको ना बताने वाली बात, तो आपके काम की है खबर

ऐसी स्थिति में अगर आप घर में होंगे तो ब्रॉडबैंड के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर हैं तो फिर आप सिर्फ मुफ्त कॉलिंग कर पाएंगे, क्योंकि ब्रॉडबैंड तो घर में लगा है। ऐसे में आपको अपने मोबाइल के लिए अलग से इंटरनेट प्लान लेना पड़ेगा।

Comments
English summary
problem with bsnl lifetime free calling
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X